Doctor Verified

क्या 4th स्टेज कैंसर होने के बाद मरीज का बचना संभव है? डॉक्टर से जानें

Is Stage 4 Cancer Curable In Hindi: स्टेज-4 कैंसर होने के बाद मरीज बच सकता है या नहीं, यह बात कई तरह के फैक्टर्स पर निर्भर करती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या 4th स्टेज कैंसर होने के बाद मरीज का बचना संभव है? डॉक्टर से जानें

Is Stage 4 Cancer Curable In Hindi: कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। कैंसर की वजह से व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। कैंसर होने पर मरीज न सिर्फ शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हो जाता है। कैंसर एक आनुवांशिक बीमारी हो सकती है, जो किसी को होने पर भावी पीढ़ी को होने का रिस्क बढ़ जाता है। आमतौर पर कैंसर कई तरह के होते हैं, जैसे ओवरी कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्कोमा, मेनालोमा, लिम्फोमा और ल्यूकेमिया आदि। संक्षेप आप कह सकते हैं कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें बॉडी सेल्स कैंसेरियस हो जाती हैं और बहुत तेजी से तथा अनियंत्रित रूप से शरीर के अन्य ऑर्गन में फैलने लगती है। कैंसेरियस सेल्स की वजह से ट्यूमर हो जाता है। बहरहाल, कैंसर अलग-अलग स्टेज में डिवाइड होते हैं, जैसे स्टेज-1, स्टेज-2, स्टेज-3 और स्टेज-4। कैंसर के शुरुआती स्टेज में यह ज्यादा घातक नहीं होता है और न ही इसके लक्षण विजिबल होते हैं। जबकि स्टेज-4 में इसके लक्षण उभरने लगते हैं। यह भी माना जाता है कि स्टेज-4 का कैंसर होने के मरीज के बचने की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाती है। क्या वाकई यह सच है? इस बारे में हमने Positron Superspeciality and Cancer Hospital, Rohtak में Sr. Medical Oncologist और फरीदाबाद स्थित Cancer Care Clinic में Medical Oncologist डॉ. मनीष शर्मा से बातचीत की।

क्या 4 स्टेज कैंसर होने के बाद मरीज का बचना संभव है?- Is Stage 4 Cancer Curable In Hindi

Is Stage 4 Cancer Curable In Hindi

स्टेज 4 कैंसर को एड्वांस कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। इसका मतलब है कि कैंसर सेल्स अपनी ऑरिजिन जगह से फैलकर दूसरे ऑर्गन तक पहुंच चुके हैं। इस दौरान मरीज को बहुत ज्यादा केयर की जरूरत होती है। यहां तक कि 4 स्टेज में ट्रीटमेंट भी बहुत सावधानी और सतर्कता के साथ किया जाता है। जरा सी भी लापरवाही व्यक्ति की जान ले सकती है। हालांकि, लोगों के मन में यह अवधारणा बैठी हुई है कि स्टेज-4 के बाद मरीज का बचना संभव नहीं है। हालांकि, यह इस बता पर निर्भर करता है कि व्यक्ति को कहां और किस जगह कैंसर है और कैंसर सेल्स किस हद तक शरीर में फैल चुके हैं। इसके अलावा, मरीज की बॉडी कैंसर ट्रीटमेंट में किस तरह से रिएक्ट कर रही है। स्टेज-4 से पीड़ित मरीज की जिंदगी कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है। इसके अलावा, उम्र, कैंसर का ग्रेड और कैंसर का प्रकार जैसी कुछ बातें भी इसमें शामिल होती हैं। कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि स्टेज-4 में भी व्यक्ति लंबी जिंदगी जी सकता है अगर उसका ट्रीटमेंट सही तरह से हो रहा है और व्यक्ति की बॉडी ट्रीटमेंट पर सही तरह से रिएक्ट कर रही है।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का चौथा चरण है बहुत खतरनाक, इन थैरेपी के जरिए हो सकता है बचाव

स्टेज-4 कैंसर के मरीज क्या करें

स्टेज-4 कैंसर होने पर मरीज को पूरी तरह हताश नहीं होना चाहिए। उन्हें चाए कि सही लोगों की मदद लें। इसके अलावा, कुछ टिप्स भी अपना सकते हैं, जैसे-

  • कैंसर केयर टीम के संपर्क में हमेशा बने रहें। इससे उन्हें जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी, तुरंत टीम से बोल सकते हैं।
  • कैंसर स्टेज-4 के मरीजों को समय-समय पर काउंसलिंग की भी जरूरत पड़ती है। असल में कैंसर स्टेज-4 लोगों को न सिर्फ डरता है, बल्कि उन पर फाइनेंशियल बोझ को भी बढ़ाता है। ऐसे में अगर कैंसर के मरीजों की काउंसलिंग न की जाए, तो उनकी मेंटल हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
  • कैंसर की वजह से कई बार शरीर में दर्द या अन्य लक्षण उभर सकते हैं, जिससे मरीज के लिए नॉर्मल लाइफ जीना मुश्किल हो जाता है। ऐसी कंडीशन में मरीज को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • स्टेज-4 कैंसर के मरीजों को अपने जैसे लोगों से मुलाकात करनी चाहिए। इससे उन्हें पता चलेगा कि वे अकेले नहीं है, जो इस तरह की मुसीबत का सामना कर रहे हैं। इस तरह के सपोर्टिव ग्रुप का हिस्सा बनने से मोटिवेशन बना रहता है और इलाज में बेहतरी भी नजर आ सकती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

World No Tobacco Day: क्या स्मोकिंग करने से आहार नली का कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer