Belly Button Cure नाभि में खुजली होने पर ये 5 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार, राहत के लिए अपनाएं ये खास घरेलू उपाय

Itching In Belly Button Area: कुछ घरेलू उपायों की सहायता से नाभि में खुजली की समस्या को कम किया जा सकता है। आइए इस लेख में जानें इस बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Belly Button Cure नाभि में खुजली होने पर ये 5 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार, राहत के लिए अपनाएं ये खास घरेलू उपाय


Causes of Belly Button Itching: मौसम में बदलाव के कारण शरीर में कई बदलाव आते हैं। इस कारण त्वचा में खुजली की समस्या बढ़ जाती है। खासकर जब खुजली नाभि पर हो, तो यह ज्यादा परेशान कर सकती है। नाभि में नमी बढ़ने से खुजली की समस्या हो जाती है। इसके अलावा कई बाहरी इंफेक्शन या साफ-सफाई का ध्यान न रखना भी खुजली का कारण हो सकता है। कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में। 

itching in belly button

नाभि में खुजली होने के कारण- Causes of Belly Button Itching

मच्छरों का काटना

कई बार कपड़े पहनते समय छोटे-मोटे इंसेक्ट कपड़ों में आ जाते हैं। इन इंसेक्ट जैसे कि चीटी, मच्छर या मकड़ी के काटने पर त्वचा में लाल दाने या रैशेज हो सकते हैं। इसके कारण भी नाभि पर खुजली की समस्या हो सकती है। 

कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट कराना

कई लोग नाभि पर टैटू या डिजाइन कराना पसंद करते हैं। लेकिन इनमें इस्तेमाल होने वाली इंक नाभि में इंफेक्शन कर सकती है। दरअसल, इनमें कई केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं जो एलर्जी या इंफेक्शन की समस्या बढ़ा सकते हैं। 

इसे भी पढ़े- नाभ‍ि में खुजली होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, म‍िलेगी राहत

बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण

लंबे समय तक नाभि की सफाई न करने से इसमें डेड स्किन सेल्स जमने लगते हैं, जिसके कारण नाभि में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। इसके साथ ही ज्यादा पसीना आने या टाइट कपड़े पहनने के कारण भी नाभि में खुजली हो सकती है। 

यीस्ट इंफेक्शन होना

त्वचा के डार्क एरिया जैसे कि नाभि में यीस्ट इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। इसके कारण नाभि में खुजली और इरिटेशन होने लगती है। 

कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस

कुछ चीजें जैसे कि साबुन, कपड़े और परफ्यूम त्वचा के संपर्क में आकर इरिटेशन कर सकती हैं। इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा में एलर्जी और इंफेक्शन कर सकते हैं। इसे कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की समस्या कहा जाता है। 

इसे भी पढ़े- नाभि में इन्फेक्शन क्यों होता है? जानें लक्षण और बचाव के उपाय

नाभि की खुजली से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय- Home Remedy For Belly Button Itching

नारियल तेल 

नारियल तेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाकर नाभि पर लगाएं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफेक्शन कम करने में मदद करते है। इससे खुजली और इरिटेशन से राहत मिल सकती है। 

हल्दी का पेस्ट

हल्दी पाउडर को पानी में घोलकर नाभि पर लगाएं। सूखने के बाद इसे साफ कर दें। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो खुजली और इंफेक्शन कम करने में मदद कर सकते हैं। 

एलोवेरा और शहद

नाभि में खुजली होने पर आप एलोवेरा और शहद का मिश्रण भी लगा सकते हैं। इससे खुजली से जल्द राहत मिलेगी। यह एलर्जी और इंफेक्शन की समस्या को भी कम कर सकता है। 

इन तरीको को अपनाकर आपको खुजली की समस्या से राहत मिल सकती है। अगर आपको खुजली के साथ जलन या घाव भी हो गए हैं, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 

Read Next

शराब आपकी नर्व्स (तंत्रिकाओं) को कैसे नुकसान पहुंचाती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer