चेहरे पर लगाएं चिया सीड्स से बने ये 3 फेस मास्क, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा

Chia Seeds Face Mask To Remove Tanning: टैनिंग हटाने के लिए चिया सीड्स के इन फेस मास्क को लगाया जा सकता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं चिया सीड्स से बने ये 3 फेस मास्क, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा


Chia Seeds Face Mask To Remove Tanning: गर्मी आते ही स्किन पर टैनिंग की समस्या शुरु हो जाती है। चेहरे पर टैनिंग होने से चेहरा काफी डल नजर आता है और चेहरे की रंगत भी काफी फीकी नजर आती है।  लंबे समय तक धूप में पहने की वजह से टैनिंग स्किन पर टैनिंग हो जाती है। कई लोग टैनिंग को हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार टैनिंग पर बेअसर होते है। ऐसे में टैनिंग की समस्या को कम करने के लिए चिया सीड्स से बने हेयर मास्क को उपयोग किया जा सकता है। चिया सीड्स शरीर के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटीऑक्सिडेंट्स चेहरे की रंगत को निखारने के साथ टैनिंग को कम करते है। चिया सीड्स के उपयोग से पिंपल्स कम होने के साथ झाइयों की समस्या भी दूर होती है। आइए जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए चिया सीड्स का इस्तेमाल कैसे करें।

1. चिया सीड्स और शहद का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच- चिया सीड्स

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- जैतून का तेल

1/4 गिलास- पानी

फेस मास्क बनाने का तरीका

चिया सीड्स और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए चिया सीड्स को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें। जब पानी जैल जैसा होने लगे, तो इसमें शहद और जैतून का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी तक वॉश करें। ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग बनेगी और टैनिंग की समस्या भी दूर होगी।

face mask

2. चिया सीड्स और नारियल तेल का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच- चिया सीड्स

1 चम्मच- नारियल तेल

1 चम्मच- नींबू का रस

1 चम्मच- विटामिन ई 

1 चम्मच- नींबू का रस

फेस मास्क बनाने का तरीका

 चिया सीड्स और नारियल तेल का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें और इस मास्क को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से टैनिंग से छुटकारा मिलने के साथ रंगत में निखार आएगा और ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर होगी।

इस भी पढ़ें- कटहल खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, इस तरह करें डाइट में शामिल

3. चिया सीड्स और एलोवेरा का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच- चिया सीड्स

1 चम्मच- एलोवेरा

1/2 चम्मच- ओट्स

फेस मास्क बनाने का तरीका

चिया सीड्स और एलोवेरा का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। पेस्ट लगाने के बाद हल्के साथ से मसाज भी कर सकते है। ऐसा करने से टैनिंग आसानी से दूर होगी। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को चमकदार भी बनाता है।

टैनिंग हटाने के लिए चिया सीड्स के इन फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

ऑयली स्किन पर इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, खिला-खिला नजर आएगा चेहरा

Disclaimer