How To Heal Nerve Damage: बिजी लाइफस्टाइल और बढ़ते स्ट्रेस के कारण खुद पर ध्यान देना मुश्किल हो सकता है। इस कारण हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार हम ऐसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं जिसके लक्षणों को पहचानना भी मुश्किल हो सकता है। डेली लाइफस्टाइल से जुड़ी कई समस्याओं को हम नॉर्मल समझ लेते हैं। लेकिन अगर कोई समस्या लगातार कई महीनों तक बनी रहती है, तो यह गंभीर बीमारियों से भी जुड़ी हो सकती है। इस कारण कई लोगों को नर्व्स डैमेज से जूझना भी पड़ सकता है, जिसका शुरुआत में पता लगना मुश्किल हो सकता है। नर्व्स के डैमेज होने के क्या कारण है और इसमें क्या संकेत नजर आते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी एंड स्ट्रोक मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अमित कुमार अग्रवाल से।
नर्व्स डैमेज के क्या संकेत हैं? Symptoms of Nerve Damage
नर्व्स डैमेज को मेडिकल भाषा में न्यूरोपैथी कहा जाता है। इसमें सुन्न पड़ना, झुनझुनी या जलन, मांसपेशियों में कमजोरी, तेज दर्द या बैलेंस बिगड़ने जैसे लक्षण नजर आनो लगते हैं। अधिकतर मामलों में, मरीजों को मसल्स पैरालिसिस का अनुभव होता है। वहीं, अगर समस्या ऑटोनोमिक नर्व्स से जुड़ी है तो यह ब्लड प्रेशर असंतुलित होने की वजह भी बन सकता है। इसके कारण पाचन से जुड़ी समस्याएं या ज्यादा पसीना आने की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- रोजमर्रा की ये गलतियां आपके नर्व्स को कर सकती हैं डैमेज, डॉक्टर ने बताया कारण
नर्व्स के डैमेज होने के क्या कारण हैं? Causes of Nerve Damage
कुछ लोगों को डायबिटीज के कारण भी नर्व्स के डैमेज से जूझना पड़ता है। इसके कारण व्यक्ति को डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या भी हो सकती है। इस समस्या में हाई ब्लड शुगर नसों को नुकसाल पहुंचाने लगता है। इस कारण नर्व्स डैमेज होना शुरू हो जाती हैं। अधिकतर मामलों में यह पैरों और पैरों से जुड़ी नसों को प्रभावित करती हैं।
इसके अलावा, ट्रॉमा, इंफेक्शंस जैसे शिंगल्स या एचआईवी भी नर्व्स डैमेज होने की वजह बन सकता है। कुछ मामलों में, ऑटोइम्यून डिजीज जैसे गुलेन बेरी सिंड्रोम, ल्यूपस और विटामिन बी 12 की कमी भी इसकी वजह बन सकती है। वहीं, टॉक्सिन्स के एक्सपोजर, कीमोथेरेपी की दवाओं और जेनेटिक डिसऑर्डर व ट्रॉमा के कारण भी नर्व्स डैमेज होने की संभावना हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- नसों को मजबूत बनाने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये 4 पोषक तत्व, जानें डॉक्टर से
कैसे करें बचाव
नर्व्स डैमेज से जुड़े संकेतों को पहचानकर इसके खतरे को कम किया जा सकता है। नर्व्स कंडक्शन स्टडी, एमआएआई, ईएमजी से भी इसके कारण का पता लगाया जा सकता है। फिजियोथेरेपी, दवाओं और कुछ सावधानियों का ध्यान रखकर नर्व्स डैमेज को ठीक किया जा सकता है।
निष्कर्ष
लेख में हमने जाना नर्व्स डैमेज होने के क्या कारण होते हैं और इसमें क्या संकेत नजर आ सकते हैं। फिजियोथेरेपी और दवाओं के जरिए इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से बात करें।