Doctor Verified

Cervicogenic Headache: गर्दन से शुरू होकर सिर तक पहुंच जाता है ये दर्द, जानें ऐसा क्यों होता है?

सिर में दर्द होने पर आप भी इस नजरअंदाज कर देते हैं, तो यह आपके लिए बड़ी पेरशानी बन सकता है। डॉक्टर से जानें इसके कारण   
  • SHARE
  • FOLLOW
Cervicogenic Headache: गर्दन से शुरू होकर सिर तक पहुंच जाता है ये दर्द, जानें ऐसा क्यों होता है?


Causes Of Cervicogenic Headache: कभी काम का प्रेशर तो कभी घर की चिंता अक्सर लोगों को किसी न किसी बात पर सिरदर्द रहता है। सामान्य रूप से होने वाला सिरदर्द कुछ ही समय के बाद अपने आप ठीक भी हो जाता है। इसलिए आप अक्सर सिरदर्द होने पर तुरंत इलाज करना जरूरी नहीं समझते हैं। लेकिन डॉक्टर की मानें तो कुछ प्रकार के सिरदर्द ऐसे होते हैं, जो आपकी समस्या को कई गुना बढ़ा सकते हैं। डॉक्टर के मुताबिक सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द एक ऐसा ही सिरदर्द है, जो आपकी गर्दन से शुरू होता है और यह सिर तक जाता है। ओनलीमाय हेल्थ की बीमारी को समझें की आज की सीरीज में हम आपको इसी रोग के बारे में बताने जा रहे हैं। इस रोग के होने के कारणों को जानने के लिए हमने नवी मुंबई के मेडिकवर अस्पाल के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. गजेंद्र यादव से बात की। तो उन्होंने इसके कारणों और लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

सवाईकोजेनिक सिरदर्द क्या है? What is Cervicogenic Headache In Hindi 

सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द आम सिरदर्द का ही एक प्रकार है। यह सिरदर्द गर्दन में सिर में जाने वाली नसों होने वाली गड़बड़ी की वजह से होता है। इसमें व्यक्ति को सिर में हल्का दर्द रहता है। साथ ही, व्यक्ति का किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता है। कुछ लोगों में इसका दर्द काफी तेज होता है। यह दर्द सिर और चेहरे की एक ओर होता है। 

सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द क्यों होता है? Causes Of Cervicogenic Headache In Hindi 

ऐसा माना जाता है कि सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द रीढ़ की नसों में होने वाली गड़बड़ी के कारण होता है। गर्दन से होकर सिर तक जाने वाले नसों में अकड़न भी इसकी एक मुख्य वजह हो सकती है। इसके साथ ही रीढ़ की हड्डी से गुजरने वाली नसों रूकावट होने के कारण सिर जाने वाले सिंग्नल्स बाधित होते हैं। जिससे सिर में दर्द महसूस होने लगता है। गर्दन में तेज चोट लगना, गर्दन की हड्डी का कमजोर होना, डिस्क की समस्या, गलत तरीके बैठना, नसों का सिकुड़ना और गर्दन में हुई सर्जरी के बाद व्यक्ति को सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द होने की संभावना बढ़ जाती है। 

  • गर्दन की चोटें: गर्दन पर चोट लगना, जैसे कार दुर्घटना से चोट या खेल-संबंधी चोट सर्वाइकोजेनिक संबंधी सिरदर्द को ट्रिगर कर सकती हैं।
  • गर्दन में डिसऑर्डर होना : सर्वाइकल ऑस्टियोआर्थराइटिस, सर्वाइकल डिस्क का डिजनरेशन या गर्दन में हर्नियेटेड डिस्क जैसी स्थितियां सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द का कारण बन सकती हैं।
  • गलत तरीक से बैठना या खंड़े होना: लंबे समय तक गलत पोश्चर में रहना, जैसे झुकना या कंप्यूटर के सामने सिर को आगे की ओर झुकाकर बैठना, गर्दन पर दबाव डाल सकता है और सिरदर्द का कारण बन सकता है।
  • मांसपेशियों में तनाव या जकड़न: गर्दन और कंधों की मांसपेशियों में तनाव या जकड़न से सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द होने की संभावना बढ़ सकती है।
  • नसों में दबाव : जब गर्दन की नसों पर दबाव पड़ता है या वह सिकुड़ने लगती हैं, तो ऐसे में सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द होने का खतरा बढ़ जाता है। यह दर्द नसों और गर्दन की हड्डी के बीच घर्षण की वजह से भी हो सकता है। 
  • गर्दन की सर्जरी: गर्दन की सर्जरी के बाद होने वाली जटिलताओं में आपको सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द की समसया हो सकती है। 

cervicogenic headache

Cervicogenic सिरदर्द कितने समय तक रह सकता है? How Long Cervicogenic Headache In Hindi 

डॉक्टरों के अनुसार सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द के कारण के आधार पर यह एक घंटे से एक सप्ताह तक भी रह सकता है। यदि इसका समय पर इलाज न किया जाए तो आपको आगे चलकर अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसमें व्यक्ति को गर्दन घुमाने या कंप्यूटर में बैठक काम करने में भी परेशानी होती है। 

इसे भी पढ़ें: येलो फीवर क्या है? जानें इस बुखार के लक्षण, कारण और इलाज

अक्सर सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द को माइग्रेन या तनाव की वजह से होने वाला सिरदर्द समझा जा सकता है। इसलिए सिरदर्द होने पर आपको किसी न्यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। 

 

Read Next

World Contraception Day: विश्व कॉन्ट्रासेप्शन डे क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास, महत्व और थीम

Disclaimer