Causes Of GERD Disease: गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) एक गंभीर रोग है, जिसके कारण व्यक्ति को काफी असहजता का सामना करना पड़ता है। आम भाषा में लोग इसे सीने में जलन या हार्टबर्न भी कहते हैं। इसके कारण खट्टी डकार, ब्लोटिंग और उल्टी जैसे लक्षणों का भी सामना करना पड़ता है। यह स्थिति तब पैदा होती है, जब हमारे पेट में मौजूद एसिड वापस इसोफेगस नली में पहुंच जाता है। जिसके कारण कई लक्षणों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, आमतौर पर पेट संबंधी ये समस्याएं लोगों में कई अन्य कारणों से भी हो सकती हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति सप्ताह में 2-3 बार खाना खाने के बाद सीने में जलन, ब्लोटिंग और डकार आदि का सामना करते हैं, तो यह एसिड रिफ्लक्स का संकेत हो सकता है। ऐसे में यह सलाह दी जाती है, कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कई बार इसके कारण गंभीर पेट दर्द और सीने में जलन की समस्या हो सकती है।
ओनलीमायहेल्थ (OnlymyHealth) की स्पेशल सीरीज 'बीमारी को समझें' में हम डॉक्टर से बातचीत करके आपको आसान भाषा में किसी बीमारी और उसके कारणों के बारे में समझाते हैं। स्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज क्यों होता है और इसके क्या कारण हैं, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने में जानने के लिए हमने यशोदा अस्पताल, हैदराबाद के डॉ. आदि राकेश कुमार (Consultant Gastroenterologist, Therapeutic Endoscopist & Endocrinologist) से बात की। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग के क्या कारण हैं- Causes Of GERD In Hindi
डॉ. आदि राकेश की मानें तो यह समस्या पेट की आम समस्याओं से बहुत अलग है, इसके लिए डॉक्टर से उपचार लेने की आवश्यकता होती है, क्योंकि आप डाइट या नुस्खों की मदद से इससे छुटकारा नहीं पा सकते हैं। इसके लिए कई जिम्मेदार हो सकते हैं...
- भोजन ठीक से न चबाना, बड़े-बड़े टुकड़ों में भोजन चबाना
- शरीर का अतिरिक्त वजन या मोटापा
- ज्यादा मसालेदार, खट्टा और फैट युक्त भोजन करना
- स्मोकिंग, चाय, कॉफी, शराब और अन्य कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का अधिक सेवन
- गर्भवती महिलाओं में इसका अधिक जोखिम होता है
इसे भी पढें: बार-बार सीने में जलन (हार्टबर्न) क्यों होता है? जानें बचाव के उपाय
GERD के क्या लक्षण होते हैं
- सीने में जलन या हार्ट बर्न
- बेचैनी महसूस होना
- खट्टी डकार
- ब्लोटिंग
- सूजन
- उल्टी या मतली की समस्या
- पेट में दर्द
इसे भी पढें: एसिडिटी और सीने में जलन (GERD) से राहत के लिए आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय
इसका इलाज क्या है- GERD Treatment In Hindi
डॉ. आदि राकेश कुमार अगर कोई व्यक्ति सामान्य से अक्सर उपरोक्त लक्षण नोटिस करता है, तो उन्हें ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। एसिड रिफ्लक्स का निदान करने के लिए डॉक्टर कुछ टेस्ट कर सकते हैं। ऊपरी जीआई एंडोस्कोपी की मदद से डॉक्टर इस की जांच की जा सकती है। इसके अलावा डॉक्टर GERD की गंभीरता की जांच के लिए पीएच मॉनिटरिंग और मैनोमीटर का सुझाव भी दे सकते हैं। उसके बाद डॉक्टर कुछ दवाओं और जीवनशैली बदलावों के साथ इसका इलाज कर सकते हैं।
(With Inputs: Dr. Adi Rakesh Kumar, Consultant Gastroenterologist, Therapeutic Endoscopist & Endosonologist, Yashoda Hospitals Hyderabad)
Read Next
एक जैसे लग सकते हैं रोजेशिया, एक्जिमा, सोरायसिस और कोल्ड सोर्स के लक्षण, जानें कैसे पहचानें अंतर
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version