Ombre Lip Trend: बोरिंग लिप कलर छोड़ें और ट्राई करें ट्रेंडी ओम्ब्रे लिप मेकअप, मिलेगा ब्‍युटीफुल और हॉट लुक

होंठों को बेहतरीन लुक दे सकता है ये नया ऑम्‍ब्रे लिपस्टिक मेकअप ट्रेंड, जानें इसके आसान स्‍टेप्‍स। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Ombre Lip Trend: बोरिंग लिप कलर छोड़ें और ट्राई करें ट्रेंडी ओम्ब्रे लिप मेकअप, मिलेगा ब्‍युटीफुल और हॉट लुक

आजकल ओम्ब्रे शब्द हेयर कलर का पर्याय बन गया था, लेकिन यह जल्द ही एक लिप ट्रेंड में बदल गया है।  जी हां, थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन आजकल लिपस्टिक का एक भी शेड लगाना पैसों वाला हो गया है। अब समय है चीजों को थोड़ा सा बदलकर इसे मजेदार बनाने का। कहने का मतलब यह है कि आप भी अपने लिप कलर को मिक्‍स करके एक बेहतरीन शेड पा सकते हैं। जी हां दो अलग-अलग कलर को मिक्‍स करके लाइट से डार्क स्टाइल में मर्ज करने को ऑम्ब्रे स्टाइल कहा जाता है। आजकल ऑम्ब्रे लिप कलर काफी ट्रेड में है।  आइए यहां हम आपको बताते हैं कि आप एक ओम्ब्रे लिप कैसे प्राप्त कर सकते हैं, जो न केवल आपके सौंदर्य को एक उच्च स्तर पर ले जाता है, बल्कि फुलर लिप भी देता है। लेकिन इससे पहले जान लें कि क्‍या है ऑम्‍ब्रे मेकअप स्‍टाइल? 

Ombre Lip Style

ऑम्‍ब्रे मेकअप क्‍या है? 

पहले ऑम्‍ब्रे शब्‍द का इस्‍तेमाल केवल बालों के लिए किया जाता था, लेकिन आजकल मेकअप का नया ट्रेंड बन गया है ऑम्‍ब्रे मेकअप स्‍टाइल। यह मेकआप खासकर आई मेकअप और लिप में इस्‍तेमाल किया जाता है। जिसमें दो शेड्स का इस्‍तेमाल करके एक डार्क शेड दिया जाता है। आप अपने होंठों को ऑम्ब्रे मेकअप ये डिफरैंट लुक पा सकती हैं। यह जरूरी नहीं कि इसके लिए आपको पार्लर ही जाना पड़े आप घर पर भी इसे आसानी से कर सकती हैं।  आइए जानते हैं कैसे? 

Ombre Lip

होठों पर कैसे करें ऑम्‍ब्रे मेकअप? 

अगर आप भी अपने होंठों को एक अलग लुक देना चाहते हैं, तो आप ऑम्ब्रे लिपस्टिक ट्राई करें। सही तरह से ऑम्‍ब्रे लिपस्टिक लगाने के लिए आप यहां दिए गये स्‍टेप्‍स को फॉलो करें। 

स्‍टेप 1 : सबसे पहला स्‍टेप है कि आप ऑम्‍ब्रे लिपस्टिक के लिए ऐसे 2 या 3 लिप कलर को चुनें, जो आपके आउटफिट के साथ मैच हो। इसके अलावा, ऑम्‍ब्रे लिप के लिए ऐसे लिप कलर हों, जो आसानी से मर्ज हो जाएं। इसके अलावा आप बोल्‍ड लुक पाने के लिए 1 डार्क लिप लाइनर भी रखें। इसके अलावा, एक टिशू पेपर, एंगल ब्रश, राऊंड ब्रश और लिप बाम रखें। क्‍योंकि इस इसे लगाना थोड़ा सा कठिन है, इसलिए एंगल ब्रश और राऊंड ब्रश की मदद से इसे आप अच्छे से अप्लाई कर सकेंगे। यह भी सुनिश्चित करें कि आप कॉन्‍ट्रास्‍ट कलर ही लें। 

स्‍टेप 2: अब आप शहद और चीनी को मिलाकर स्‍क्रब तैयार करें और इसे होंठों पर लगाकर उंगली से रब करें। आप कॉटन या तौलिये के हिस्से को गर्म पानी में डुबोकर भी डेड स्किन सेल्‍स को हटा सकते हैं। 

How to make Ombre Lip

इसे भी पढें: टूटे हुए नाखून को जोड़ने के लिए ट्राई करें ये आसान सी ट्रिक

स्‍टेप 3: ऑम्ब्रे लिपस्टिक लगाने के लिए आप पहले लिपस्टिक लाइनर का गहरा शेड यानि डार्क आउटलाइन लें और अपने होठों पर बाहर की तरफ अप्‍लाई करें। ध्‍यान रखें कि ओवर न करें। 

स्‍टेप 4: अब आप अपने होंठों में अंदर की तरफ लाइट शेड फिल करें। आप लिपस्टिक लगाने के लिए एक फ्लैट लिप ब्रश का भी उपयोग कर सकते हैं और इसे अपने लिप लाइनर के साथ मिलाने से रोक सकते हैं। याद रखें, जितना आप अपने होंठों के बीचों-बीच लिप कलर फिल करें, कलर को कम से कम रखें। अब आप एक साथ दोनों होठों को रब करें।  

Ombre Lipstick

स्‍टेप 5: एक अच्‍छा ग्रेडिएंट लुक पाने के लिए गहरे रंग की लिपस्टिक (अपने लिप लाइनर के समान शेड) लें और अपने होंठों के कोने से थोड़ा जोड़ें। फिर से, अपने लिप ब्रश का इस्‍तेमाल करें और उस हिस्‍से में ब्लेंड करें, जहां दो शेड्स मिलते हैं। 

इसे भी पढें: आंखों को देना है ग्‍लैमरस लुक, तो आईलाइनर लगाते समय इन 4 गलतियों से बचना है जरूरी

स्‍टेप 6: ऑम्ब्रे स्टाइल लिप शेड लगाने के बाद आप लिप बाम या पि कंसीलर से इसे फाइनल टच दें। होंठों के आस-पास ब्रश की मदद से हल्का-हल्का कंसीलर लगाएं जिससे बाहर की तरफ फैली हुई लिपस्टिक साफ हो जाएगी। 

ऑम्ब्रे लिपस्टिक के लिए टिप्स:

हमेशा चमकदार या हाफ-मैट फार्मूला के लिए जाएं, क्योंकि वे मर्ज करने में आसान होते हैं।

इस मेकअप में लिपस्टिक को ब्‍लेंड करना ही सबसे मुख्‍य हिस्‍सा है। 

सुनिश्चित करें कि डार्क लिपस्टिक की तुलना में लाइट शेड कम से कम दो गुना लाइट शेड में हो।

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Read Next

Fix A Broken Nail: टूटे हुए नाखून को जोड़ने के लिए ट्राई करें ये आसान सी ट्रिक

Disclaimer