प्रेग्‍नेंसी में कब्‍ज की समस्‍या का समाधान के लिए घर में करें ये उपचार

कुछ महिलाओं में पूरे गर्भधारण के दौरान, जब प्रोजेस्टेरोन का स्तर शिखर पर होता है तब कब्ज की दिक्कत बनी रहती है। हालांकि अगर आप अपने खाने पीने और व्यायाम करने की आदतों को बदलती हैं, तो इन सब परेशानियों से आसानी से निपटा जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्‍नेंसी में कब्‍ज की समस्‍या का समाधान के लिए घर में करें ये उपचार


गर्भावस्था के दूसरे महीने से गर्भावस्था के तीसरे महीने के आसपास, प्रोजेस्टेरोन का स्तर बढ़ने पर कब्ज की समस्या शुरू होती है। जैसे जैसे गर्भावस्था बढ़ती है आपका गर्भाशय भी बढ़ता है और ये समस्या बद से बदतर होती जाती है। कुछ महिलाओं में पूरे गर्भधारण के दौरान, जब प्रोजेस्टेरोन का स्तर शिखर पर होता है तब कब्ज की दिक्कत बनी रहती है। हालांकि अगर आप अपने खाने पीने और व्यायाम करने की आदतों को बदलती हैं, तो इन सब परेशानियों से आसानी से निपटा जा सकता है।

क्‍यों होती है कब्‍ज की समस्‍या

दरअसल प्रेगनेंसी के दौरान, महिलाओं के शरीर में बहुत से हार्मोनल बदलाव होते हैं। यूट्रस (गर्भाशय) फ़ैल जाता है। इस दौरान, आँतों की मांशपेशियों को भी आराम की जरूरत होती है। मांशपेशियों के आराम के दौरान, आँतों में इकट्ठे अपशिष्ट पदार्थ वहीं पड़े रह जाते हैं। जिसके कारण प्रेग्नेंट लड़ी को कब्ज की शिकायत हो जाती है।

कब्‍ज का उपचार

फाइबर

यह सच है कि रेशेदार खाद्य पदार्थ कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है। खासतौर पर, साबुत अनाज ब्रेड, फलियां (मटर और सेम) ताजे फल और सब्जियाँ (कच्चा या हल्का पका हुआ) या सूखे फल के तौर पर। इसके अलावा, हरी सब्जियाँ भी फायदेमंद होती हैं। साथ ही किवी बहुत फायदेमंद होता है। गर्भवती महिलाएं सफेद खाद्य पदार्थों से दूर रहें क्योंकि, गर्भावस्था पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

बरतें सावधानी

एक बार आपको कब्ज़ होने के बाद, अचानक से ऐसी चीजों या फाइबर का सेवन शुरू न कर दें, जो नियत मात्रा से अधिक हो। क्योंकि अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती। हर एक आहार के दौरान, थोड़ा-थोड़ा फाइबर लें। इसे अन्य पोषक तत्वों में शामिल करें। ज्यादा मात्रा में फाइबर लेने से गैस की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी के दौरान जरूर खाने चाहिए ये मौसमी फल, मां और बच्‍चा दोनों रहेंगे स्‍वस्‍थ

कम भोजन करें

गैस की समस्या से बचने के लिए एक ही बार में बहुत ज्यादा खाने के बजाय थोड़ा-थोड़ा भोजन करें। क्योंकि, ज्यादा मात्रा में भोजन करने से पाचन में दिक्कत आती है, जो कब्ज के कारण को पैदा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्‍नेंसी में न करें ये 4 एक्‍सरसाइज, होने वाले बच्‍चे के लिए है हानिकारक

पानी ज्‍यादा पिएं

एक दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी पिएं, ऐसा करने से कब्ज की समस्या वैसे भी नहीं होगी और आपको इसके लिए अतिरिक्त प्रयास भी नहीं करने पड़ेंगे।

हमेशा बैठी न रहें

गर्भावस्था के दौरान, नियमित व्यायाम कब्ज की समस्या से राहत दिलाती है। ज्यादतर बैठी न रहें। सुबह और शाम टहलना आपके लिए बहुत अच्छा है। इस बारे में डॉक्टर से बात भी कर लें कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Pregnancy In Hindi

Read Next

प्रेग्‍नेंसी में न करें ये 4 एक्‍सरसाइज, होने वाले बच्‍चे के लिए है हानिकारक

Disclaimer