Challenges Of Managing Diabetes In The Elderly: अधिक उम्र के लोगों को डायबिटी के लक्षणों को कंट्रोल करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टर्स की मानें तो भारत में अधिक उम्र के लोगों में डायबिटीज देखने को मिलती है। उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मुश्किल पैदा कर सकते हैं। दरअसल, अधिक उम्र के लोगों को बीमारियां हो जाती हैं, ऐसे में डायबिटीज को निंयत्रित करने में परेशानी होती है। शरीर में जब पैंक्रियाज इंसुलिन की सही तरह से उत्पादन नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या (Diabetes in Elderly) होती है। इस समस्या में ब्लड में शुगर का लेवल सामान्य स्तर से बढ़ जाता है। इस लेख में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Speciality Hospital) कौशांबी के वरिष्ठ एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ. राहुल चौड़ा से जानते हैं कि अधिक उम्र में लोगों को डायिबिटीज को कंट्रोल करने में किसी तरह की समस्याएं आ सकती है।
अधिक उम्र में डायबिटीज को मैनेज करने में क्या परेशानियां हो सकती हैं? - Challenges Of Managing Diabetes In The Elderly In Hindi
शारीरिक गतिविधि में कमी
बढ़ती उम्र के साथ लोगों को चलने-फिरने में कठिनाई, जोड़ों का दर्द या अन्य शारीरिक समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऐसे में डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए नियमित वॉक करना या नियमित रूप से व्यायाम करना मुश्किल हो सकता है।
ग्लूकोज का उत्पादन कम होना
उम्र बढ़ने पर शरीर में इंसुलिन उत्पादन कम हो जाता है। मांसपेशियां कमजोर होने के कारण ग्लूकोज का उपयोग सही तरीके से नहीं हो पाता। ऐसे में शुगर कंट्रोल करने में परेशानी होती है।
आहार का ध्यान रखना मुश्किल
उम्र बढ़ने के साथ कई बार व्यक्ति अपनी डाइट में पर्याप्त पोषण को शामिल नहीं कर पाता है। ऐसे में डाइट के जरिए डायबिटीज को कंट्रोल करने में परेशानी हो सकती है।
दवाई समय पर न लेना
कुछ बुजुर्गों को दवाओं के लेने का समय याद नहीं रहता है। साथ ही, कब और कितनी मात्रा में दवा लेनी चाहिए, इस बात के बारे में भी पता नहीं रहता है। ऐसे में उनका शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है।
अन्य रोग
बुजुर्गों को अक्सर हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, ऑस्टियोपोरोसिस, और किडनी की समस्याएं होती हैं। इन बीमारियों के लिए ली जाने वाली दवाएं शुगर लेवल को भी प्रभावित कर सकती है।
डायबिटीज को कैसे मैनेज करें? - How To Manage Diabetes In Hindi
- नियमित रूप से ब्लड शुगर को चेक करें।
- हाईड्रेट रहना बेहद जरूरी होता है।
- तनाव कम करें और सुबह शाम एक्सरसाइज न कर पाएं तो मेडिटेशन के लिए समय जरूर निकालें।
- पर्याप्त नींद लें।
- शराब और सिगरेट आदि से दूरी बनाएं।
- समय-समय पर डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें: तमाम कोशिशों के बाद भी कंट्रोल नहीं हो रहा ब्लड शुगर लेवल, जानें इसके पीछे के कारण
Challenges of managing diabetes in the elderly: डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप लाइफस्टाइल में बदलाव करें। साथ ही, संतुलित आहार से डायबिटीज और अन्य समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यदि ब्लड शुगर की वजह से परेशानी अधिक हो रही है तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।