Doctor Verified

एसिड रिफ्लक्स और एसोफैगल कैंसर के बीच क्या संबंध हैं? डॉक्टर से जानें

खाना खाने के बाद एसिड रिफ्लक्स होना एक आम समस्या मानी जाती है। लेकिन, डॉक्टर्स बताते हैं कि यदि किसी को लंबे समय से एसिडिटी की समस्या है तो यह एसोफैगल कैंसर का खतरा बढ़ा सकती है? आगे जानते हैं इन दोनों के बीच में संबंध के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
एसिड रिफ्लक्स और एसोफैगल कैंसर  के बीच क्या संबंध हैं? डॉक्टर से जानें


तला-भुना या ज्यादा मसालेदार खाना खाने की वजह से एसिडिटी होना एक आम बात है। अक्सर किसी न किसी समय लगभग हर व्यक्ति को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। हार्टबर्न, सीने में जलन, एसिड रिफ्लक्स को आमतौर पर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) के रूप में जाना जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति जब भोजन करता है तो उसका आहार दोबारा से गले में आने लगता है। कुछ मामलों में यह समस्या गंभीर रूप धारण कर सकती है। डॉक्टर्स बताते हैं कि यदि जीईआरडी का समय रहते निदान नहीं किया गया तो इससे कई तरह के गंभीर रोग जैसे कि एसोफैगल कैंसर होने की संभावना हो सकती है। इस लेख में सैफी, अपोलो और नमहा अस्पताल की लैप्रोस्कोपी और बैरिएट्रिक सर्जन डॉ. अपर्णा गोविल भास्कर से जानते हैं कि गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग यानी एसिड रिफ्लक्स किस तरह से एसोफैगल कैंसर (एसोफैजियल कैंसर- Esophageal Cancer) का कारण बन सकता है? 

एसिड रिफ्लक्स क्यों होता है?- What is Acid Reflux in Hindi 

एसिड रिफ्लक्स तब होता है जब पेट से एसिड वापस अमाशय से बाहर आता है, जिससे छाती में जलन होती है, जिसे आमतौर पर हार्टबर्न कहा जाता है। ऐसा तब होता है जब निचला एसौगेल स्फिंक्टर (LES) (एसोफैगस के निचले हिस्से में स्थित मांसपेशीय वाल्व) ठीक से बंद नहीं हो पाता या गलत समय पर शिथिल हो जाता है। इस स्थिति को हायटस हर्निया के रूप में जाना जाता है। ऐसे में एसिड मुंह में आने लगता है और यह स्थिति एसिड रिफ्लक्स कहलाती है। 

connection-between-acid-reflux-and-esophageal-cancer-in

एसिड रिफ्लक्स और इसोफेगल कैंसर का संबंध - Connection Between Acid Reflux And Esophageal Cancer In Hindi

  • बैररेट्स इसोफेगस (Barrett esophagus): जब एसिड रिफ्लक्स लंबे समय तक बना रहता है, तो यह एसौफेगस की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचाता है। इस स्थिति को बैरेट्स एसौफेगस कहते हैं, जिसमें एसौफेगस की सामान्य कोशिकाएं असामान्य प्री-कैंसर युक्त कोशिकाओं में बदल सकती हैं।
  • जीईआरडी और कैंसर का खतरा: जिन लोगों को लंबे समय तक जीईआरडी की समस्या होती है, उनमें एसौफेगल एडेनोकार्सिनोमा विकसित होने की संभावना अधिक होती है।
  • लगातार जलन और सूजन: पेट के एसिड के कारण लगातार जलन और सूजन एसौफेगस की कोशिकाओं में असामान्य परिवर्तन ला सकती है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

एसोफैगल कैंसर के लक्षण - Esophageal Cancer Symptoms in Hindi

  • गले में भोजन अटकने का लगातार अहसास।
  • आहार या व्यायाम में कोई बदलाव किए बिना ही तेजी से वजन कम होना।
  • लगातार खांसी होना जो इलाज के बावजूद भी ठीक नहीं होती है।
  • सीने में तेज जलन वाला दर्द जो एसिड कम करने वाली दवाओं से ठीक नहीं होता।

इसे भी पढ़ें : एसिड रिफ्लक्स की समस्या ठीक करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 विटामिन्स और सप्लीमेंट्स, जानें सोर्स

Acid Reflux And Esophageal Cancer In Hindi: डॉक्टर्स बताते हैं कि बार-बार होने वाली एसिड रिफ्लक्स की समस्या को नजरअंदाज न करें। यदि आपको खाना निगलने में परेशानी हो रही है या हल्का और संतुलित आहार खाने के बाद भी एसिडिटी की समस्या बनी रहती है तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। एसिड रिफ्लक्स के शुरुआती लक्षणों को आसानी से ठीक किया जा सकता है। लेकिन, सही समय पर इलाज शुरु करना बेहद आवश्यक है।

Read Next

क्या दांतों में प्लाक जमने के कारण मुंह से बदबू आ सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer