
डायरिया एक तरह से लूमोशन की ही शिकायत है। यह किसी भी उम्र और वर्ग के लोगों को हो सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में
डायरिया की परेशानी होने पर हमें बार-बार बाथरुम जाना पड़ता है। डायरिया एक तरह से लूजमोशन की शिकायत है। अगर लंबे समय तक डायरिया की शिकायत रहती है, तो व्यक्ति का शरीर काफी कमजोर हो जाता है। मनीपाल हॉस्पिटल के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर कुणाल दास बताते हैं कि डायरिया मुख्य रूप से हमें तीन रूपों में परेशान करती है। इन्हीं रूपों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आपको कितने दिनों तक डायरिया की शिकायत हो सकती है। दस्त या डायरिया का सबसे आम कारण एक वायरस है जो आपके आंत्र को संक्रमित करता है। इसके अलावा लैक्टोज को पचाने में परेशानी होने के कारण भी डायरिया की शिकायत हो सकती है। डॉक्टर कुणाल बताते हैं कि अक्यूट डायरिया सबसे कम दिनों तक होता है। यह आपको कुछ दिनों से लेकर एक सप्ताह तक रहता है। वहीं, पर्सिस्टेंट डायरिया लगभग 3 सप्ताह तक रह सकता है। इसके साथ ही क्रॉनिक डायरिया मरीजो को 4 सप्ताह से अधिक समय तक रहता है। व्यस्यकों, बच्चों और शिशुओं में डायरिया के लक्षण अलग-अलग होते हैं, जिसकी वजह से डायरिया का इलाज भी अलग-अलग तरह से होता है।
डॉक्टर बताते हैं कि डायरिया एक बहुत ही आम बीमारी है। यह किसी भी व्यक्ति को साल में 3 से 4 बार किसी भी उम्र और जेंडर को हो सकता है। अगर समय रहते डायरिया का इलाज नहीं किया गया, तो इससे व्यक्ति की जान भी जा सकता है। क्योंकि इस दौरान शरीर से काफी पानी निक जाता है। लंबे समय तक डायरिया होने पर आंतों में सूजन आ सकती है। इसलिए डायरिया की शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करें। आइए जानते हैं इसके लक्षण, कारण और इलाज
डायरिया के लक्षण (Symptoms of Diarrhea)
बच्चों और वयस्कों में डायरिया के लक्षण काफी अलग-अलग होते हैं। यह हर उम्र के लोगों को अलग-अलग रूप से प्रभावित करती है। आइए लूज मोशन होना सबसे आम लक्षण है, जो हर एक उम्र के लोगों में दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं कुछ अन्य सामान्य लक्षण-
- पेट दर्द
- जी मचलाना और उल्टी
- पेट में ऐंठन
- भूख कम लगना
- सिरदर्द होना
- बुखार
- लगातार प्यास लगना
- मल में खून आना
- डिहाइड्रेशन
- दिन में कई बार मल पास होना
कब जाना चाहिए डॉक्टर्स के पास
छोटे बच्चों में डायरिया होने पर
- थकान महसून होना।
- सिरदर्द होना
- कम यूरिन पास होना
- मुंह सूखना
- रूखी स्किन
- डिहाइड्रेशन
- चिड़चिड़ापन
- तेज बुखार
- काले रंग का स्टूल पास होना
- स्टूल में ब्लड आना

वयस्कों को डायरिया होना
- ब्लीडिंग के साथ गहरे रंग का मल होना
- जी मचलाना और उल्टी आना
- डिहाइड्रेशन
- नींद की कमी
- घटता वजन
डायरिया होने के कारण कारण (Causes of diarrhea)
- फूड एलर्जी होना।
- लैक्टोज को पचाने में परेशानी।
- दवाइयों के साइड इफेक्ट्स होना
- वायरस, बैक्टीरिया या फिर पैरसाईट इंफेक्शन होने की वजह से भी डायरिया हो सकता है।
- आंत की बीमारी होने पर भी व्यक्ति डायरिया से ग्रसित हो सकता।
- मल त्यागने के बाद हाथों को अच्छी तरह ना धोने से भी व्यक्ति को डायरिया हो सकता है।
- अनहायजेनिक फूड्स के सेवन से भी डायरिया का खतरा बढ़ता है।
- शौचालय और रसोईघर की नियमित सफाई ना करने से भी आपको डायरिया की शिकायत होती है।
- साफ-सुथरा पानी ना पीने से डायरिया की परेशानी हो सकती है।
- बासी खाना खाने वालों को भी डायरिया की शिकायत होती है।
- साबुन से हाथ न धोने से भी आपको डायरिया हो सकता है।
डायरिया का निदान (Diagnosis of diarrhea)
- आपको कैसा महसूस हो रहा है?
- दिन में आप कितनी बार शौचालय जा रहे हैं?
- परेशानी होने से पहले आपके क्या खाया था?
- घर में कौन से घरेलू उपाय अपनाएं?
- क्या कोई दवाई खाई?
- आप अपने शरीर में किस तरह से बदलाव महसूस कर रहे हैं?

- यूरिन टेस्ट
- ब्लड टेस्ट
- मल टेस्ट
- रेक्टल टेस्ट
डायरिया का इलाज (Treatment of Diarrhea)
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।