
Benefits Of Cinnamon And Lemon For Face In Hindi : चेहरे धूप और धूल की वजह से त्वचा पर झाइयां, झुर्रियां, डार्क स्पॉट और मुंहासे आदि की समस्या होने लगती है। इसके अलावा त्वचा की सही देखभाल न करने से भी फेस पर कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती है। त्वचा की समस्या में आपको बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खों की मदद लेनी चाहिए। त्वचा की अधिकतर समस्याओं को दूर करने के लिए दालचीनी और नींबू का उपयोग सदियों से किया जा रहा है। इसके साथ ही धूप की वजह से त्वचा पर होने वाले कालेपन को दूर करने और त्वचा में निखार लाने के लिए नींबू का उपयोग कई तरह से किया जाता है। त्वचा व चेहरे पर नींबू का रस सीधे लगाने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इसको किसी न किसी के साथ उपयोग मे लाएं। दालचीनी व नींबू के में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरिल गुण त्वचा के बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने और त्वचा को चमकाने में सहायक होते हैं। इस लेक में आगे जानते हैं दालचीनी और नींबू के रस के चेहरे (Dalchini aur ) पर होने वाले फायदे और इनके उपयोग का तरीका।
चेहरे पर दालचीनी और नींबू लगाने के फायदे - Benefits Of Cinnamon And Lemon For Face In Hindi
दालचीनी और नींबू के पैक में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसके साथ ही इसमें कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस और विटामिन बी भी पाया जाता है। इसके चेहरे पर लगाने से कई समस्याएं दूर होती है। आगे जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
एक्सट्रा ऑयल करें दूर
दालचीनी और नींबू के रस से आप चेहरे और त्वचा के एक्सट्रा ऑयल को बैलेंस कर सकते हैं। इन दोनों के सप्ताह में करीब दो बार उपयोग से स्किन कम ऑयल कम होने लगता है और त्वचा पर ग्लो आता है। त्वचा पर ऑयल की वजह से ही मुंहासे व पिंपल होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें : मुंहासे और झुर्रियों को दूर करता है पपीते की पत्तियों का रस, जानें इस्तेमाल का तरीका
एक्ने को दूर करने में सहायक
दालचीनी और नींबू रस के पैक में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण से चेहरे के एक्ने और दाने दूर होते हैं। इस पैक को रात में करीब 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगाने से आपको अधिक फायदे मिलते हैं।
दाग को करें दूर
दालचीनी और नींबू के रस से चेहरे के दाग धब्बों को दूर किया जा सकता है। दरअसल इस पैक में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है जो त्वचा के रंग को एक समान बनाकर उसके दाग को हटाने में सहायक होता है। इससे सन टैन और झुर्रियां भी दूर होती है।
झुर्रियों को करें दूर
स्किन से एजिंग के लक्षणों को दूर करने के लिए आप दालचीनी और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार होते हैं। इसके नियमित उपयोग से चेहरे पर कसाव आता है और चेहरे पर निखार आने लगता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर ग्लो लाएंगे खीरा और एलोवेरा, जानें इस्तेमाल का तरीका
दालचीनी और नींबू का पैक बनाने और लगाने का तरीका - How To Make And Apply Cinnamon And Lemon For Face In Hindi
दालचीनी और नींबू के पैक को बनाने के लिए आप दालचीनी करीब आधा चम्मच लें। इसके साथ ही करीब एक नींबू का रस और एक चम्मच शहद लें। अब एक कप में दालचीनी में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद आप शहद को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
इस तैयार पैक को आप चेहरे या त्वचा पर लगाएं। इसके बाद इसे करीब 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर त्वचा पर लगा रहने दें। जब पैक हल्का सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने या नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा बेदाग होती है और चेहरे पर निखार आने लगता है।