
Can Stage 3 Breast Cancer Be Cured In Hindi: कैंसर अपने आप में एक घातक बीमारी है। कहा जाता है कि कैंसर होने के बाद बचना संभव नहीं है। वहीं, अगर हम खासकर ब्रेस्ट कैंसर की बात करें, तो हमारे देश में ब्रेस्ट कैंसर से मरने वालों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें, तो साल 2022 में 98,337 महिलाओं की मृत्यु ब्रेस्ट कैंसर के कारण हुई थी। इस तरह, भारत ब्रेस्ट कैंसर के मामले में सबसे ऊपर है। ऐसे में हमारे लिए बहुत जरूरी है कि हर महिला को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में सबको पता होना चाहिए। ऐसा करके इससे बचने की संभावना बढ़ जाती है। बहरहाल, जो महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं, खासकर, 3 स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से, उनके मन में यह सवाल जरूर कौंधता है कि क्या इससे बचाव संभव है? क्या 3 स्टेज ब्रेस्ट कैंसर होने पर व्यक्ति लंबी जिंदगी जी सकता है? इस बारे में हमने Positron Superspeciality and Cancer Hospital, Rohtak में Sr. Medical Oncologist और फरीदाबाद स्थित Cancer Care Clinic में Medical Oncologist डॉ. मनीष शर्मा से बातचीत की।
क्या स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज संभव है?- Can Stage 3 Breast Cancer Be Cured In Hindi
जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेस्ट में होता है। जब ब्रेस्ट के साथ लिंफ नोड्स तक यह फैल जाता है, तब यह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर कहलाता है। जब ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 में पहुंच जाता है, तो इस कंडीशन में मरीज को सही ट्रीटमेंट की बहुत जरूरत होती है। विशेषज्ञों की मानें,तो स्टेज 3 कैंसर में अगर मरीज को प्रॉपर ट्रीटमेंट मिल जाए, तो व्यक्ति लगभग 5 साल की जिंदगी आराम से जी सकता है। हालांकि, इसके पीछे कई तरह के फैक्टर जिम्मेदार होते हैं। जैसे ब्रेस्ट में मौजूद ट्यूमर कितना बड़ा है और कैंसर सेल्स कितने ज्यादा फैल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या 4th स्टेज कैंसर होने के बाद मरीज का बचना संभव है? डॉक्टर से जानें
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर में लाइफ एक्सपेक्टेंसी को प्रभावित करने वाले कारक
- कैंसर किस चरण तक पहुंच चुका है
- ट्यूमर टिश्यूज में ईआर और पीआर का स्तर
- ट्यूमर टिश्यूज में एचईआर2 स्तर
- क्या ट्यूमर टिश्यूज ट्रिपल-नेगेटिव है
- ट्यूमर की ग्रोथ किस गति से हो रही है
- कैंसर के दोबारा होने की संभावना
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का चौथा चरण है बहुत खतरनाक, इन थैरेपी के जरिए हो सकता है बचाव
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट
स्टेज 1 और स्टेज 2 की तुलना में स्टेज 3 का ट्रीटमेंट अलग होता है। इस स्टेज तक आते-आते कैंसर ब्रेस्ट के लिंफ नोड तक फैल जाता है और कैंसर सेल्स भी तेजी से ग्रोथ कर रहे होते हैं। हालांकि, इसके ट्रीटमेंट के लिए कई अन्य फैक्टर्स भी जिम्मेदार होते हैं। जैसे ट्रीटमेंट के दौरान बॉडी में हार्मोन बदलाव किस तरह हो रहे हैं, कैंसर ग्रेड, कैंसर टाइप, मरीज की ओवर ऑल हेल्थ और बॉडी किस तरह के बदलाव को स्वीकार कर रहा है और प्रभावित की मेंस्ट्रुअल स्टेटस क्या है।
इसे भी पढ़ें: Stomach Cancer: पेट में कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, ध्यान देने पर स्टेज 1 में ही चल सकता है पता
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के सबस्टेज
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के तीन सबस्टेजेस होते हैं। इसमें स्टेज 3ए, स्टेज 3 बी, स्टेज 3 सी हैं-
- स्टेज 3 ए: स्टेज 3 में संभव है, ट्यूमर न हो या ब्रेस्ट टिश्यूज में ट्यूमर हो सकता है। इसके अलावा, इसमें इसमें कैंसर लिंफ नोड्स में होता है, जो आर्मपिट में या ब्रेस्टबोन के पास स्थित होते हैं। अगर इसमें ट्यूमर हो जाए, तो वह 5 सेमी तक बड़ा हो सकता है।
- स्टेज 3 बी: स्टेज 3 बी में कैंसर सेल्स ब्रेस्ट वॉल और इसकी स्किन के आसपास मौजूद होते हैं। स्टेज 3 का कैंसर होने पर मरीज को ब्रेस्ट में सूजन औश्र दर्द होने की समस्या होने लगती है।
- स्टेज 3 सी: ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 सी में भी ट्यूमर हो सकता है या ट्यूमर नहीं भी हो सकता है। ट्यूमर हो, तो वह किसी भी आकार का हो सकता है। लेकिन, यह कैंसर चेस्ट वॉल को या ब्रेस्अ स्किन में मौजूदा होता है।
All Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version