क्या आप भी टैटू बनवाने की सोच रहे हैं या आपने भी टैटू बनवाया है? तो हमेशा टैटू करवाने से पहले और बाद कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। पहली बात कि आप एक सही जगह पर टैटू करवा रहे हों और दूसरा कि यह ध्यान रखना की टैटू में इस्तेमाल होने वाली स्याही और सुई सही हो। एक टैटू सिर्फ कला का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। इसलिए आप टैटू करवाने की पूरी प्रक्रिया सही से समझकर ही टैटू करवाएं। एक टैटू को बनाने के लिए सुई की मदद से आपकी त्वचा में स्याही डालकर टैटू बनाया जाता है। यह आपकी त्वचा को जलन और इंफेक्शन के लिए अतिसंवेदनशील बना सकता है। ऐसे में हीलिंग और निशान व इंफेक्शन से बचने के लिए टैटू बनवाने के बाद त्वचा की अच्छी देखभाल करना जरूरी है।
टैटू करवाने के बाद ध्यान देने योग्य बातें
टॉप स्टोरीज़
- हमेशा एक विश्वसनीय टैटू कलाकार के पास ही जाएं, जिसमें एक हाईजेनिक टैटू पार्लर हो क्योंकि स्वच्छता खतरों को कम करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- अगली जरूरी चीज, देखें कि आपका कलाकार प्रक्रिया के लिए सील-पैक नई सुइयों का उपयोग कर रहा है या नहीं। क्योंकि दोबार या अनसील्ड सुइयां गंभीर संक्रमण का कारण बनती हैं।
- सुनिश्चित करें कि टैटू कलाकार ने टैटू पर पेट्रोलियम जेली अच्छे से लगाया हो और इसे एक पतली प्लास्टिक पट्टी के साथ कवर किया हो।
- इस पट्टी को कुछ घंटों के लिए या उस समय के लिए रखें जब कलाकार ने आपको निर्देश दिया हो।
- आपके द्वारा प्लास्टिक की पन्नी को हटाने के बाद, हल्के एंटीबैक्टीरियल से धोएं और हल्क हाथ साफ करें।
- जब तक टैटू पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता, तब तक त्वचा को रगड़ें नहीं। टैटू के बाद आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील हो जाती है।
- टैटू पर हर दिन दो बार एंटीबैक्टीरियल मरहम लगाएं, ताकि हीलिंग में मदद मिले और इंफेक्शन से सुरक्षा हो सके।
- टैटू वाली जगह को नियमित साबुन से न धोएं। केवल माइल्ड मिल्क सोप का उपयोग करें। इसका झाग बनाएं और फिर उस जगह को साफ करें।
इसे भी पढें: टैटू बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
टैटू बनाने के बाद देखभाल
- टैटू बनवाने के बाद धूप में बाहर जाते समय अपने टैटू को कॉटन के कपड़े से ढकें। यह आपकी त्वचा को सूरज के सीधे संपर्क में आने से रोकेगा, जिससे त्वचा इंफेक्शन से बचेगी।
- टैटू पर कभी भी सनस्क्रीन न लगाएं, जब तक कि उसके आसपास की त्वचा पूरी तरह से ठीक न हो जाए।
- टैटू को पूरी तरह से ठीक होने दें। उसके आसापास खरोंच या परतदार त्वचा न छेड़ें।
- टैटू बनवाने के बाद थोड़ा खुजली महसूस हो सकती है, लेकिन उस समय उस पर खुजली न करें।
- टैटू पर खुरदुरे या टाइट कपड़े पहनने से बचें क्योंकि इससे हवा के आने जाने में परेशानी होती है और इससे संक्रमण हो सकता है।
- वाटर र्स्पोट्स के लिए न ही जाएं।
- यदि आपको त्वचा पर कोई संक्रमण या गांठ दिखाई देती है, तो अपने टैटू कलाकार या स्किन स्पेशिलस्ट को तुरंत दिखाएं।
इसे भी पढें: टैनिंग से लेकर मुहासों तक त्वचा की हर समस्या को दूर करे चंदन पाउडर से बनें ये फेस पैक और टोनर
क्या टैटू बनवाने के कोई दुष्प्रभाव हैं?
स्याही लगने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है, लेकिन यह आपकी त्वचा पर निर्भर करता है। यदि आपकी त्वचा अति-संवेदनशील है, तो ऐसे लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि उनकी त्वचा प्रतिक्रिया कर सकती है। इसके अलावा, चिंता करने की कोई बात नहीं है यदि आप ऊपर लिखे सभी उपायों की जांच करते हैं। कुछ हल्के आफ्टर-इफेक्ट्स हैं, जिन्हें निवारक उपायों के साथ टाल दिया जा सकता है।
Read More Article On Skin Care In Hindi