Doctor Verified

क्या तनाव में रहने से बुखार हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें

Can Stress Cause Fever: क्‍या आपने कभी तनाव में बुखार के लक्षण महसूस क‍िए हैं? अगर हां, तो दोनों के बीच का संबंध समझ लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या तनाव में रहने से बुखार हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें


Can Stress Cause Fever: कुछ लोगों का ऐसा कहना है क‍ि जब भी उन्‍हें तनाव या स्‍ट्रेस होता है, तब बुखार आ जाता है। तनाव एक मेंटल समस्‍या है और बुखार के शारीर‍िक लक्षण नजर आते हैं। लेक‍िन क्‍या दोनों के बीच कोई संबंध संभव है? तनाव या गुस्‍से में व्‍यक्‍त‍ि कई बार आपा खो देता है और उसे ऐसा महसूस होने लगता है मानो बुखार आया हो। बुखार होने पर शरीर में कंपकंपी होती है, थकान और कमजोरी से शरीर की ह‍िम्‍मत खत्‍म हो जाती है और आराम करने का मन करता है। इस लेख में जानेंगे क‍ि क्‍या वाकई तनाव के कारण बुखार आता है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

can stress cause fever

क्‍या स्‍ट्रेस के कारण बुखार आता है?- Can Stress Cause Fever

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि जब शरीर का तापमान सामान्‍य से ज्‍यादा होता है, तो इस स्‍थित‍ि को बुखार कहते हैं। इन्‍फेक्‍शन या तबीयत खराब होने पर बुखार जैसा लक्षण नजर आता है। लेक‍िन बुखार का सीधा कारण तनाव नहीं हो सकता। बुखार, इन्‍फेक्‍शन या क‍िसी मेड‍िकल कंडीशन का एक साइकोलॉज‍िकल प्रभाव है। हालांक‍ि तनाव के कारण इम्‍यून स‍िस्‍टम पर नकारात्‍मक असर पड़ता है। लंबे समय तक स्‍ट्रेस में रहने के कारण इम्‍यून‍िटी कमजोर हो जाती है। इम्‍यून‍िटी कमजोर होने के कारण शरीर में इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी होते हैं ज‍िसके कारण बुखार आता है।

इसे भी पढ़ें- बुखार जैसा महसूस होता है मगर चेक करने पर नहीं बढ़ा होता तापमान? डॉक्‍टर से समझें इसका कारण

सर्दि‍यों में स्‍ट्रेस और फीवर की आशंका ज्‍यादा होती है 

आपको बता दें क‍ि सर्दि‍यों के मौसम में स्‍ट्रेस और फीवर होने की आशंका ज्‍यादा रहती है। सर्द‍ियों में सनलाइट एक्‍सपोजर कम होने के कारण शरीर की बॉडी क्‍लॉक पर नकारात्‍मक असर पड़ता है और इससे स्‍ट्रेस महसूस होता है। सनलाइट का एक्‍सपोजर कम होने के कारण मूड खराब रहता है और मेलाटोन‍िन और सेरोटोन‍िन हार्मोन की कमी से अन‍िद्रा की समस्‍या हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, सर्दि‍यों में वायरल इन्‍फेक्‍शन का खतरा ज्‍यादा होता है ज‍िसके कारण बुखार हो सकता है। अगर आपकी इम्‍यून‍िटी कमजोर है, तो भी बुखार के लक्षण नजर आ सकते हैं।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या जली हुई स्किन पर बर्फ लगाना सही होता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer