आजकल छोटी उम्र में ही लोगों को कई तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियां हो रही हैं। इसकी मुख्य वजह है खानपान में पोषक तत्वों की कमी और लाइफस्टाइल का खराब होना। इन दिनों सिर में दर्द, कमर में दर्द, पैरों में झनझनाहट और घुटनों व हिप्स वाले हिस्से में सुन्नता का महसूस होने को लोग आम बात मानने लगे हैं। पिछले दिनों मेरे ऑफिस की ही एक सीनियर ने बताया कि उन्हें लंबे समय से पैरों में सुन्नता और झनझनाहट महसूस हो रही थी। कई बार तो पैरों में सुन्नता इतनी बढ़ जाती थी कि उन्हें शरीर के नीचे वाला हिस्सा महसूस ही नहीं होता था। जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से कंसल्ट किया तो उन्हें पता चला कि उन्हें साइटिका जैसी गंभीर समस्या है। सीनियर की बात सुनने के बाद मेरे मन में सवाल आया कि क्या साइटिका की वजह से पैरों में सुन्नता और झनझनाहट की समस्या होती है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए मैंने नई दिल्ली स्थित प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आदित्य जैन से बात की।
क्यों होती है साइटिका?- Sciatica Causes in Hindi
डॉक्टर की मानें तो जब किसी व्यक्ति के साइटिका तंत्रिका पर दबाव पड़ता है तो यब बीमारी होती है। साइटिका नर्व पीठ के निचले हिस्से से शुरू होती है और पैर के पीछे तक जाती है। यह नर्व घुटने के पिछले हिस्से और निचले पैर की मांसपेशियों को नियंत्रित करती है। यह जांघ के पिछले हिस्से, निचले पैर के बाहरी और पिछले हिस्से और पैर के तलवे में भी काम करती है। जब कोई व्यक्ति जांघ के पिछले हिस्से और पैरों के तलवे पर कोई कंपन महसूस करता है तो यह साइटिका तंत्रिका की वजह से ही होता है।
इसे भी पढ़ेंः खाली पेट पिएं काला नमक, हींग और अजवाइन का पानी, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे
क्या साइटिका की वजह से पैरों में सुन्नता और झनझनाहट की समस्या होती है?
डॉक्टर की मानें तो साइटिका में पैरों के नीचे वाले हिस्से में झनझनाहट, बहुत तेज दर्द, कभी-कभी तलवों के नीचे जलन महसूस होना और पैरों में सुन्नता जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। जिन लोगों को सप्ताह में 2 से 3 बार भी पैरों में सुन्नता और झनझनाहट महसूस होती है तो यह साइटिका के लक्षण हो सकते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: ग्लूकोमा (काला मोतिया) के मरीजों को नहीं करना चाहिए इन फूड्स का सेवन
साइटिका का इलाज क्या है?
डॉक्टर का कहना है कि साइटिका के ज्यादातर मामलों में लंबे इलाज की जरूरत नहीं होती है। कुछ एक्सरसाइज और दवाओं के जरिए ही इसकी रिकवरी हो जाती है। नर्व पेन का इलाज बहुत मुश्किल हो सकता है। यदि किसी व्यक्ति को लगातार दर्द की समस्या है, तो किसी फिजियाट्रिस्ट से सलाह ली जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि साइटिका की समस्या में कई लोग दर्द और झनझनाहट को कम करने के लिए ओवर द काउंटर दवाएं और इंजेक्शन लेते हैं। लेकिन किसी भी समस्या में बिना डॉक्टर के सलाह के दवाओं का सेवन जानलेवा साबित हो सकता है।
Image Credit: Freepik.com