Doctor Verified

क्या स्मोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें यह सही है या नहीं

Smoking And Blood Donation: स्मोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए कुछ कंडीशंस मानी जानी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या स्मोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें यह सही है या नहीं


Is It Safe To Donate Blood After Smoking In Hindi: ब्लड डोनेट करना एक नेक काम है। हर स्वस्थ व्यक्ति को ब्लड डोनेट करने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी जरूरतमंद को बचाया जा सके या खून की कमी के कारण किसी मरीज की जान न चली जाए। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो नियमित रूप से ब्लड डोनेट करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हर व्यक्ति ब्लड डोनेट करने के लिए काबिल नहीं माना जाता है? खासकर, जिन्हें किसी न किसी तरह की मेडिकल कंडीशन होती है, जैसे डायबिटीज आदि। यहां यह सवाल मन में उठता है कि क्या स्मोक करने वाले स्वस्थ व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकते हैं? इस पर डॉक्टर की क्या राय है? आइए, जानते हैं एक्सपर्ट से।

क्या समोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं?- Can You Donate Blood If You Smoke Cigarettes In Hindi

can you donate blood if you smoke cigarettes 02 (3)

जैसा कि हम सबको यह बात पता है कि ब्लड डोनेट करना अच्छी बात है। लेकिन, एनीमिया, एचआईवी, एसटीडी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या स्मोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं? इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है,
"हालांकि, स्मोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ कंडीशंस मानी जानी चाहिए। अगर ब्लड डोनेट करना है, तो बेहतर है कि ब्लड डोनेट करने से करीब 3-4 घंटे पहले और बाद में भी स्मोकिंग न करें। इसके बाद ब्लड डोनेट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ब्लड डोनेट करने के बाद सिर घूमना, चक्कर आना और सिर भारी महसूस होने जैसी कुछ समस्याएं हो सकती हैं।"

इसे भी पढ़ें पढ़ें: पहली बार कर रहे हैं रक्त दान? ब्लड डोनर इन बातों का रखें ध्यान

स्मोकिंग करने वालों को क्यों नहीं करना चाहिए ब्लड डोनेट

कैंसरः स्मोकिंग करने वालों को कैंसर का भारी रिस्क रहता है। अगर स्मोकिंग करने की वजह से से किसी को ल्यूकेमिया या लिम्फोमा है, तो उन्हें ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, अगर किसी को कोई अन्य किस्म का कैंसर है, तो भी उन्हें एक साल तक अपना ट्रीटमेंट करवाने के बाद ही ब्लड डोनेट करने के बारे में सोचना चाहिए।

हार्ट और लंग डिजीजः स्मोकिंग करने वालों में हार्ट और लंग डिजीज का रिस्क भी काफी ज्यादा होता है। अगर आपको ये समस्याएं न हों, तो भी इसके लक्षणों की अनदेखी न करें।

इसे भी पढ़ें: कौन कर सकता है रक्तदान? डॉक्टर से जानें ब्लड डोनेशन से जुड़ी 5 जरूरी बातें

स्मोकिंग करने वाले ब्लड डोनेट करते हुए किन बातों का ध्यान रखें

can you donate blood if you smoke cigarettes 01 (7)

ब्लड प्रेशर का रखें ध्यानः स्मोकिंग कर रहे लोगों को ब्लड डोनेट करने से पहले अपना ब्लड प्रेशर जरूर चेक करना चाहिए। असल में, स्मोकिंग की वजह से अस्थाई रूप से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। अगर ब्लड डोनेट करने के दौरान ब्लड प्रेशर हाई है, तो उसकी अनदेखी न करें। कुछ समय के लिए ब्लड डोनेट करने के अपने आइडिया को ड्रॉप कर दें।

हेल्थ चेकअप करवाएं स्मोकिंग करने वालों को नियमित रूप से अपना हेल्थ चेकअप करवाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्मोकिंग कई तरह की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके लंग्स सही कंडीशन में है या नहीं? साथ ही, ओवर ऑल हेल्थ का चेकअप करवाकर अपनी ब्लड डोनेट करने की एलिजिबिलिटी चेक करें।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • कौन सा व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता है?

    अगर किसी को मिर्गी, बिगड़ा हुआ अस्थमा, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, कैंसर या ऑटो इम्यून डिजीज जैसी बीमारियां हों, तो ब्लड डोनेट न करें।
  • क्या हम धूम्रपान करने के बाद ब्लड टेस्ट दे सकते हैं?

    धूम्रपान करने के तुरंत बाद ब्लड टेस्ट नहीं किया जाना चाहिए। ब्लड टेस्ट से पहले करीब दो-तीन घंटे तक पहले स्मोकिंग न करें।
  • रक्त दान कब नहीं करना चाहिए?

    अगर किसी को गंभीर संक्रमण, हाल में सर्जरी, या किसी गंभीर मेडिकल कंडीशन के लक्षण हों, तो ब्लड डोनेट न करें।

 

 

 

Read Next

उम्र बढ़ने पर घुटनों में लुब्रिकेशन क्यों घटता है? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer

TAGS