Does Chamomile Tea Reduce Stress: हेल्दी और फिट रहने के लिए आजकल कई लोग हर्बल टी पीना पसंद करते हैं। इनकी खासियत होती है कि ये प्राकृतिक होती है इसलिए साइड इफेक्ट्स के रिस्क भी कम होते हैं। स्वस्थ रहने के लिए लोग कई तरह की हर्बल टी जैसे- ग्रीन टी, मिंट टी, लेवेंडर टी डाइट में शामिल करते हैं। इसी लिस्ट में कैमोमाइल टी का नाम भी शामिल है। कैमोमाइल टी को फूलों से तैयार किया जाता है। इसे पीने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा होता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, कैमोमाइल टी हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों के लिए जरूरी होती है। कई लोग मानते हैं कि कैमोमाइल टी पीने से स्ट्रेस भी कम होता है। लेकिन क्या ऐसा वाकई होता है या यह महज मिथक है? इस बारे में जानने के लिए हमने मुंबई स्थित केटी क्लिनिक की आयुर्वेदिक डॉ अंजू मनकानी (BAMS CCH, CGO) से बात की। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।
क्या कैमोमाइल टी स्ट्रेस कम कर सकती है? Can Chamomile Tea Reduce Stress
एक्सपर्ट के मुताबिक, कैमोमाइल टी स्ट्रेस कंट्रोल करने में मददगार हो सकती है। इसमें माइंड को रिलैक्स करने वाले गुण पाए जाते हैं। इसलिए इसके सेवन से माइंड और बॉडी को रिलैक्स रखने में मदद मिलती है। स्ट्रेस के दौरान ब्रेन में बहुत ज्यादा प्रेशर होता है, इसका असर बॉडी पर भी नजर आता है। लेकिन कैमोमाइल टी पीने से स्ट्रेस और एंग्जायटी के लक्षण कम होते हैं। इससे स्लीप क्वालिटी इंप्रूव होती है और माइंड को रिलैक्स करने में मदद मिलती है। इससे स्ट्रेस लेवल को मैनेज करने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- क्या रोजाना कैमोमाइल चाय पीना ठीक है? आदत में डालने से पहले सुनें एक्सपर्ट की बात
ब्रेन हेल्थ के लिए कैमोमाइल टी कैसे फायदेमंद होती है? How Chamomile Tea Beneficial For Brain Health
कैमोमाइल टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड होते हैं, जो बॉडी के स्ट्रेस पर रिएक्शन कंट्रोल करते हैं। हालांकि, इसे स्ट्रेस के लिए किसी दवा की तरह सेवन नहीं किया जा सकता है। लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ स्ट्रेस मैनेज करने में यह मददगार हो सकती है। माइल्ड से हाई स्ट्रेस लेवल को मैनेज करने के लिए कैमोमाइल टी सेफ रेमेडी हो सकती है। लेकिन इसका सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा सेवन से इसमें मौजूद एक्टिव कंपाउंड सेहत को नुकसान भी कर सकते हैं।
सेहत के लिए कैमोमाइल टी के फायदे- Health Benefits of Chamomile Tea
- कैमोमाइल टी पीने से फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ दोनों को फायदा होता है। इससे ओवरऑल हेल्थ इंप्रूव होती है।
- कैमोमाइल टी रोज पीने से स्लीप क्वालिटी इंप्रूव होती है। इससे माइंड रिलैक्स रहता है और अच्छी नींद आती है।
- पाचन संबंधित समस्याओं में भी कैमोमाइल टी फायदेमंद होती है। इसके सेवन से एसिडिटी, ब्लोटिंग, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
- कैमोमाइल टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इसके सेवन से बीमारियों और इंफेक्शंस का खतरा कम होता है। यह सेल्स डैमेज को हील करता है जिससे बीमारियों का खतरा कम होता है।
- कैमोमाइल टी स्किन हेल्थ इंप्रूव करने में भी मदद करती है। इसके सेवन से इरिटेटेड स्किन, एक्ने और स्किन रेडनेस भी कंट्रोल होती है। यह स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है।
- ब्लड शुगर वालों के लिए भी कैमोमाइल टी फायदेमंद होती है। यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करती है। इसके सेवन से इंसुलिन सेंसिटिविटी भी इंप्रूव होती है।
इसे भी पढ़ें- क्या कैमोमाइल टी पीने से नींद अच्छी आती है? एक्सपर्ट से जानें
निष्कर्ष
एक्सपर्ट के मुताबिक, कैमोमाइल टी पीने स्ट्रेस वाकई कम होता है। इसके सेवन से माइंड और बॉडी रिलैक्स होते हैं। इससे स्ट्रेस और एंग्जायटी कंट्रोल होने में मदद मिलती है। कैमोमाइल टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड होते हैं, जो बॉडी के स्ट्रेस पर रिएक्शन कंट्रोल करते हैं। हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ स्ट्रेस मैनेज करने में यह मददगार हो सकती है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर अधिक जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको कोई मेंटल हेल्थ इशु रहता है, तो किसी डाइट एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करें।
FAQ
क्या रोजाना कैमोमाइल चाय पीना ठीक है?
एक्सपर्ट के मुताबिक रोजाना कैमोमाइल टी का सेवन किया जा सकता है। लेकिन, इसका सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए दवा लेते हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाहिए।कैमोमाइल चाय के फायदे क्या हैं?
कैमोमाइल टी पीने से माइंड और बॉडी रिलैक्स होते हैं। यह डाइजेशन इंप्रूव करती है और बॉडी को एक्टिव रखने में मदद करती है। कैमोमाइल टी पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और बीमारियों का खतरा भी कम होता है।क्या बहुत ज्यादा कैमोमाइल चाय हानिकारक हो सकती है?
बहुत ज्यादा मात्रा में कैमोमाइल टी पीना नुकसानदायक हो सकता है। इसके ज्यादा सेवन से डाइजेशन खराब हो सकता है। इसके सेवन से नींद न आने की समस्या भी हो सकती है। इसलिए इसका सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए।