होठों पर सफेद दाने का कारण, लक्षण और इलाज

होठों पर सफेद डॉट्स कोई आम नहीं बल्‍क‍ि ये फोरडीस स्‍पॉट्स हो सकते हैं, चल‍िए जानते हैं इस समस्‍या का कारण और इलाज 
  • SHARE
  • FOLLOW
होठों पर सफेद दाने का कारण, लक्षण और इलाज


होठों पर सफेद डॉट्स या दाने क्‍यों होते हैं? आपके भी होठों पर सफेद दाग या डॉट्स होते हैं तो ये कोई आम बात नहीं हैं बल्‍क‍ि ये फोरडीस स्‍पॉट्स हो सकते हैं। सफेद डॉट्स होने पर होठ पर जलन या खुजली हो सकती है। कुछ लोगों को सफेद दाग होने पर दर्द भी होता है, ज‍िन लोगों को ऐसी समस्‍या नहीं होती वो सफेद दाग या डॉट्स को हल्‍के में ले लेते हैं और समस्‍या बढ़ जाती है। आप ऐसी गलती न करें। फोरडीस स्‍पॉट्स के कारण की बात करें तो डॉक्‍टरों का मानना है क‍ि ये कई बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है या अनुवांश‍िक कारण या हॉर्मोन में बदलाव के कारण भी ऐसे स्‍पॉट्स हो सकते हैं। स‍िस्‍ट या ओरल एक्‍ने होने पर भी सफेद दाग या स्‍पॉट्स होठों पर द‍िख सकते हैं। इससे बचने के ल‍िए ओरल हाइजीन का ध्‍यान रखें और दवा के ल‍िए डॉक्‍टर से सलाह लें। इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

white dots on lips 

सफेद डॉट्स या फोरडीस स्‍पॉट्स क्‍या होते हैं? (White Dots or Fordyce Spots on Lips)

अगर आपको अपने होठों पर सफेद स्‍पॉट्स या डॉट नजर आएं तो ये एक तरह की बीमारी हो सकती है। मेड‍िकल भाषा में इसे फोरडीस स्‍पॉट्स (Fordyce Spots) कहा जाता है। ये होठों पर होने वाले छोटे-छोटे सफेद रंग के डॉट्स या दाने होते हैं। अगर आपके होठों पर भी ऐसे दाग या डॉट्स हैं तो आपको जल्‍द से जल्‍द उनका इलाज करवाना चाह‍िए। ये छोटे डॉट्स का साइज और इनसे होने वाला दर्द सब में एक जैसा नहीं होता। कुछ लोगों को होठों पर सफेद डॉट्स होने पर दर्द होता है वहीं कुछ लोगों को दर्द नहीं होता इसलि‍ए वो इस समस्‍या को हल्‍के में लेते हैं और समस्‍या बढ़ जाती है। होठों पर द‍िखने वाले ये सफेद दाग या डॉट्स सीबम (sebum) ग्‍लैंड से न‍िकलने वाले ऑयल के कारण हो सकते हैं। ये ऑयल जब होठों पर जमा हो जाता है तो बैक्‍टीर‍िया और वायरस ग्रो करने लगते हैं और सफेद न‍िशान उभर आते हैं। 

होठों पर सफेद स्‍पॉट या डॉट के लक्षण (Symptoms of white dots on lips)

  • 1. होठों पर फोरडीस स्‍पॉट्स या सफेद डॉट्स होने पर जलन या खुजली हो सकती है। 
  • 2. होठों पर सफेद दाग या डॉट बन जाते हैं। 
  • 3. ये डॉट ज्‍यादातर होठों के क‍िनारे, बीच में, गाल के अंदर भी द‍िखाई दे सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- गर्मी में होठों पर जमा पपड़ी को दूर करने के 3 आसान घरेलू उपाय, सूखे होठों की समस्या होगी दूर

होठों पर फोरडीस स्‍पॉट्स या दाने होने के कारण (Causes of Fordyce Spots on lips)

  • 1. कई कारणों से सफेद दाग की समस्‍या हो सकती है। डॉ देवेश ने बताया क‍ि ये समस्‍या अनुवांश‍िक कारणों से भी हो सकती है। अगर आपके घर में क‍िसी को सफेद स्‍पॉट्स की समस्‍या है तो हो सकता है आपके भी होठों पर सफेद दाग या डॉट हो जाए। 
  • 2. ऐसा भी हो सकता है क‍ि हॉर्मोन्‍स में बदलाव के कारण ऐसा हुआ है। बहुत कम लोग जानते हैं क‍ि आपकी सेहत का असर आपके होठों और नाखूनों पर भी पड़ता है। बॉडी में हल्‍का बदलाव भी होठों पर सफेद दाग का कारण हो सकता है। 
  • 3. ऐसा भी हो सकता है क‍ि क‍िसी प्रोडक्‍ट के साइड इफेक्‍ट्स आपको होठों पर देखने को म‍िल रहे हों, अगर आपने हाल ही में कोई नया प्रोडक्‍ट होठों पर लगाना शुरू क‍िया है तो उसे लगाना बंद कर लें। 
  • 4. होठों पर सफेद दाग या स्‍पॉट्स क‍िसी बीमारी के कारण भी हो सकते हैं। हरपीज वायरस के कारण मुंह में इंफेक्‍शन हो जाता है ज‍िसे हम ओरल हरपीज कहते हैं। इसमें आपको दर्द हो सकता है और सफेद दाग होठों पर द‍िख सकते हैं। 
  • 5. क‍िसी एक्‍सीडेंट या चोट के कारण भी होठों पर सफेद दाग या डॉट्स हो सकते हैं पर ये समय के साथ खुद ही ठीक भी हो जाते हैं बस आपको ओरल हाइजीन का ध्‍यान रखना होगा। 
  • 6. होठों पर होने वाले एक्‍ने को भी सफेद डॉट कहा जाता है। गंदगी और ऑयल जमने के कारण ये होठों पर हो जाते हैं। इसे हम ओरल एक्‍ने या बम्‍प्‍स कहते हैं। 
  • 7. मुंह में स‍िस्‍ट या गांठ होने के कारण भी होठों पर सफेद स्‍पॉट्स हो सकते हैं। स‍िस्‍ट होने पर आपको सुई का इस्‍तेमाल करने के बजाय डॉक्‍टर के पास जाना चाह‍िए नहीं तो इंफेक्‍शन बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- Swollen Lips Causes: 'होंठों में सूजन' आने के पीछे होते हैं ये 4 कारण, जानें लक्षण और उपचार भी

होठों पर सफेद डॉट्स या स्‍पॉट्स को कैसे ठीक करें? (Treatment of white spots or dots on lips)

argon oil use

होठों पर सफेद रंग के स्‍पॉट, डॉट या दाग होने पर आप डॉक्‍टर से संपर्क करें, इसके ल‍िए वो आपको कोई दवा या जैल दे सकते हैं पर अगर आप डॉक्‍टर से सलाह नहीं ले पा रहे हैं तो इन आसान तरीको से भी होठों पर द‍िख रहे सफेद स्‍पॉट्स या डॉट्स को ठीक कर सकते हैं-  

  • 1. आप होठों पर सफेद दाग या स्‍पॉट्स को ठीक करने के ल‍िए ऑर्गेन ऑयल (Argan oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल से स्‍क‍िन का ऑयल प्रोडक्‍शन कंट्रोल रहेगा। आप इसके ल‍िए तेल की कुछ बूंदों को होंठ पर लगाएं। कुछ म‍िनट बाद साफ पानी से धो लें। 
  • 2. होठों पर सफेद पैच या दाग को दूर करने के ल‍िए लहसुन (Garlic) का इस्‍तेमाल भी क‍िया जा सकता है। लहसुन से बॉडी में बैड बैक्‍टीर‍िया की ग्रोथ कम होती है। लहसुन का पेस्‍ट होंठ पर लगाएं और या लहसुन के पानी को प‍िएं।  
  • 3. साफ-सफाई पर ध्‍यान दें, मुंह को नमक के गरम पानी से धो लें। इससे इंफेक्‍शन का खतरा कम हो जाएगा। आप डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट के साथ-साथ अपने डेंट‍िस्‍ट से भी मि‍लें। ओरल हाइजीन का ख्‍याल रखना जरूरी है, हो सकता है दांतों पर परेशानी के कारण ऐसे दाग आए हों। 
  • 4. आप कोकोनट ऑयल या जोजोबा ऑयल (Coconut and Jojoba oil) का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल में व‍िटाम‍िन ई होता है ज‍िससे ल‍िप्‍स की स्‍क‍िन पर मौजूद पोर्स स‍िकुड़ जाते हैं ज‍िससे अत‍िरिक्‍त‍ ऑयल नहीं बनता।

सफेद दाग या डॉट्स अगर क‍िसी इंफेक्‍शन के कारण हैं तो कुछ द‍िनों में अपने आप ही ठीक हो जाएंगे पर अगर लक्षण बढ़ते हैं तो तुरंत अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें। वैसे तो इन स्‍पॉट्स से कोई नुकसान नहीं पर ये क‍िसी बड़ी बीमारी का एक लक्षण भी हो सकते हैं इसलि‍ए जल्‍द से जल्‍द च‍िकि‍त्‍सा मदद लें।  

Read more on Other Diseases in Hindi 

Read Next

क्या व्हाइट फंगस सच में ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स

Disclaimer