आज के समय में टैटू बनवाने का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ रहा है। टैटू स्टूडियों में टैटू बनवाने की अलग-अलग किमत होती है, जिस कारण लोग अक्सर लोकल टैटू आर्टिस्ट से भी टैटू बनवा लेते हैं, बिना इस बारे में सोचे की वो किस तरह के उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं, और इसका प्रभाव उनकी स्किन पर किस तरह नजर आएगा। अगर आप भी टैटू बनवाने जा रहे हैं, तो इससे जुड़ी कुछ बाते जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ मनन वोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर टैटू बनवाने के कारण स्किन पर होने वाले खतरे, बचाव और सावधानियों के बारे में बताया है।
टैटू के कारण होने वाले स्किन इंफेक्शन - Skin Infections Caused By Tattoos in Hindi
- एलर्जी - टैटू डाई के कारण स्किन पर एलर्जी रिएक्शन हो सकता है, जिसकी वजह से टैटू वाली जगह पर खुजली हो सकती है।
- स्किन इंफेक्शन - टैटू बनवाने के बाद स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है।
- केलॉइड का निर्माण - टैटू वाले स्थान पर सूजन का क्षेत्र जिसे ग्रैनुलोमा कहा जाता है, वह केलॉइड का निर्माण हो सकता है जो टिशू के ज्यादा बढ़ने के कारण होता है।
- रक्त जनित रोग- अगर आपका टैटू बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण संक्रमित खून से दूषित है, तो आपको हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है।
View this post on Instagram
टैटू बनवाते समय बरतें ये सावधानियां - Precautions While Getting Tattooed in Hindi
- टैटू बनवाते समय इस बात को सुनिश्चित करें कि आप एक प्रोफेशनल टैटू स्टूडियो में एक्सपर्ट से टैटू बनवा रहे हैं, जिसके पास राज्य स्वास्थ्य नियमो का पालन करने का लाइसेंस हो।
- इस बात का ध्यान रखें की टैटू आर्टिस्ट टैटू बनाने से पहले अपने हाथ धोएं और साफ दस्ताने पहनें
- इस बात का भी ख्याल रखें की टैटू कलाकार आपकी आंखों के ठीक सामने, सीलबंद पैकेज से सुइयों और ट्यूबों को निकालें, ताकि पहले इस्तेमाल किया गया उपकरण वह दोबारा यूज न कर पाएं।
- इस बात का ध्यान रखें की टैटू आर्टिस्ट प्रक्रिया से पहले सभी उपकरणों को स्टरलाइज़ करने के लिए हीट स्टरलाइज़ेशन मशीन का उपयोग करें।
टैटू बनवाने के बाद कैसे करें देखभाल - Tattoo Aftercare in Hindi
- टैटू वाली त्वचा को साफ रखें। हल्के हाथों से सादे साबुन और पानी से उसे साफ करें। नहाते समय, टैटू वाली त्वचा पर पानी की सीधी धारा पड़ने से बचाएं। नए टैटू को थपथपाकर या रगड़कर न सुखाएं।
- टैटू वाले स्थान पर दिन में कई बार मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि वो स्किन ड्राई न हो पाए।
- धूप में निकलने से बचें और कम से कम कुछ हफ्तों तक टैटू वाले हिस्से को धूप से दूर रखें।
- जब आपका टैटू ठीक हो रहा हो तो पूल, हॉट टब, नदियों, झीलों में नहाने से बचें।
- टैटू के ऊपर हल्के कपड़ों को ही पहनें, ऐसे कपड़े न पहने जो आपके टैटू पर चिपक जाए।
- टैटू के स्थान पर किसी भी तरह की पपड़ी को न काटें, जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़े।
इन चीजों के बाद भी अगर आपको लग रहा है कि आपका टैटू वाला स्थान संक्रमित हो रहा है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Image Credit: Freepik