Doctor Verified

क्या हाई बीपी के मरीज रक्तदान कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें

हाई बीपी के मरीज भी ब्लड डोनेट कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए उन्हें अपनी बीपी रेंज को मेंटेन करना होता है। जानें, क्या है ब्लड डोनेट के लिए बीपी की नॉर्मल रेंज।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हाई बीपी के मरीज रक्तदान कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें


Is It Possible To Donate Blood With High BP In Hindi: रक्तदान, महादान। इस बात पर हम सब विश्वास करते हैं। इसलिए, जब भी मौका मिलता है, हर कोई ब्लड डोनेट करता है, ताकि सिर्फ खून की कमी की वजह से किसी की जान न जाए। आमतौर पर यही देखा जाता है कि हर व्यक्ति रक्तदान करने के लिए पॉजिवि अप्रोच रखता है। लेकिन, यह बात आप जानते ही होंगे कि हर कोई ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है। जैसे एसटीआई, एचआईवी और डायबिटीज जैसी मेडिकल कंडीशन के मरीजों को ब्लड डोनेट करने की मनाही होती है। क्यांकि इस तरह की अवस्था में ब्लड डोनेट करने की वजह से दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। ऐसे में, जिन्हें हाई बीपी की समस्या है, उन्हें भी यह जान लेना जरूरी है कि क्या वे इस अवस्था में ब्लड डोनेट कर सकते हैं? आइए, जानते हैं इस बारे में मुंबई के परेल स्थित  Gleneagles Hospital में Chief CVTS surgeon, Cardiovascular and Thoracic, MICS, Trauma and Transplant surgeon डॉ. स्वरूप स्वराज पाल का क्या कहना हैं

क्या हाईबीपी में ब्लड डोनेट किया जा सकता है?

Is It Possible To Donate Blood With High BP 02

हाईबीपी में ब्लड डोनेट किया जा सकता है। हालांकि, हाई बीपी के मरीजों को ब्लड डोनेट करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। इस बारे में डॉ. स्वरूप स्वराज पाल समझाते हुए कहते हैं, "हाई बीपी में ब्लड डोनेट करने में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि ब्लड प्रेशर की दिक्कत ब्लड डोनेट करने के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंच सकती है।’ इस तरह देखा जाए, तो हाई बीपी में ब्लड डोने कर सकते हैं, लेकिन इससे जुड़ी कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है।"

इसे भी पढ़ें: किन बीमारियों में रक्तदान नहीं करना चाहिए? डॉक्‍टर से जानें

हाई बीपी के मरीज ब्लड डोनेट करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?

ब्लड प्रेशर रीडिंग

डॉ. स्वरूप स्वराज पाल कहते हैं, "जब हाई बीपी के मरीज ब्लड डोनेट करते हैं, तो उस समय उन्हें अपने ब्लड प्रेशर की रीडिंग का पता होना चाएह। वैसे तो जो भी रक्तदान करना चाहता है, इससे पहले उनका बीपी मोनिटर किया जाता है। ताकि ब्लड डोनेट करने के बाद उन्हें किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या न हो। ब्लड डोनेट करने समय सिस्टोलिक प्रेशर और डायस्टोलिक प्रेशर, दोनों को मापा जाता है। 180/100 एमएम एचजी को सामान्य बीपी रेंज मानी जाकती है, जिसमें व्यक्ति् ब्लड डोनेट कर सकता है।"

नियमित दवा लें

अगर हाई बीपी के मरीजों नियमित रूप से दवा ले रहे हैं, तब भी वे ब्लड डोनेट करने के लिए सक्षम माने जाते हैं। डॉ. स्वरूप स्वराज पाल बताते हैं, "हालांकि, ब्लड डोनेट करते समय उनकी भी ब्लड प्रेशर की रेंज सामान्य होनी चाहिए। इसका जिक्र हम पहले ही कर चुके हैं। बहरहाल, अगर आप ब्लड डोनेट करना चाहते हैं, तो अपनी दवा मिस न करें और अपना बीपी भी समय-समय पर मॉनिटर करते हैं।"

इसे भी पढ़ें: कौन कर सकता है रक्तदान? डॉक्टर से जानें ब्लड डोनेशन से जुड़ी 5 जरूरी बातें

डॉक्टर से मिलें

डॉ. स्वरूप स्वराज पाल सलाह देते हैं, जब भी हाई बीपी के मरीजों को ब्लड डोनेट करना हो, तो इसेसे पहले उन्हें अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। अगर उन्हें किसी तरह की समस्या है, तो इस बारे में डॉक्टर को बताना चाहिए, ताकि यह चेक किया जा सके कि व्यक्ति विशेष ब्लड डोनेट करने के लिए योग्य है या नहीं। साथ ही, ओवर ऑल हेल्थ की भी पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको हाइपरटेंशन से जुड़ी दूसरी जटिलताएं हैं, तो बेहतर होगा कि हाईबीपी में भी ब्लड डोनेट न करें।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • कौन सा ब्लड ग्रुप डोनेट नहीं कर सकता है?

    समूह एबी सिर्फ एबी ब्लड ग्रपु वालों को रक्तदान कर सकता है। हालांकि, यह ब्लड ग्रुप किसी से भी ब्लड ले सकता है। ब्लड ग्रपु बी, बी और एबी को लाल ब्लड डोनेट कर सकता है। वहीं, ब्लड ग्रुप ए, ए और एबी को ब्लड डोनेट कर सकता है। इसके अलावा, ब्लड ग्रुप ओ किसी को भी रेड ब्लड सेल्स डोनेट कर सकता है।
  • 1 साल में कितनी बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं?

    डॉ. स्वरूप स्वराज पाल की मानें, तो एक व्यक्ति एक साल में सिर्फ 6 बार ब्लड डोनेट कर सकता है। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति महज 56 दिनों में ही एक बार ब्लड डोनेट कर सकता है। वहीं, अगर व्यक्ति को किसी तरह की बीमारी है, तो उन्हें साल में एक बार भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए।
  • रक्त दान करने से क्या नुकसान होता है?

    रक्तदान करने के कोई नुकसान नहीं है। हां, ब्लड डोनेट करने के तुरंत बा चक्कर आना, कमजोरी जैसा महसूस हो सकता है। हालांकि, हेल्दी डाइट और रेस्ट करने से दिक्कतें अपने आप कम हो जाती हैं।

 

 

 

Read Next

क्या स्मोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें यह सही है या नहीं

Disclaimer

TAGS