Cholera Cases in Bangalore: दूषित पानी पीने से बेंगलुरु में बढ़ रहे हैं हैजा के मामले, जानें बचने के तरीके

बैंगलूरू में दूषित पानी के चलते क्लोरिया यानि हैजा के मामले 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं। चलिए जानते हैं हैजा के लक्षण और इससे बचने के तरीकों के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Cholera Cases in Bangalore: दूषित पानी पीने से बेंगलुरु में बढ़ रहे हैं हैजा के मामले, जानें बचने के तरीके


बैंगलूरू में दूषित पानी के चलते क्लोरिया यानि हैजा के मामले बढ़े हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से बैंगलोर में पानी की किल्लत चल रही है। हाल ही में बैंगलोर के मैलेश्वरम एरिया में क्लोरिया के एक मामले की पुष्टि हुई है। वहीं, इलाके के पास ही दो संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं। शहर में हैजा के मामले बढ़ने से निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आइये जानते हैं बैंगलोर में हैजा के मामलों के बारे में। 

दूषित पानी पीने से बढ़े मामले 

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बैंगलोर में हैजा के मामले बढ़ने के पीछे दूषित पानी पीने को एक बड़ा कारण माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर में हैजा के 50 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। मार्च में हैजा के 6, 7 नए मामले की पुष्टि हुई थी। बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ डॉ, रमेश जीएच ने पानी पूरी, स्ट्रीट और प्रोसेस्ड फूड्स को भी हैजा के पीछे एक बड़ा कारण बताया है। हैजा होने पर शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स के स्तर का बैलेंस भी बिगड़ सकता है। 

हैजा के लक्षण 

  • हैजा होने पर शरीर में कई लक्षण देखे जा सकते हैं। 
  • इस स्थिति में मसल क्रैंप्स होने के साथ ही साथ डीहाइड्रेशन जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। 
  • हैजा होने पर आपको उल्टी आने और डायरिया जैसी स्थिति बनी रह सकती है। 
  • हैजा होने पर आपकी हार्टबीट तेज होने के साथ ही साथ ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्या हो सकती है। 
  • हैजा होने पर सामान्य से ज्यादा प्यास लगने के अलावां आपको चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। 

हैजा से बचने के तरीके 

  • हैजा से बचने के लिए आपको साफ-सफाई का पूरी तरह ध्यान रखना होगा। 
  • हैजा से बचने के लिए आपको पानी को उबालकर या साफ बोतल में पीना है ताकि बैक्टीरिया से बचा जा सके।
  • इसके लिए आपको जंक और स्ट्रीट फूड्स खाने से परहेज करना चाहिए। 
  • ऐसे में हाथों को साबुन से धोएं और टॉयलेट को भी साफ-सुधरा रखें। 

Read Next

BJP नेता सुशील मोदी को हुआ कैंसर, ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- पिछले 6 महीने से कर रहा हूं संघर्ष

Disclaimer