Doctor Verified

क्या ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं कर सकती हैं रक्तदान? डॉक्टर से जानें

Can Breastfeeding Mother Donate Blood : अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या वो रक्तदान कर सकती हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं कर सकती हैं रक्तदान? डॉक्टर से जानें


Can Breastfeeding Mother Donate Blood : एक पुरानी कहावत है रक्तदान, महादान। रक्तदान को एक महान और अच्छा काम इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि किसी व्यक्ति के एक ब्लड यूनिट से कई लोगों की जान को बचाया जा सकता है। जब बात रक्तदान की आती है, तो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं। इन्हीं सवालों में से एक है कि क्या वह अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाते हुए भी रक्तदान कर सकती हैं? इस लेख में गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल से जानेंगे कि ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं रक्तदान कर सकती हैं या नहीं।

क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रक्तदान करना सुरक्षित है?- Is It Safe to Donate Blood While Breastfeeding?

डॉ. आस्था दयाल के अनुसार, आमतौर पर प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं को रक्तदान से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि हालही में महिला ने बच्चे को जन्म दिया होता है। बच्चे के जन्म के समय महिलाओं के शरीर से काफी मात्रा में ब्लड लॉस होता है। जिसे रिकवर करने के लिए शरीर को कम से कम 6 महीने का समय चाहिए होता है। वहीं, डिलीवरी के बाद जब महिलाएं शिशु को ब्रेस्टफीडिंग करवाती हैं, तो इस दौरान महिला के शरीर को अतिरिक्त पोषण और लिक्विड की जरूरत होती है। जब रक्तदान की आती है, तो एक बार में व्यक्ति के शरीर से कम से कम 470 मिलीलीटर रक्त निकल जाता है। ऐसे में अगर कोई ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं रक्तदान करती हैं, तो उनमें कमजोरी, चक्कर आना और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः क्या पहली प्रेग्नेंसी IVF से होने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल हो सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब 

can-breastfeeding-mother-donate-blood-inside

रक्तदान से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?- What things should be kept in mind before donating blood?

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है कि अगर कोई महिला खुद को हेल्दी और फिट मानती है और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान किसी विशेष परिस्थिति में रक्तदान करना चाहती हैं, तो उन्हें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

- बच्चे के जन्म के बाद महिला के शरीर में खून की मात्रा कम हो जाती है और नई मां को रिकवरी के लिए समय चाहिए होता है। इसलिए डिलीवरी के 6 महीने के बाद ही रक्तदान करें।

- ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को रक्तदान करने से पहले हीमोग्लोबिन लेवल जरूर चेक करवाना चाहिए। अगर आपका हीमोग्लोबिन 12.5 g/dL से कम आता है, तो रक्तदान न करें।

इसे भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी में हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए, जानें डॉक्टर से

- ब्रेस्टफीडिंग मॉम को पहले से ही ज्यादा पानी की जरूरत होती है। ऐसे में वह रक्तदान करती हैं, तो शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से ब्रेस्ट में दूध का प्रोडक्शन प्रभावित होता है। इसलिए ब्रेस्टफीडिंग मॉम रक्तदान करने के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य लिक्विड ड्रिंक्स का सेवन करें।

- रक्तदान कराने के बाद ब्रेस्टफीडिंग मॉम के शरीर में पोषक तत्वों की कमी न हो, इसके लिए खाने में दाल, हरी सब्जियां, अंडे और दालों को शामिल करें।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण 

निष्कर्ष

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के साथ बातचीत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को आमतौर पर रक्तदान करवाने की सलाह नहीं दी जाती है। हालांकि डिलीवरी के 6 महीने के बाद विशेष परिस्थिति में महिलाएं ऐसा कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले महिलाओं का डॉक्टर से बात करना जरूरी है।

Read Next

रात में कितनी बार पेशाब जाना है सामान्य? डॉक्टर से जानें

Disclaimer