Doctor Verified

शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न करवाएं टैटू, सेहत को हो सकता है नुकसान

Is Tattoo Harmful: टैटू करवाना फैशन का हिस्सा बन चुका है। लेकिन शरीर के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जिन पर टैटू करवाना बहुत नुकसानदायक हो सकता है। 

 
Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Apr 27, 2023 17:24 IST
शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न करवाएं टैटू, सेहत को हो सकता है नुकसान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए कई लोग टैटू बनवाना पसंद करते हैं। युवाओं में इसका ट्रेंड सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। सोशल मीडिया या अपने आस-पास के लोगों से प्रभावित होकर लोग टैटू तो बनवा लेते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने पर उसके नुकसान भी झेलते हैं। टैटू बनाने के लिए कई हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन सेल्स के सीधा संपर्क में आकर इन्फेक्शन या एलर्जी जैसी समस्याओं का कारण बनने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि सही जानकारी के बाद ही टैटू करवाया जाए। हमारे शरीर के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जिन पर टैटू करवाना हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इस विषय को गहनता से समझने के लिए हमने बात की रूबी हॉल क्लिनिक (पुणे) के डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, डॉ अविनाश जाधव से, जिन्होनें इस विषय पर हमसे विशेष जानकारी साझा की।

which body parts should be avoid for tattoo

सेफ टैटू न करवाना कैसे नुकसानदायक है? (Disadvantages of Unsafe Tattoo)

टैटू बनाने के लिए केमिकल युक्त इंक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका इस्तेमाल स्किन इन्फेक्शन और एलर्जी जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। इसके साथ ही जिन लोगों की त्वचा ज्यादा सेंसिटिव है, उनको ज्यादा दर्द और समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं सेफ जगह से टैटू न करवाना त्वचा के संक्रमण के साथ एचआईवी और मस्से जैसी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। इसी के साथ अगर व्यक्ति किसी अन्य समस्या से ग्रस्त है, तो टैटू करवाना समस्या बढ़ने का कारण बन सकता है। 

इसे भी पढ़े- Fact Check: क्या टैटू बनवाने से कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें इस दावे की सच्चाई

शरीर के किन हिस्सों पर नहीं करवाना चाहिए टैटू?

शरीर के कुछ हिस्से काफी सेंसिटिव होते हैं, जिससे जरा सी लापरवाही भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। टैटू करवाने पर त्वचा केमिकल्स और नीडल के सीधा संपर्क में आती है, जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बनता है। 

अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रहे हैं, तो शरीर के इन हिस्सों पर गलती से भी टैटू न करवाएं - 

कोहनी 

कोहनी की त्वचा ज्यादा सॉफ्ट और सेंसिटिव होती है। कोहनी पर नीडल का इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे तेज दर्द होने के साथ कोहनी की त्वचा पर एलर्जी भी हो सकती है। वहीं कोहनी का टैटू हल्का होने पर उसे डाई करना काफी मुश्किल हो सकता है। इसलिए टैटू के लिए कोहनी को अवॉइड करना चाहिए।

आर्मपिट

कोहनी की तरह आर्मपिट (बगल) की त्वचा भी बहुत सेंसिटिव होती है। बगल में नीडल का इस्तेमाल चोट लगने या गहरा घाव होने का कारण भी बन सकता है। ऐसे में किसी भी केमिकल का इस्तेमाल बगल की त्वचा पर इन्फेक्शन और एलर्जी करने का कारण बन सकता है।

 

हाथ और उंगलियां

धूप और पानी के संपर्क में आने से हाथ और उंगलियों के टैटू जल्दी हल्के पड़ जाते हैं। वहीं इन हिस्सों के टैटू बार-बार डाई करवाने से त्वचा केमिकल्स के संपर्क में ज्यादा आती है, जो इन्फेक्शन होने का कारण भी बनने लगता है।

इसे भी पढ़े- टैटू गुदवाने जा रहे हैं तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वर्ना हो सकते हैं इंफेक्शन का शिकार

चेहरा

आकर्षक दिखने के लिए कई लोग चेहरे पर भी टैटू करवाना पसंद करते हैं। यही गलती त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकती है। चेहरे की त्वचा काफी नाजुक होती है, जिससे इस पर टैटू करवाना स्किन में खुजली, जलन और एलर्जी होने का कारण बन सकता है।

टैटू बनवाने के लिए सही जानकारी जरूर लें। इसके साथ ही ध्यान रखें कि टैटू आर्टिस्ट सेफ इंक और नीडल ही इस्तेमाल करे। 

Disclaimer