Can Tattoos Cause Health Problems: आजकल के समय में लोग फैशन और ट्रेंड के चक्कर में अपनी बॉडी पर जगह-जगह टैटू बनवा लेते हैं। कई लोगों को टैटू बनवाने का इतना शौक होता है कि उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर ही टैटू बनवा रखे होते हैं। टैटू एक ऐसा विवादित टॉपिक है, जिसके बारे में आप अच्छी बातों से ज्यादा बुरी बातें सुनते होंगे। आपने कई बार सुना होगा कि टैटू बनवाना सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं होता है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि इस बात में कितनी सच्चाई है? ऐसे में हमने सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार चिकित्सा एवं हेमेटोलॉजी-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग से बात की है। आइए जानते हैं कि टैटू बनवाने को लेकर डॉक्टर की क्या राय है?
टैटू बनवा सेहत के लिए हानिकारक है?- Is Getting a Tattoo Harmful for Health?
जी हां, टैटू बनवाना सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप टैटू बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इससे जुड़ी संभावित स्वास्थय बीमारियों के बारे में आपको पता होना चाहिए। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि टैटू बनवाने से कैंसर की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे में डॉक्टर नारंग के मुताबिक, लोगों को टैटू बनवाने से पहले इससे होने वाली संभावित बीमारियों के बारें में पता करना चाहिए। इस तरह आप खुले दिमाग से सही फैसला ले सकते हैं।
टैटू के कारण ये बीमारियां हो सकती हैं- These Diseases can occur Due to Tattoo
1. स्किन से जुड़ी समस्याएं
जी हां, टैटू बनवाने से स्किन कि समस्याएं हो सकती हैं। इस प्रोसेस में सुई का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे त्वचा में स्याही डाली जाती है। अगर सुई को अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाता है, तो बैक्टीरिया के कारण संक्रमण हो सकता है। स्किन से जुड़ी समस्याओं के लक्षणों में लालिमा, टैटू वाली जगह पर सूजन और मवाद जैसी समस्याएं शामिल हैं।
2. खून से जुड़ी समस्याएं
टैटू बनवाने पर इंसान को खून से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। अगर टैटू बनाने वाले एक ही सुई से एक से ज्यादा लोगों के टैटू बनाते हैं, तो खून से जुड़ी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। इस स्थिति में हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों के प्रसार की आशंका बढ़ जाती है।
3. एलर्जी की समस्या
कई लोगों को टैटू बनवाने और एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह स्थिति टैटू की स्याही, खास तौर पर लाल, हरे और पीले रंग के पिगमेंट के कारण होती है। इन रंगों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति खुजली, चकत्ते या पपड़ीदार स्किन की समस्या का सामना कर सकता है।
4. इम्यूनिटी पर पड़ता है असर
टैटू बनवाने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनिटी पर भी बुरा असर हो सकता है। दरअसल, इस स्याही में मौजूद केमिकल पदार्थों के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। ऐसे में सूजन, ग्रैनुलोमा (छोटी गांठ) या केलोइड गठन (उभरे हुए निशान) जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
क्या टैटू कैंसर का कारण बन सकता है?- Can Tattoos Cause Cancer?
डॉक्टर नारंग के मुताबिक, टैटू और कैंसर के बीच सीधे संबंध पर अभी भी शोध किया जा रहा है। हालांकि, कुछ कारक हैं, जो चिंताजनक साबित होते हैं।
1. टैटू की केमिकल युक्त इंक
बता दें कि कई टैटू कि इंक में भारी धातु (जैसे सीसा, पारा और आर्सेनिक) और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (पीएएच) पाए जाते हैं। ये कैंसर को बढ़ाने वाले हानिकारक कंपाउंड होते हैं। ये रसायन त्वचा में जमा हो जाते हैं, जिसका लिम्फ नोड्स पर बुरा प्रभाव हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- टैटू इंक में FDA को मिले खतरनाक बैक्टीरिया, जानें क्यों है ये सेहत के लिए नुकसानदायक
2. यूवी लाइट के कारण होता है असर
टैटू पिगमेंट खास तौर पर काली इंक, यूवी लाइट के संपर्क में आने पर प्रतिक्रिया कर सकती है। इस स्थिति में काली इंक से हानिकारक पदार्थ निकल सकते हैं। इससे स्किन को नुकसान पहुंचने और संभावित रूप से मेलेनोमा जैसे स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
3. क्रोनिक सूजन हो सकती है
बता दें कि टैटू बनवाने से क्रोनिक सूजन की समस्या हो सकती है। दरअसल, टैटू वाली जगह पर नैनोकण समय के साथ कोशिकीय परिवर्तन ला सकते हैं, जो कुछ मामलों में कैंसर कोशिकाओं के विकास का कारण बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या वाकई टैटू बनवाने से लिम्फोमा (ब्लड कैंसर) का खतरा बढ़ता है, डॉक्टर से जानें
टैटू के कारण होने वाले संभावित जोखिमों के बारे में जागरूक होना जरूरी है। डॉ. रमन नारंग सलाह देते हैं कि अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं, तो किसी अच्छी दुकान और अच्छे आर्टिस्ट से बनवाएं। इससे आपका टैटू अच्छा भी बनेगा और सेहत को भी कोई नुकसान नहीं होगा।कुल मिलाकर आपको टैटू बनवाने से पहले अच्छी तरह विचार कर लेना चाहिए।