
How Does Cholera Spread: हैजा विब्रियो कॉलेरी नामक जीवाणु के कारण होता है। यह रोग दूषित पानी पीने से फैलता है। बेंगलुरु में दूषित पानी पीने से क्लोरिया यानी हैजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हैजा से संक्रमित व्यक्ति को दस्त या डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसके अलावा, हैजा होने पर उल्टी, कमजोरी और चक्कर जैसे लक्षणों का अनुभव भी हो सकता है। अगर इस रोग का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति दूषित पानी पीता है या दूषित भोजन खाता है, तो उसे कुछ घंटों में हैजा के लक्षण महसूस हो सकते हैं। अगर संक्रमित व्यक्ति के मल या दूषित खाने के संपर्क में आने से भी हैजा फैल सकता है। आइए, नारायण हेल्थ सिटी, बेंगलुरु, कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन के डॉ. निधिन मोहन से जानते हैं हैजा एक से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है (Haija Kaise Failta Hai)-
हैजा एक से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है?- How Does Cholera Spread from One Person to Another in Hindi
हैजा एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति के मल या खाने-पीने के संपर्क में आने से हो फैल सकता है। हैजा, गंभीर डायरिया का कारण बनता है। इसमें व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इसकी वजह से संक्रमित व्यक्ति की जान तक जा सकती है।
डॉ निधिन मोहन बताते हैं, ' हैजा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है। अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति, संक्रमित व्यक्ति के मल या खाने-पीने की चीजों के संपर्क में आता है या उसके द्वारा खाया गया दूषित भोजन खाता-पीता है, तो इससे स्वस्थ व्यक्ति में भी हैजा फैल सकता है। हालांकि, हैजा सीधेतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।' वह आगे बताते हैं, 'भीड़-भाड़ वाली या अस्वच्छ जगह पर हैजा के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं।'
इसे भी पढ़ें- Cholera Cases in Bangalore: दूषित पानी पीने से बेंगलुरु में बढ़ रहे हैं हैजा के मामले, जानें बचने के तरीके
आपको बता दें कि हैजा रोग अफ्रीका, दक्षिण, एशिया और लैटिन अमेरिका के हिस्सों में ज्यादा देखने को मिलता है। अगर कोई इन क्षेत्रों में घूमने जा रहा है, तो उसे हैजा से बचाव जरूर करना चाहिए। इन दिनों बेंगलुरु में भी पानी की किल्लत हो रही है। जिसकी वजह से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और वे हैजा से संक्रमित हो रहे हैं।
हैजा से बचने के उपाय- Cholera Prevention Tips in Hindi
- हैजा से बचने के लिए आपको पानी गर्म करके ही पीना चाहिए।
- हैजा से बचने के लिए खाना खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं।
- अधपका या कच्चा खाना खाने से बचें।
- घर और आस-पास स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।
- दूषित भोजन और पानी से पूरी तरह परहेज करें।
इसे भी पढ़ें- दूषित और गंदा पानी पीने से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, जानें इनके लक्षण और बचाव
हैजा, दूषित पानी पीने या खाना खाने से फैलता है। इसलिए अगर आपके आस-पास कोई हैजा से संक्रमित है, तो उसके संपर्क में आने से बचें। खासकर, उसका दूषित भोजन खाने से आपको बचना चाहिए। इससे आप हैजा जैसी जानलेवा बीमारी से खुद को बचा सकते हैं।
Read Next
30s में दिखें ये 3 लक्षण तो समझ लें आपकी हड्डियां हैं कमजोर, एक्सपर्ट से जानें देखभाल का तरीका
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version