
डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखने के लिए जरूरी है कि उसके हर अंग स्वस्थ रहें, जिसमें कि हमारे पैंक्रियाज भी शामिल हैं।
पैंक्रियाज हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम यानी कि पाचन तंत्र का बेहद अहम हिस्सा है। यह हमारे खाने को पचाने और इसे ऊर्जा में बदलने का काम करता है। यह पेट में अंदर की ओर होता है और अलग-अलग एंडाइमों को रिलीज करता है। पर कई बार पैंक्रियाज सही से काम नहीं करता है, जिसकी वजह से खाने पचाने के प्रोसेस में परेशानी होती है। पैंक्रियाज के फंक्शन की ये गड़बड़ी पैन्क्रियाटाइटिस (Pancreatitis) के कारण हो सकती है।
पैन्क्रियाटाइटिस (Pancreatitis) में, पैंक्रियाज में सूजन आ जाती है और कई बार पस भर जाता है। इसके बाद इसके डाइजेस्टिव एंजाइम के काम काज में गड़बड़ी आ जाती है, जिसका नुकसान पूरे शरीर को उठाना पड़ता है। पैन्क्रियाटाइटिस दो तरीके की होती है, पहला एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस (Acute Pancreatitis), जो कि कुछ मध्यम लक्षणों के साथ आता है, तो दूसरा क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस (Chronic Pancreatitis) जो गंभीर लक्षणों वाली परेशानियां पैदा करता है। आज हम क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस (Chronic Pancreatitis) के बारे में जानेंगे, जिसे विस्तार से समझने के लिए हमने डॉ. कपिल शर्मा से बात की, जो कि गैस्ट्रो स्पेशलिस्ट हैं और दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में कार्यरत हैं। पर आइए सबसे पहले जान लेते हैं क्या है पैन्क्रियाटाइटिस।
क्या है पैन्क्रियाटाइटिस?
पैन्क्रियाटाइटिस में पहली चीज जो आसानी से समझ आती है, वो ये कि इसमें आपके पैंक्रियाज में सूजन और दर्द होता है। ये दर्द आपको पेट के पिछले हिस्से या पीछे की ओर महसूस हो सकता है। एक्यूट पैन्क्रियाटाइटिस (Acute Pancreatitis) अचानक से होता है, लेकिन सही से इसका इलाज करवाने पर ये आसानी से ठीक हो जाता है। आमतौर पर यह ज्यादातर गॉल्स्टोन गोल ब्लैडर (Gall bladder) में होने वाली पथरी के कारण होता है। पैन्क्रियाटाइटिस के आम लक्षणों की बात करें, तो इसमें
- -पेट का दर्द पीठ के पीछे तर महसूस हो सकता है।
- -बुखार होना
- -मतली और उल्टी आना
- -घबराहट होना आदि महसूस होता है।
इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों महत्वपूर्ण है हमारे अग्नाशय का स्वस्थ रहना और क्या हैं इसके काम
क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस (Chronic Pancreatitis) क्या है?
क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस लंबे समय तक रहने वाली पैंक्रियाजकी सूजन है जिसके परिणामस्वरूप फाइब्रोसिस और कैल्सीफिकेशन (fibrosis and calcification) जैसे परेशानियां बढ़ जाती हैं। इसमें व्यक्ति के भोजन करने के बाद दर्द बढ़ जाता है। कई बार इसमें पेट के ऊपरी भाग में दर्द शुरू हो सकता है। हालांकि, कुछ लोगों को यह दर्द नहीं भी हो सकता है। क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस के कुछ आम कारणों (Causes of Chronic Pancreatitis)को देखें, तो इसमें शामिल है
- 1.शराब का अधिक सेवन करना
- 2.ऑटो इम्यून डिजीज से पीड़ित होना
- 3.अनुवांशिक कारण
- 4.हाइपरलकसीमिया ऑटोइम्यून पैन्क्रियाटाइटिस की वजह से
- 5.ब्लड में बढ़े हुए लिपिड का होना
क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस के 5 लक्षण (Symptoms of Chronic Pancreatitis)
क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस के कुछ लक्षणों की बार करें, तो इसमें अलग-अलग व्यक्ति में अलग तरीके के हल्के से लेकर गंभीर लक्षण तक महसूस हो सकते हैं। जैसे कि
1.क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस के कारण आपके पेट के पिछले भाग में दर्द महसूस हो सकती है।
2.दस्त या स्टीटोरिया (तैलीय मल) की परेशानी होती है, जिसमें कि पेट पूरी तरह से खराब महसूस होता है।
3. लगातार जी मिचलाना भी क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस के लक्षणों में से एक है।
4. क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस में खाना सही से नहीं पच पाता है, जिसके कारण लोगों को उल्टी भी हो सकती है।
5. खाना न पच पाने और शरीर को ऊर्जा न मिलने के कारण वजन तेजी से घट सकता है।
इसे भी पढ़ें : पैंक्रियाज के खराब होने से डायिबिटीज और पेट के रोगों का बढ़ता है खतरा, जानें कितना महत्वपूर्ण है ये अंग
कई बार क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस से जुड़ी परेशानियां बढ़ भी जाती हैं। जैसे कि इस दौरान छोटी आंत में रुकावट आ जाती है, जिससे पेट पूरा तरह से खाना पचाने में असक्षम हो जाता है। इसके साथ ही कई बार पैन्क्रियाटाइटिस बढ़ जाने पर पैंक्रियाज में पानी (Fluid) भर जाता है। साथ ही बहुत से लोगों को इसके चलते डायबिटीज तक हो जाता है। इसके चलते ये होता है कि शरीर पोषक तत्वों का ठीक प्रकार से अवशोषित (Absorption) नहीं कर पाता है और शरीर की परेशानियां बढ़ती जाती हैं।
क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस का ट्रीटमेंट (Treatment of Chronic Pancreatitis)
डॉ. कपिल बताते हैं कि क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस के लक्षणों को देख कर हम एंडोस्कोपिक अल्ट्रासोनोग्राफी (Endoscopic ultrasonography) करवाते हैं। इसके बाद लक्षणों के गंभीरता के आधार पर इस स्थिति का इलाज करते हैं। इसके बाद हम
- -पैन्क्रियाटिक एंजाइम सप्लीमेंट देते हैं।
- -दर्द को कम करने वाली दवाएं देते हैं।
- -एंटीऑक्सीडेंट देते हैं।
- -स्थिति और गंभीर होने पर अन्य गंभीर दवाओं से इलाज करते हैं।
क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस से बचने के उपाय (Ways to Prevent Chronic Pancreatitis)
क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस से बचाव के लिए सबसे जरूरी ये है कि कम वसा वाले खाद्य पदार्थों को खाए और ज्यादा फैटी चीजों को खाने से बचें। इसके साथ ही कम समय और आसानी से पच जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे कि दलिया, सूप और जूस आदि का सेवन करें। इसके अलावा हर प्रकार के पैन्क्रियाटाइटिस से बचाव के लिए
1. सबसे पहले तो शराब और धूम्रपान करना कम कर दें और कोशिश करें कि इसे पूरी तरह से बंद कर दें।
2.अपनी लाइफस्टाइल को सही करें और हेल्दी चीजें खाएं।
3.मोटापा बढ़ने न दें और इसलिए अपना बढ़े हुए वजन को कम करने और इसे संतुलित रखने की कोशिश करें।
इन सबके अलावा एक बात ध्यान रखें कि क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस की वजह से डायबिटीज भी हो सकता है। इस स्थिति में डॉक्टर से नियमित तौर पर अपने ब्लड शुगर की जांच करवाते रहें। खान-पान संबंधी चीजों का परहेज करें। गौरतलब है कि क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस की गंभीर स्थिति में डॉक्टर सर्जरी भी कर सकते हैं। इसमें डॉक्टर पैंक्रियाज के डैमेज व संक्रमित भाग को निकाल सकते हैं। कुछ मामलों में डॉक्टर पूरे पैंक्रियाज को बाहर निकाल कर ट्रांसप्लांटेशन भी कर सकते हैं। तो, अपनी लाइफस्टाइल को सही रखें और इस तरीके की बीमारियों से बचे रहें।
Read more articles on Other-Diseases in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।