Doctor Verified

सिजेरियन डिलीवरी के बाद ये 5 लक्षण हो सकते हैं नर्व डैमेज का संकेत, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

Symptoms Of Nerve Damage After C-Section In Hindi: सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज होने पर प्रभावित हिस्से में सुन्नपन, झनझनाहट, दर्द और जलन जैसा महसूस हो सकता है। जानें, इसके अन्य लक्षणों के बारे में विस्तार से-
  • SHARE
  • FOLLOW
सिजेरियन डिलीवरी के बाद ये 5 लक्षण हो सकते हैं नर्व डैमेज का संकेत, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी


Symptoms Of Nerve Damage After C-Section In Hindi: सिजेरियन डिलीवरी की जरूरत कई तरह की परिस्थितियों में पड़ती है। जैसे गर्भ में शिशु के गले में गर्भनाल का फंसना, गर्भवती महिला को किसी तरह की मेडिकल कंडीशन होना या अचानक कोई मेडिकल इमर्जेंसी होना। सिजेरियन डिलीवरी एक जटिल प्रक्रिया है, जिसे विशेषज्ञों द्वारा ही अंजाम दिया जाता है। वैसे तो ज्यादातर मामलों में यह सफल होते हैं और कुछ दिनों बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ हो जाती है। इसके बावजूद, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कई बार सिजेरियन डिलीवरी के बाद कुछ ऐसी परिस्थितियां हो जाती हैं, जिससे महिला को शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कई बार सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज हो सकती हैं। ऐसा होने पर किस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं? इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज होने पर कैसे संकेत दिखते हैं। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की। 

सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज होने के संकेत- Symptoms Of Nerve Damage After C-Section In Hindi

symptoms of nerve damage after c section 01 (3)

सुन्नपन या झनझनाहट होना

सिजेरियन डिलीवरी के बाद अगर किसी वजह से ग्रोइन एरिया के आसपास की नर्व डैमेज हो जाती है यानी नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो इस स्थिति में सुन्नपन और झनझनाहट महसूस हो सकती है। ऐसा महिला के इनर थाईस और टांकों के आसपास के हिस्से में भी महसूस हो सकता है। हालांकि, कई बार एक ही अवस्था में घंटों बैठने या लेटने के कारण भी यह समस्या देखने को मिलती है। इसलिए, आप यह जरूर नोटिस करें कि आपको सुन्नपन और झनझनाहट कब से हो रही है और क्या ऐसा निरंतर बना रहता है।

इसे भी पढ़ें: सिजेरियन डिलीवरी के बाद अक्सर होता है इंफेक्शन का खतरा, बचाव के लिए सख्ती से पालन करें ये Do's and Don'ts

जलन महसूस होना

सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज होने पर जलन जैसा महसूस हो सकता है। ऐसा लगातार, कभी-कभी या रह-रहकर हो सकता है। ध्यान रखें कि नर्व डैमेज होने पर जलन तीव्र महसूस होती है। टांकों में किसी भी तरह की तकलीफ होने पर भी आपको जलन या दर्द का अहसास हो सकता है। वहीं, सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज होने पर जलन होती है।

मूवमेंट पर असर

सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज होने पर आपको हल्की-फुल्की मूवमेंट करने में भी दिक्कत का अहसास हो सकता है। यहां तक कि आपके बाउल मूवमेंट और पेशाब को रोकन की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ सकता है। यही नहीं, विशेषज्ञों की मानें, तो सिजेरियन डिलीवरी के कारण नर्व डैमेज होने पर सेक्सुअल फंक्शन भी प्रभावित होते हैं। हालांकि, सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिला को करीब डेढ़ माह तक यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। बहरहाल, अगर किसी भी तरह की मूवमेंट करने में दिक्कत महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें।

इसे भी पढ़ें: सिजेरियन डिलीवरी के बाद इंफेक्शन होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, बरतें सावधानी

असहज होना

सिजेरियन डिलीवरी के बाद अगर नर्व डैमेज हो जाती है, तो प्रभावित हिस्से को हाथ लगाना मुश्किल हो जाता है। वहां इतना तीव्र दर्द होता है कि आप उसे सह नहीं सकते हैं। यहां तक कि हल्का कपड़ा भी प्रभावित हिस्से को छू जाए, तो असहनीय दर्द होने लगता है। इससे असहजता बढ़ती है और रोजमर्रा के कामकाज करने में भी दिक्कत आने लगती है। यहां तक कि उठकर बैठना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

दर्द का बढ़ना

अगर सिजेरियन डिलीवरी के बाद नर्व डैमेज हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में दर्द होना स्वाभाविक है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह दर्द बढ़ता है। यह दर्द नितंब, जांघों से होते हुए पैरों के निचले हिस्से तक पहुंच सकता है। इसलिए, अगर शुरुआती दिनों में ही ग्रोइन एरिया के आसपास सुन्नपन महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपना ट्रीटमेंट करवाएं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

सिजेरियन डिलीवरी के बाद इंफेक्शन होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, बरतें सावधानी

Disclaimer