बचपन में हुआ ये इंफेक्शन बन सकता है आगे चलकर Bladder Cancer का कारण, स्टडी में सामने आया सच

University of York की नई स्टडी में पाया गया कि बचपन में होने वाला एक Common Virus आगे चलकर Bladder Cancer का जोखिम बढ़ा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बचपन में हुआ ये इंफेक्शन बन सकता है आगे चलकर Bladder Cancer का कारण, स्टडी में सामने आया सच

ब्लैडर कैंसर आमतौर पर उन बीमारियों में गिना जाता है, जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। भारत में भी इसके मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, लेकिन असली कारणों को लेकर अभी भी काफी शोध चल रहा है। हाल ही में आई एक नई रिसर्च ने इस दिशा में एक बड़ा संकेत दिया है।


इस पेज पर:-


University of York, UK में हुए इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि बचपन में होने वाला एक आम वायरल इंफेक्शन आगे चलकर Bladder Cancer का कारण बन सकता है।

ये बात सुनकर पहले अजीब लगती है, क्योंकि हम सोचते हैं कि छोटे बच्चों में होने वाले Viral Fever साधारण होते हैं और ज्यादातर मामलों में खुद ठीक हो जाते हैं। लेकिन इस स्टडी ने बताया कि शरीर उस वायरस को कैसे हैंडल करता है, ये आगे चलकर फर्क डाल सकता है। आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं।

कौन सा है ये वायरस?

स्टडी में जिस वायरस का जिक्र है, वह एक Common Adenovirus है। ये कोई दुलर्भ या खतरनाक वायरस नहीं है। लगभग सभी बच्चे कभी न कभी इस वायरस से संक्रमित होते हैं। इस वायरस के लक्षण बहुत सामान्य होते हैं।

  • सर्दी-जुकाम
  • बुखार
  • गले में इंफेक्शन
  • कभी-कभी पेट की गड़बड़

यह भी पढ़ें- शरीर में ब्लैडर कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? डॉक्टर से जानें इसके कारण और इलाज

वायरस कैसे बनता है ब्लैडर कैंसर का कारण?

स्टडी बताती है कि जब बचपन में Adenovirus शरीर में आता है, तो उसका DNA कुछ लोगों में पूरी तरह खत्म नहीं होता, बल्कि ब्लैडर की कोशिकाओं के अंदर चुपचाप मौजूद रह सकता है। समय के साथ ये वायरल DNA इंसानी DNA के साथ इंटरैक्ट करने लगता है और Genetic Stability को प्रभावित कर सकता है।

रिसर्चर्स ने पाया कि इस वायरस में मौजूद कुछ Genes इम्यून सिस्टम से बचने और कोशिकाओं की Normal Death को रोकने की क्षमता रखते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि जिन कोशिकाओं को मर जाना चाहिए, वे मरती नहीं, बल्कि Multiply होती रहती हैं। शरीर का इम्यून सिस्टम इससे लड़ने की कोशिश करता है और इस कोशिश में व्यक्ति को Chronic Inflammation होता है। यही क्रॉनिक इंफ्लेमेशन, DNA Mutation और Uncontrolled Cell Division मिलकर आगे चलकर Bladder Cancer की शुरुआत कर सकते हैं। यही वैज्ञानिक आधार है, जिसके कारण शोधकर्ता अब Adenovirus को सिर्फ बचपन का Infection नहीं, बल्कि कैंसर के एक संभावित ट्रिगर के रूप में देख रहे हैं।

क्या ये स्टडी साबित करती है कि वायरस ही कैंसर का कारण है?

वैज्ञानिकों ने जो खोजा है, उससे यह तो पता चलता है कि इस वायरस की मौजूदगी और ब्लैडर कैंसर में कुछ कनेक्शन हो सकता है, लेकिन यह वायरस ही कैंसर का कारण बनता है, ऐसा पक्का निष्कर्ष नहीं सामने आया है। दरअसल कैंसर होने के और भी कई फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे- स्मोकिंग, पानी की गुणवत्ता, इंफेक्शन, केमिकल्स और लाइफस्टाइल भी भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें- ब्लैडर कैंसर (मूत्राशय के कैंसर) से बचना है तो आज से अपनाएं ये 3 आदतें, जानें किन्हें होता है खतरा

किन लोगों को होता है ब्लैडर कैंसर का ज्यादा खतरना?

अभी स्टडी के अनुसार, इन लोगों को ब्लैडर कैंसर का ज्यादा खतरा हो सकता है-

  • जो लोग बचपन में कई बार एडिनोवायरस के इंफेक्शन से प्रभावित हुए हों।
  • जिनकी इम्यूनिटी कमजोर रही हो
  • जो स्मोक करते हैं
  • जो कोई ऐसा काम करते हैं, जिसमें केमिकल्स के संपर्क में रहना पड़ता हो
  • जिनमें पहले यूरिनरी इंफेक्शन हुआ हो

ये रिसर्च अपने आप में दिलचस्प है क्योंकि यह बताती है कि कुछ बीमारियां खत्म हो भी जाएं, तो अपना कुछ असर शरीर पर छोड़ जाती हैं, जो भविष्य में किसी अन्य समस्या के रूप में सामने आ सकता है।

यह विडियो भी देखें

Read Next

पाकिस्तानी Influencer Pyari Maryam की जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद मौत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 05, 2025 19:41 IST

    Published By : Anurag Gupta

TAGS