क्लेरिफाइंग शैंपू क्या है? जानें कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल और क्या हैं इसके फायदे-नुकसान

क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, जानें इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदे और नुकसान व इस्तेमाल के तरीके के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्लेरिफाइंग शैंपू क्या है? जानें कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल और क्या हैं इसके फायदे-नुकसान


बालों को घना, मजबूत और साफ रखने के लिए हम सब शैंपू का इस्तेमाल जरूर करते हैं। आज के समय में बाजार में कई तरह के शैंपू मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल बालों की अलग-अलग समस्याओं में किया जाता है। बालों को साफ, मजबूत और घना बनाए रखने के लिए क्लेरिफाइंग शैंपू आजकल खूब चर्चा में है। क्लेरिफाइंग शैंपू एक शैंपू है जिसमें डिटर्जेंट क्वालिटीज पाई जाती हैं और ये सामान्य शैंपू की तुलना में अधिक प्रभावी माना जाता है। आज के समय में हवा में मौजूद प्रदूषण, गंदगी और रुसी आदि की वजह से बालों में खूब गंदगी जमा हो जाती है, जिसकी वजह से बालों का कमजोर होना, बालों का टूटना आदि समस्याएं होती हैं। इन समस्याओं में क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। आइये विस्तार से जानते हैं क्लेरिफाइंग शैंपू के बारे में।

क्या होता है क्लेरिफाइंग शैंपू? (What Is Clarifying Shampoo?)

Clarifying-Shampoo-Benefits

तो जैसे कि हमने पहले आपको बताया क्लेरिफाइंग शैंपू एक तरह का शैंपू ही है जिसमें डिटर्जेंट क्वालिटीज पाई जाती हैं और जिन लोगों के बाल अधिक गंदे या ऑयली होते हैं उनके लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इस शैंपू में कुछ खास चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से यह बालों में और स्कैल्प में गंदगी जमा होने से बचाता है और बालों को साफ और मजबूत रखने का काम करता है। इस शैंपू का इस्तेमाल कुछ खास समस्याओं में किया जाता है। कई शोध और अध्ययन इस बात की पुष्टि करते हैं कि क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल रेगुलर नहीं करना चाहिए। क्लेरिफाइंग शैंपू में मौजूद सोडियम लॉरिल सल्फेट जैसे तत्व बालों की साफ-सफाई के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लौकी का तेल लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस तेल को घर बनाने का तरीका

कैसे करते हैं क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल? (How To Use Clarifying Shampoo?)

क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल भी बालों में सामान्य शैंपू की तरह से ही किया जाता है। इसका इस्तेमाल बालों में रूखापन, अधिक गंदगी जमा होने और ऑयली होने पर हफ्ते में दो बार किया जा सकता है। क्लेरिफाइंग शैंपू को बनाने में तमाम तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए है कि हर व्यक्ति की स्किन और बाल अलग-अलग टाइप के हो सकते हैं इसलिए एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

  • शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • सप्ताह में एक से दो बार की क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करें।
  • खारे पानी के साथ क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें।
Clarifying-Shampoo-Benefits

क्लेरिफाइंग शैंपू के फायदे (Clarifying Shampoo Benefits)

क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों की अच्छी तरह से सफाई होती है और इसमें मौजूद गंदगी साफ होती है। सामान्य शैंपू की तुलना में ये ज्यादा फायदेमंद और प्रभावी माने जाते हैं। क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करने से आपके बालों को गंदगी से पूरी सुरक्षा मिलती है और हार्ड वाटर वाले इलाके में रहने वाले लोगों के लिए तो यह बहुत फायदेमंद माना जाता है। क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करने से मिलने वाले फायदे इस तरह से हैं।

  • बालों की अच्छी सफाई और गंदगी से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद।
  • समान्य शैंपू से ज्यादा प्रभावी और फायदेमंद।
  • बालों को मुलायम बनाने में उपयोगी।
  • हार्ड वाटर की वजह से बालों में जमें मिनरल्स को हटाने में फायदेमंद।

क्लेरिफाइंग शैंपू के नुकसान (Clarifying Shampoo Side Effects)

क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल बालों में जमा गंदगी और स्कैल्प की गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है। इस शैंपू का इस्तेमाल ऐसे लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है जो लोग हार्ड वाटर वाले इलाके में रहते हैं। लेकिन यह माना जाता है कि इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए। क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा करने से आपके बालों को नुकसान हो सकता है। इसकी वजह से आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। इसमें मौजूद भारी सर्फेक्टेंट आपके बालों को डैमेज कर उन्हें रुखा बना सकते हैं। हालांकि इसका हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है। क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर किया जाना चाहिए।

(all image source - freepik.com)

Read Next

बालों का झड़ना-टूटना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए मेथी के बीजों से बनाएं हेयर सीरम, जानें तरीका

Disclaimer