Medically Reviewed by Dr Nitu Pandey

क्या बिना कारण वजन कम होना कैंसर का संकेत है? जानें डॉक्टर की राय

आज के समय में तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खानपान का हमारे शरीर पर गहरा असर हो रहा है। कई बार लोगों का वजन बिना एक्सरसाइज और डाइट के कम होने लगता है और ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिना कारण वजन कम होना कैंसर का संकेत है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बिना कारण वजन कम होना कैंसर का संकेत है? जानें डॉक्टर की राय

अगर बिना किसी कोशिश के आपका वजन लगातार कम हो रहा है, कपड़े ढीले लगने लगे हैं और लोग पूछने लगे हैं कि इतने दुबले कैसे हो गए? तो यह बात सुनने में भले ही कुछ लोगों को अच्छी लगे, लेकिन मेडिकल भाषा में इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जाता। अक्सर हम वजन घटने को डाइट, तनाव या भागदौड़ भरी जिंदगी से जोड़कर टाल देते हैं, लेकिन जब वजन बिना वजह और तेजी से घटने लगे, तो यह शरीर की तरफ से दिया गया एक खामोश अलार्म हो सकता है। अगर 6-12 महीनों में शरीर का 5 से 10 फीसदी वजन बिना किसी स्पष्ट कारण के कम हो जाए, तो यह सिर्फ लाइफस्टाइल का मामला नहीं रह जाता।


इस पेज पर:-


कई बार यह थायराइड, डायबिटीज, टीबी या मानसिक तनाव जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है, तो कुछ मामलों में यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की शुरुआती चेतावनी भी बन सकता है। इस लेख में नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानिए, क्या बिना कारण वजन कम होना कैंसर का संकेत है?

क्या बिना कारण वजन कम होना कैंसर का संकेत है? - Can unexplained weight loss be a sign of cancer

अगर कोई व्यक्ति बिना डाइट बदले, बिना एक्सरसाइज बढ़ाए या किसी स्पष्ट कारण के अचानक वजन खोने लगे, तो यह एक चेतावनी संकेत हो सकता है। डॉ. नीतू पांडे बताती हैं कि अनएक्सप्लेंड वेट लॉस यानी बिना वजह वजन घटना कई बीमारियों से जुड़ा हो सकता है, जिनमें कैंसर भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: कैंसर के कारण अचानक घटने लगता है वजन, जानें कब चिंता करनी चाहिए?

  • डॉ. नीतू पांडे के अनुसार, कैंसर होने पर शरीर का मेटाबॉलिज्म बदल जाता है।
  • कैंसर कोशिकाएं शरीर की एनर्जी का ज्यादा उपयोग करने लगती हैं, जिससे मरीज को कमजोरी और वजन घटने की समस्या होने लगती है।
  • इसके अलावा कई कैंसर में भूख कम लगना, खाना ठीक से न पचना, मतली या निगलने में दिक्कत जैसी समस्याएं भी होती हैं, जो वजन कम होने का कारण बनती हैं।
  • कैंसर ऐसे हैं जिनमें वजन घटना शुरुआती लक्षणों में शामिल हो सकता है। इनमें पेट का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, अग्न्याशय (पैंक्रियाज) का कैंसर, आंतों का कैंसर और ब्लड कैंसर प्रमुख हैं।
  • डॉ. नीतू पांडे बताती हैं कि पैंक्रियाज और स्टमक कैंसर में वजन तेजी से गिरना एक आम लेकिन अक्सर नजरअंदाज किया जाने वाला संकेत है।

वजन घटने के साथ दिखें ये लक्षण तो न करें देरी

अगर वजन घटने के साथ लगातार थकान, बुखार, रात में पसीना आना, भूख न लगना, खून की कमी, शरीर में गांठ, लंबे समय से दर्द या ब्लीडिंग जैसी समस्याएं दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉ. नीतू पांडे के अनुसार, शुरुआती जांच से कैंसर का जल्दी पता लग सकता है, जिससे इलाज के नतीजे बेहतर होते हैं।

can unexplained weight loss sign of cancer

इसे भी पढ़ें: उंगलियों में दिखें ये 7 लक्षण तो न करें नजरअंदाज, कैंसर का हो सकता है संकेत

डॉक्टर की सलाह

यह समझना बेहद जरूरी है कि हर अनएक्सप्लेंड वेट लॉस कैंसर नहीं होता। थायराइड, डायबिटीज, टीबी, डिप्रेशन, स्ट्रेस, आंतों की बीमारी और हार्मोनल असंतुलन जैसी स्थितियों में भी वजन कम हो सकता है। डॉ. नीतू पांडे कहती हैं कि डरने की बजाय सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेना सबसे समझदारी भरा कदम है, ताकि कारण का पता लगाया जा सके।

निष्कर्ष

बिना वजह वजन घटना एक ऐसा लक्षण है जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हालांकि यह हमेशा कैंसर का संकेत नहीं होता, लेकिन कई मामलों में यह गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकता है। फोर्टिस हॉस्पिटल की रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नीतू पांडे के अनुसार, समय पर जांच और सही इलाज से न केवल कैंसर बल्कि अन्य गंभीर रोगों का भी सफल उपचार संभव है। इसलिए शरीर के संकेतों को समझें, सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • क्या हर गांठ या सूजन कैंसर होती है?

    हर गांठ या सूजन कैंसर नहीं होती। कई बार यह इंफेक्शन, सिस्ट या हार्मोनल बदलाव के कारण भी हो सकती है। अगर गांठ तेजी से बढ़ रही हो या लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।
  • क्या कैंसर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है?

    कैंसर किसी भी तरह से छूने, साथ रहने, खाना शेयर करने या संपर्क में आने से नहीं फैलता।
  • क्या कैंसर का इलाज संभव है?

    इलाज हर मरीज और कैंसर के प्रकार पर निर्भर करता है। आधुनिक चिकित्सा में दर्द को कंट्रोल करने के लिए प्रभावी दवाएं और तकनीकें उपलब्ध हैं, जिससे इलाज पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

 

 

 

Read Next

सर्दियों में कैंसर मरीजों की इम्यूनिटी क्यों कमजोर हो जाती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 05, 2026 13:53 IST

    Published By : Akanksha Tiwari

TAGS