कुछ लोगों के चेहरे पर डिंपल आते हैं। आपने देखा होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रीति जिंटा के गालों पर भी डिंपल आते हैं, जिसकी वजह से उन्हें डिंपल गर्ल कहा जाता है। डिंपल के कारण न सिर्फ गाल पर गड्ढे पड़ते हैं, बल्कि यह चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। पर अफसोस की बात तो यह है कि सिर्फ कुछ ही लोगों के चेहरे पर ही डिंपल्स आते हैं। गालों पर डिंपल्स चेहरे की मांसपेशियों और त्वचा में अंतर से बनते हैं। यही कारण है कि सिर्फ कुछ ही लोगों के चेहरे पर ही डिंपल होते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया साइट टिक टॉक पर डिंपल काफी ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड को डिंपल मेकर के नाम से जाना जा रहा है। डिंपल ट्रेंड में लड़कियां आइब्रो को पतला करने वाले धागे और एक टूल की मदद से खुद को डिंपल दे रही हैं। लड़कियों को ये ट्रेंड काफी पसंद आ रहा है। कुछ लड़कियां डिंपल ट्रेंड को बिना किसी सोचे-समझें इसे फॉलो करने लगती हैं। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रही हैं, तो स्किन केयर एक्सपर्ट ने इसके नुकसान बताए हैं।
क्या त्वचा के लिए सेफ है डिंपल ट्रेंड? - Is the dimple trend safe for the skin?
स्किन केयर एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अनुप्रिया गोयल का कहना है, डिंपल मेकर आपके गाल की त्वचा और उसके नीचे की चर्बी को दबाकर चेहरे पर डिंपल का निर्माण करते हैं। यह दबाव आस-पास की स्किन से तरल पदार्थ को निचोड़ता है, जिससे आपके गाल पर एक अस्थायी अंदरूनी गड्ढा बन जाता है। जो डिंपल के तौर पर चेहरे पर उभ जाते हैं। जाइगोमैटिकस मेजर मांसपेशियों के दो अलग-अलग हिस्सों में विभाजित हो जाता है, जो मुंह के नीचे जाता है। एक बंडल मुंह के कोने पर जुड़ता है। दूसरा बंडल मुंह के कोने के नीचे जुड़ता है और इसके ऊपर की त्वचा से भी जुड़ा होता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या डेंगू या मेलरिया बुखार होने पर महिलाएं स्तनपान करवा सकती हैं? जानें डॉक्टर की राय
एक्सपर्ट के अनुसार, "अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर प्राकृतिक डिंपल हैं तो इससे त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। वहीं, अगर डिंपल मेकर या थ्रेडिंग वाले धागे से अगर त्वचा पर अस्थायी डिंपल बनाए जा रहे हैं, तो यह त्वचा की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। डिंपल मेकर बहुत ज्यादा टाइट होते हैं, वह संकुचित क्षेत्र में रक्त के प्रवाह को बाधित कर सकते हैं, इसके कारण त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता है, जिसे नेक्रोसिस कहा जाता है।" डॉ. अनुप्रिया की मानें तो अस्थाई रूप से बनाए जाने वाले डिंपल्स त्वचा को कुछ वक्त के लिए तो खूबसूरती दे सकते हैं, लेकिन लंबे समय में यह त्वचा के नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसके कारण त्वचा पर संक्रमण, एक्ने, खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। कुछ मामलों में चोट लग सकती है और स्थिति गंभीर हो जाए, तो संक्रमण फैल सकता है।
इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जानें कैसे दूर भगाएं मच्छर
View this post on Instagram
डिंपल मेकर के कारण बन सकते हैं चेहरे पर निशान- Dimple maker can cause marks on the face
एक्सपर्ट का कहना है कि थ्रेडिंग वाले धागे या किसी विशेष प्रकार के टूल से अगर डिंपल बनाए जाएं, तो इसके कारण चेहरे पर निशान बन सकते हैं। यह निशान इतने बदतर होते हैं कि आसानी से ठीक नहीं होते है। अगर आप चेहरे पर डिंपल बनना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी टूल या ट्रेंड को फॉलो करने की बजाय डॉक्टर से बात करें।
All Image Credit: Freepik.com