Doctor Verified

Metabolic Acidosis: मेटाबॉलिक एसिडोसिस क्या होता है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और कारण

शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ने से आपको चक्कर आने या सांस लेने में परेशानी हो सकती है। आगे जानते हैं इसके कारण   
  • SHARE
  • FOLLOW
Metabolic Acidosis: मेटाबॉलिक एसिडोसिस क्या होता है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और कारण


कई बार आपको घबराहट व सांस लेने में परेशानी हो सकती है। दरअसल, यह मेटाबॉलिक एसिडोसिस का संकेत हो सकता है। मेटाबॉलिक एसिडोसिस एक रोग है, जिसमें आपके शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। इस समस्या में आपको खाने का मन नहीं करता है। किडनी जब सही तरह से कार्य नहीं करती है, तब लोगों को यह रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। कामिनेनी अस्पताल, एलबी नगर, हैदराबाद के सीनियर डायबेटालॉजिस्ट डॉक्टर भवानी से जानते हैं कि शरीर में एसिड बढ़ने से होने वाले रोग मेटाबोलिक एसिडोसिस के क्या कारण होते हैं। साथ ही, आगे इस बीमारी के लक्षण और इलाज को भी बताया गया है। 

मेटाबॉलिक एसिडोसिस क्या है? - What Is Metabolic Acidosis in Hindi 

मेटाबॉलिक एसिडोसिस तब होता है जब आपके शरीर के तरल पदार्थों में एसिड बनने लगता है। इसमें रक्त में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है और बाइकार्बोनेट कम होने लगता है। जिन लोगों को किडनी से जुड़ी समस्या होती है उनको इस तरह की समस्या हो सकती है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स भी प्रभावित हो सकते हैं। यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करते हैं। मेटाबॉलिज्म शरीर को एनर्जी प्रदान करने का काम करता है। 

metabolic acidosis in hindi

मेटाबॉलिक एसिडोसिस के कारण - Causes Of Metabolic Acidosis in Hindi 

शरीर में एसिड बढ़ने पर मेटाबॉलिक एसिडोसिस हो सकता है। इसमें बाइकार्बोनेट कम होने लगता है। बाइकार्बोनेट शरीर के एसिड को नियंत्रित करने में मदद करता है। आगे जानते हैं मेटाबॉलिक एसिडोसिस के क्या कारण हो सकते हैं। 

  • डायबिटीज से संबंधित एसिडोसिस - डायबिटीज से संबंधित एसिडोसिस तब विकसित होता है, जब डायबिटीज की वजह से आपके शरीर में कीटोन बॉडी (ketone bodies) का निर्माण होता है। आपका फैट एनर्जी में बदलता है तो शरीर में कीटोन बॉडी का निर्माण होता है। जब शरीर में ऊर्जा उपलब्ध नहीं होती है, तो एनर्जी के लिए शरीर कीटोन बॉडी का उपयोग करता है। 
  • हाइपरक्लोरेमिक एसिडोसिस - हाइपरक्लोरेमिक एसिडोसिस तब विकसित होता है जब आपके शरीर से अधिका मात्रा में सोडियम बाइकार्बोनेट कम हो जाता है। गंभीर रूप से दस्त होने पर आपको यह समस्या हो सकती है। 
  • लैक्टिक एसिडोसिस - लैक्टिक एसिडोसिस तब विकसित होता है जब आपके शरीर में बहुत अधिक लैक्टिक एसिड होता है। लैक्टिक एसिड एक कार्बनिक एसिड है। आपकी मांसपेशियों की कोशिकाएं और लाल रक्त कोशिकाएं एनर्जी के लिए तब पैदा करती हैं, जब आपके शरीर में बहुत अधिक ऑक्सीजन नहीं होती है। ज्यादा व्यायाम, शराब का सेवन करने या शुगर लो होने पर आपके शरीर में यह बदलाव हो सकता है। 
  • रेनल ट्यूबलर एसिडोसिस- रेनल ट्यूबलर एसिडोसिस तब विकसित होता है जब आपकी किडनी आपके पेशाब के द्वारा एसिड को बाहर नहीं करती है। परिणामस्वरूप, आपके रक्त में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है।

मेटाबोलिक एसिडोसिस के लक्षण - Symptoms Of Metabolic Acidosis In Hindi

मेटाबोलिक एसिडोसिस में कुछ लोगों को किसी तरह के लक्षण महसूस नहींं हो सकते हैं। जबकि, कुछ व्यक्तियों को आगे बताए लक्षण महसूस हो सकते हैं। 

  • हार्ट बीट अनियमित होना (टैकीकार्डिया)
  • चक्कर आना
  • बहुत ज्यादा थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • सिरदर्द
  • तेजी से सांस लेना या लंबी, गहरी सांस लेना
  • उल्टी होना, आदि। 

इसे भी पढ़ें: कैंसर की पहचान के लिए जेनेटिक टेस्ट कैसे उपयोगी है? डॉक्टर से जानें

मेटाबोलिक एसिडोसिस के कारणों की पहचान कर डॉक्टर उसको कम करने के लिए दवा दे सकते हैं। यदि, किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो आप बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से मिलें। बाइकार्बोनेट की मात्रा को बढ़ाकर इस रोग की गंभीरता को कम करने का प्रयास किया जा सकता है। 

Read Next

टीनेजर्स में ई-सिगरेट का बढ़ता क्रेज हेल्थ के लिए नुकसानदायक, American Heart Association ने दी चेतावनी

Disclaimer