ब्राउन लिप शेड बन रहा है लड़कियों की पहली पसंद, स्किन टोन के हिसाब से चुनें अपना ब्राउन लिप शेड

Brown Lipstick Shades: ब्राउन लिप शेड ट्राई करने की सोच रही हैं, तो यहां आपके लिए हैं 5 डिफरैंट ब्राउन शेड्स। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्राउन लिप शेड बन रहा है लड़कियों की पहली पसंद, स्किन टोन के हिसाब से चुनें अपना ब्राउन लिप शेड


फैशन ट्रेंड हमेशा बदलता है, एक समय था जब डार्क रेड, मरून, ब्राउन या फिर मोम कलर के लिप शेड्स को औरतों वाला लिप शेड माना जाता था। लेकिन आज यही लिप शेड्स फैशन में हैं। कुछ लोगों को लगता है कि उन पर ब्राउन या फिर मरून कलर का लिपस्टिक जचेगा नहीं। ऐसा सोचना आपका सही है, लेकिन फैशन की दुनिया बहुत बड़ी है, इसमें ब्राउन शेड का मतलब सिर्फ एक डार्क भूरा रंग ही नहीं है। अगर आपको भी अपने लुक के साथ कुछ नया ट्राई करना है, तो आप इन बेवकूफियों से बाहर निकलें और ब्‍यूटी की इन सीडि़यों को पार कर आगे बढ़ें। अगर आपका भी ब्राउन लिप शेड ट्राई करने का मन है, तो आप इन सुपरहॉट ब्राउन लिप शेड्स को ट्राई कर पाएं एक ग्‍लैमरस लुक। 

यहां हम आपको कुछ ब्राउन लिप शेड्स बता रहे हैं, जिनके साथ आप खेल सकते हैं: 

सैसी ब्राउन

एक डार्क ब्राउन लिप कलर से आप एक हॉट लुक पा सकती है। यह डार्क ब्राउन कलर आपके लिप्‍स को एक क्‍लासी लुक देने में मदद कर सकता है। आपने अक्‍सर इस तरह के शेड्स को पहले औरतों और आज के समय में यंग ब्‍यूटी‍फुल लड़कियों और मॉडल्‍स को लगाते देखा होगा। आप भी यह इस लिप शेड को एक बार जरूर ट्राई करें, शायद आपकी भी कोई तारीफ कर जाए। 

Dark Sessy Brown Lip Shade

इसे भी पढें: बोरिंग लिप कलर छोड़ें और ट्राई करें ट्रेंडी ओम्ब्रे लिप मेकअप, मिलेगा ब्‍युटीफुल और हॉट लुक

डीप नूड ब्राउन 

डीप नूड ब्राउन, एक चॉकोलेट मैट ब्राउन और चमकीले आउटफिट के साथ के कॉम्‍बीनेशन बनाने के लिए सबसे अच्छा लिप शेड है। आपने अक्‍सर इस लिप कलर में कुछ सुपर मॉडल्‍स और कुछ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को भी देखा होगा। बॉलीवुड स्‍टार प्रियंका इस ब्राउन शेड को काफी हद तक लगाती हैं। इसके अलावा बाकी एक्‍ट्रेस जैसे दीपिका और कियारा आदि भी इस शेड्स को ट्राई करती रहती हैं। 

Deep Nude Brown Lip Shade

ग्‍लॉसी ब्राउन 

इसमें आपका ब्राउन शेड मैट के बजाय ग्‍लॉसी होता है, जिससे कि आपके होठों पर चमक बनी रहती है। आप इस ग्‍लॉसी ब्राउन शेड्स को भी कभी ट्राई कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे और होंठों दोनों में चमक आएगी। आप चाहें, तो इसमें हल्की-फुल्की एक रोमांटिक न्यूड हूप के साथ फिनिशिंग कर सकती हैं। 

इसे भी पढें: टूटे हुए नाखून को जोड़ने के लिए ट्राई करें ये आसान सी ट्रिक

Light Matte Brwon Lip Shade

डेट नाइट ब्राउन 

अगर आप एक डेट नाइट के लिए जा रहे हैं, तो आप इसके लिए एक रोजी ब्राउन लिप शेड ट्राई करें। यह आपको सिंपल सोबर लुक देने के साथ-साथ आपको अट्रेक्टिव बनाने में मदद करेगा। इस लिप कलर की खास बात ये है कि यह लगभग हर स्किन टोन के साथ मैच होता है और कम दाम में आसानी से मिल जाता है। 

Bobby Brown Lip Shade

बॉबी ब्राउन क्रश्ड लिप कलर

अगर आप पहली बार ब्राउन लिप शेड ट्राई कर रही हैं और इसे लगाने में काफी असहज महसूस कर रही हैं, तो आप बॉबी ब्राउन क्रश्ड लिप कलर चुने। ये एक बहुत सुंदर दिखने वाला म्यूट ब्राउन लिप शेड है, जो अब तक का सबसे हल्का मैट ब्राउन है। आप मानो या नहीं लेकिन यह लिप शेड हर स्किन टोन पर खूब फबता है। 

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Read Next

Ombre Lip Trend: बोरिंग लिप कलर छोड़ें और ट्राई करें ट्रेंडी ओम्ब्रे लिप मेकअप, मिलेगा ब्‍युटीफुल और हॉट लुक

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version