कॉफी के साथ चिप्स लेने से कैंसर का खतरा

अगर आप अक्सर कॉफी के साथ चिप्स या अन्य तली-भुनी चीजों का सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कॉफी के साथ चिप्स लेने से कैंसर का खतरा

chips with coffee in hindiअगर आप नियमित तौर पर कॉफी के साथ तले भुने चिप्स आदि का सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। द यूरोपियन फूड सेफ अथॉरिटी के शोध की मानें कि कॉफी, चिप्स, रोस्टेड स्नैक्स आदि में पाया जाने वाला तत्व एक्रेलमाइड कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है।

 

यूरोपियन फूड सेफटी अथॉरिटी के अनुसार, इनमें मौजूद कार्सेनिक तत्व कैंसर का रिस्क कई गुना बढ़ा देता है इसलिए इनका सेवन कम से कम करना चाहिए।

 

शोधकर्ताओं ने पाया कि बच्चे सबसे ज्यादा भुनी और तली चीजों का सेवन करते हैं जिसमें एक्रेलमाइड की अधिकता है, इसलिए बच्चों को इसका नुकसान सबसे अधिक है।

 

शोधकर्ताओं का दावा है कि बहुत अधिक तली चीजें जैसे चिप्स और वैफर, बहुत भुनी और भूरे रंग की चीजें जैसे रोस्टेड स्नैक्स, रोस्टेड ब्रेड और कॉफी आदि के सेवन से कैंसर का रिस्क सबसे अधिक है।

 

source डेली मेल

Read Next

छोटे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से

Disclaimer