टैनिंग से लेकर मुहासों तक त्‍वचा की हर समस्‍या को दूर करे चंदन पाउडर से बनें ये फेस पैक और टोनर

त्‍वचा की सभी समस्‍याओं को दूर करने में चंदन काफी फायदेमंद है। आइए जानते हैं, कौने सी स्किन प्राब्‍लम के लिए कैसे करें चंदन का इस्‍तेमाल।  

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Dec 16, 2019 15:20 IST
टैनिंग से लेकर मुहासों तक त्‍वचा की हर समस्‍या को दूर करे चंदन पाउडर से बनें ये फेस पैक और टोनर

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

चंदन एक आयुर्वेदिक घटक है, जिसे कि आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद माना जाता है। चंद आपके तन-मन के साथ आपकी त्वचा की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद होता है। कील मुंहासे हों या फिर ब्‍लैकहैड्स हर समस्‍या के लिए चंदन पाउछर मददगार शाबित हो सकता है। अपनी रूखी बेजान त्‍वचा को चमकदता-दमकता बनाने के लिए आप चंदन फेस पैक और टोनर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जिससे कि यह आपकी त्‍वचा को रोज के धूल-मिट्टी और प्रदूषण से होने वाले नुकसानों से बचाएगा। यह एक प्राकृतिक तरीका है, जो ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी काफी प्रभावी है। चंदन की मौजूदगी वाले फेस पैक से लेकर टोनर आपकी त्वचा पर टैन, मुँहासे, काले धब्बे, ब्लैकहेड्स आदि को दूर करने में मदद करते हैं। 

कैसे करें चंदन का त्‍वचा पर इस्‍तेमाल?

टैनिंग के लिए चंदन और खीरे का फेसपैक 

त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए चंदन बेहद कारगर है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तेल त्वचा पर टैन को कम करने में मददगार होता है। इतना ही नहीं, इसका ठंडा प्रभाव सनबर्न को कम करता है और इसके कारण होने वाली लालिमा को कम करता है। 

  • आप टैनिंग को दूर करने के लिए खीरे को धो लें और फिर पीस लें। 
  • इसके बाद आप आप खीरे के इस पेस्‍ट में 1 या 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल और 1 चम्‍मच चंदन पाउडर मिलाएं।
  • अब आप इस तैयार पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए लगाए रखें।

Chandan Face Pack 

जंवा और मुलायम त्‍वचा लिए  

चंदन एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होने की वजह से आपकी त्‍वचा के मुंहासों और जलन को ठीक करने में मददगार है। यह त्वचा को जंवा और मुलायम रखने में भी मददगार है। यह फेस पैक आपकी त्‍वचा को की खूबसूरती को बरकरार रखेगा। क्‍योंकि यह त्‍वचा को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। 

  • इसके लिए आप कुछ गुलाब की पंखुडि़यां लें। 
  • अब आप इसमें 2 चम्‍मच चंदन पाउडर और 2 चम्‍मच दूध डालकर इसका पेस्‍ट बना लें। 
  • अब आप इस पेस्‍ट को अपने चेहरे में 15-20 मिनट तक लगाए रखें और फिर धो लें। 

इसे भी पढें: बालों को चमकदार बनाने, मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद है क्रेनबेरी, ऐसे करें इस्‍तेमाल

रोमछिद्रों की सफाई के लिए चंदन टोनर 

चंदन आपकी त्वचा को ब्रेकआउट, खुजली और एलर्जी से बचाने के साथ-साथ काले दाग धब्‍बों को दूर करता है। यह त्वचा में कसाव लाने और पोर्स की सफाई करने में मदद करता है। चंदन का त्‍वचा पर फेस पैक और टोनर के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। 

  • इसके लिए आप टोनर बनाने के लिए 1 चम्‍मच शहद, 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल और मंजिष्ठा पाउडर और चंदन पाउडर का मिश्रण तैयार करें।
  • आप इस मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर या बोतल में रख लें और इसे टोनर की तरह इस्‍तेमाल करें।   

How to use Chandan for skin

दाग-धब्‍बों को दूर करे चंदन केसर फेस पैक 

कील-मुहासों की वजह से चेहरे पर पड़ने वाले दाग-धब्‍बों को साफ करने के लिए आप चंदन और केसर फेस पैक बना सकते हैं। यह आपकी त्‍वचा की खोई रंगत लौटाएगा। 

  • इसके लिए आप आधा कप दूध लें और उसमें 1 चुटकी केसर को कुछ देर के लिए भिगो दें। 
  • अब आप इसमें 2 बड़े चम्‍मच चंदन पाउडर डालें और इसे अच्‍छे से केसर वाले दूध के साथ मिलाएं। 
  • इसके बाद आप इस तैयार पेस्‍ट को दाग-धब्‍बे वाली जगह पर और चाहें, तो पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 
  • जब यह सूख जाए, तो आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। 

रूखी बेजान त्‍वचा के लिए पपीता और चंदन फेस पैक 

चंदन में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा को मुंहासों और घावों से बचाने के साथ-साथ त्‍वचा को गंदगी और धूल के दुष्‍प्रभावों को भी दूर करते हैं। वहीं पपीते में मौजूद पपाइन त्वचा को मुलायम बनाने और रूखी बेजान त्वचा के लिए प्रभावी है। चंदन और पपीते से बना यह फेस पैक आपकी डेड स्किन सेल्‍स को निकालकर आपकी त्वचा में चमक लाता है। 

  • इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में पके पपीते के कुछ टुकड़े लें और उन्‍हें मसल लें। 
  • अब आप इसमें 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल और 1 चम्‍मच चंदन पाउडर मिलाएं। 
  • इन्‍हें मिलाने के बाद आप इसमें 1 चम्‍मच गुलाबजल भी डालें और फिर इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगा लें। 
  • जब यह सूख जाए, तो चेहरा धो लें।  

Face Pack For Glowing Skin

इसे भी पढें:खूबसूरत और दमकती त्‍वचा पाने के लिए इन 4 तरीकों से करें कैमोमाइल का इस्‍तेमाल

मुंहासों के लिए 

मुंहासों और डार्क स्पॉट्स पर चंदन पाउडर के नियमित इस्‍तेमाल से इनसे छुटकारा पाने में मदद मिलती है। 

  • इसके लिए आप नारियल के तेल के साथ चंदन पाउडर मिलाएं और मुंहासों या स्पॉट वाली जगह पर लगाएं। 
  • आप चाहें, तो इसमें गुलाबजल भी डाल सकते हैं। यह त्‍वचा के एक्‍सट्रा ऑयल को कम करेगा। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Disclaimer