Dampness In The Walls Cause Health Problems In Hindi: अक्सर लोगों के घरों में दीवारों पर सीलन आ जाती है, खासकर बरसात के मौसम में दीवारों की सीलन बढ़ जाती है। जिसके अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन सीलन के कारण लोगों को इंफेक्शन होने या स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ सकता है, जो कई बार आगे चलकर गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है, साथ ही, इससे लंग्स, त्वचा, आंखों, श्वसन नली और कई अन्य अंग प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें घर में सीलन आने के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी कौन सी समस्याएं होती हैं?
सीलन के कारण स्वास्थ्य समस्याएं - Health Problems Due To Dampness In Hindi
डॉक्टर के अनुसार, दीवारों में सीलन आने की समस्या होने पर लोगों को इंफेक्शन होने और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो गंभीर रूप भी ले सकती हैं। ऐसे में इनको नजरअंदाज न करें।
वहीं, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, नमी युक्त वातावरण में लंबे समय तक रहने के कारण अस्थमा होने, खांसी होने, सर्दी या फ्लू लगना, सीने में संक्रमण होने, सांस फूलने, सांस लेने में परेशानी होने, घरघराहट होने, राइनाइटिस - नाक की परत में सूजन आने, नाक बहने, नाक बंद होने या छींक आने, अतिसंवेदनशीलता न्यूमोनाइटिस के कारण एलर्जी होने, सूजन आने और एक्जिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
सांस लेने में परेशानी
घर की दीवारों में सीलन आने और इसके संपर्क में आने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने, सांस खींचने, सांस के जरिए टॉक्सिन्स के शरीर में जानें, फंगल इंफेक्शन होने, छींक आने और नाक बहने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।
लंग्स से जुड़ी समस्या होने
दीवारों पर सीलन आने पर और इनके आसपास रहने से सांस के जरिए टॉक्सिक पार्टिकल्स के शरीर में जानें, सांस में खिंचाव आने, लंग्स में सूजन आने, श्वसन नली में सूजन आने और चिड़चिड़ापन होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
एलर्जी होने
दीवार पर आने वाली सीलन के संपर्क में आने के कारण लोगों को एलर्जी हो सकती है। इसके कारण लोगों को नाक बहने, छींक आने, आंखों में खुजली होने, त्वचा में चिड़चिड़ापन होने, रैशेज होने, त्वचा में खुजली होने और रेडनेस होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
श्वसन नली में इंफेक्शन आने की समस्या
दीवार की सीलन के संपर्क में रहने के कारण लोगों को श्वसन नली में इंफेक्शन होने की समस्या हो सकती है। इसके कारण लोगों को श्वसन नली में सूजन आने और खुजली होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अस्थमा की समस्या होने
दीवार की सीलन आने के कारण लोगों को सांस लेने की समस्या आगे चलकर अस्थमा जैसी गंभीर समस्या का रूप ले सकता है। इसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने, खांसी आने और घरघराहट होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, अगर किसी व्यक्ति को पहले से ही अस्थमा की समस्या है, तो सीलन के कारण अस्थमा की समस्या बढ़ सकती है।
इम्यूनिटी के कमजोर होने की समस्या
दीवारों पर सीलन आने की समस्याओं होने पर लोगों में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है, साथ ही, इससे इम्यूनिटी के कमजोर होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
घर की दीवारों में सीलन आने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने, लंग्स से जुड़ी समस्या होने, एलर्जी होने, आंखों में जलन होने, खुजली होने, त्वचा के लाल होने, रैशेज होने, अस्थमा होने, श्वसन नली में इंफेक्शन होने और इम्यूनिटी के कमजोर होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रहे, अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें और सीलन भरी दीवार के संपर्क में आने से बचें।
All Images Credit- Freepik