Doctor Verified

क्या एयर प्यूरीफायर आपको बीमार कर सकता है? एक्सपर्ट से जानें इसकी सच्चाई

Can Air Purifiers Make You Sick In Hindi: ओजोन गैस जनरेट करने वाले एयर प्यूरीफायर न खरीदें। इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एयर प्यूरीफायर आपको बीमार कर सकता है? एक्सपर्ट से जानें इसकी सच्चाई


Can Air Purifiers Make You Sick In Hindi: हाल के दिनों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। देश के तमाम बड़े शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार जा चुकी है। ऐसे में न सिर्फ घर से बाहर जाना असुरक्षित है, बल्कि ऐसा माहौल स्वस्थ लोगों को भी बीमार कर सकता है। यही कारण है कि इन दिनों कई लोग अपने घर में एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं ताकि घर के अंदर साफ हवा में सांस ले सकें। खासकर अस्थमा या सांस संबंधी बीमारी से ग्रस्त लोग इस तरह की सावधानियों को महत्व दे रहे हैं। मगर यहां यह जानना जरूरी है कि क्या एयर प्यूरीफायर का नियमित रूप से इस्तेमाल करना पूरी तरह सुरक्षित है? क्या इसका हेल्थ पर कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ता है? इस लेख में जानते हैं कि एयर प्यूरीफायर से जुड़ी तमाम जरूरी बातें। इस बारे में हमने Sharda Hospital में Department of Respiratory Medicine की Professor डॉ. सोनिशा गुप्ता से बात की।

एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित है?- Is It Safe To Use Air Purifiers

Is It Safe To Use Air Purifiers

purifan.com में प्रकाशित एक लेख की मानें, "ओजोन (Ozon) उत्पन्न करने वाले एयर प्यूरीफायर सुरक्षित नहीं माने जा सकते हैं।" IOWA DEPARTMENT OF NATURAL RESOURCES के अनुसार, "ग्राउंड लेवल के ओजोन हेल्थ के लिए बिल्कुल सही नहीं माने जा सकते हैं। इससे सीने में दर्द, खांसी, गले में जलन और कई तरह की अन्य हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। यही नहीं, इसकी वजह से ब्रोंकाइटिस और अस्थमा का रिस्क बढ़ जाता है। यहां तक कि ओजोन, लंग्स की कैपेसिटी को कम कर सकता है और सूजन भी आ सकती है। इसके अलावा, लंग्स टिश्यूज स्थाई रूप से खराब हो सकते हैं।" purifan.com की आगे मानें, तो अगर इलेक्ट्रॉनिक एयर प्यूरीफायर का यूज किया जाए, तो यह कुछ हद तक सुरक्षित माना जा सकता सकता है, क्योंकि यह ओजान फ्री होने का दावा करता है। हालांकि, यह भी बाइप्रोडक्ट के रूप में ओजोन क्रिएट करता है।" इसलिए, यह दावे से नहीं कहा जा सकता है कि एयर प्यूरिफायर आपको पल्यूशन से हो रही परेशानियों को कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल कुछ हद तक बाहरी पल्यूशन के कारण हो रही बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: एयर प्यूरिफायर (Air Purifier) आपको दिल और फेफड़ों की कई बीमारियों से बचा सकता है, जानें कैसे

एयर प्यूरीफायर कब बीमारियों का कारण बन सकते हैं?- When Can Air Purifiers Cause Diseases

When Can Air Purifiers Cause Diseases

खराब क्वालिटी एयर प्यूरीफायर यूज करना

इन दिनों बाजार में आपको एक से एक बेहतर एयर प्यूरीफायर मिल जाएंगे। इसलिए, खराब क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर यूज करना सही नहीं है। इससे बीमार होने का रिस्क बढ़ सकता है। यहां तक कि एयर प्यूरीफायर घर के अंदर की हवा को भी दूषित कर सकते हैं।

एयर प्यूरीफायर की सफाई न करना

अगर आप रेगुलर बेसिस पर एयर प्यूरीफायर का यूज करते हैं, लेकिन उसकी सफाई नहीं करते हैं, तो यह भी आपको बीमार कर सकता है। अगर आपका एयर प्यूरीफायर फिल्टर वाला है, तो नियमित रूप से उसके फिल्टर चेंज करें या फिर समय-समय पर उसकी साफ-सफाई करते रहें।

इसे भी पढ़ें: क्‍या मौत का कारण बन सकता है एयर पॉल्‍यूशन? एक्‍सपर्ट से जानें इसके जोखिम और बचाव

एयर प्यूरीफायर को सही जगह न रखना

हमारे यहां ज्यादातर घरों में ऐसा होता है कि किसी भी बड़े बक्से या डिब्बे पर कपड़े या सामान रख दिया जाता है। ऐसा एयर प्यूरीफायर के साथ नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप एयर प्यूरीफायर पर गंदे या बिना धुले कपड़े रख देंगे या फिर घर के ऐसे कोने में एयर प्यूरीफायर रखेंगे, जो सबसे गंदा है, तो आपके घर की हवा को शुद्ध करने के बजाय यह दूषित कर सकता है।

बड़े कमरे के लिये छोटा एयर प्यूरीफायर सही नहीं है

अमूमन हमारे यहां इस तरह की चीजें होती हैं। बड़े कमरे के लिए छोटा एसी ले लिया जाता है, इसी तरह बड़े कमरे के लिए छोटा एयर प्यूरीफायर खरीद लेते हैं। लोगों का मानना है कि छोटे एयर प्यूरीफायर की मदद से बड़े कमरे की हवा को भी साफ किया जा सकता है। जबकि, ऐसा नहीं होता है। छोटा एयर प्यूरीफायर घर के सभी पल्यूटेंट नहीं निकाल पाते। इस तरह घर की हवा दूषित रह जाती है और आप इसका भरपूर लाभ नहीं उठा पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ रहे AQI से फेफड़ों को बचाने के लिए अपग्रेड करें मास्क, जानें कौन-सा मास्क कितना है प्रभावी?

एयर प्यूरीफायर का सही लाभ कैसे उठाएं- How To Use Air Purifier

How To Use Air Purifier

अगर आप बढ़ते प्रदूषण की मार से बचना चाहते हैं, तो एयर प्यूरीफायर यूज करते वक्त कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दें सकते हैं, जैसे-

  • एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल सही तरह से करें। बाजार से अच्छी क्वालिटी का ही एयर प्यूरीफायर खरीदें। जब आप घर में रहते हैं, तो दिन-रात हर समय एयर प्यूरीफायर ऑन रखें। इससे घर के अंदर की वहा शुद्ध बनी रहेगी।
  • ओजोन जेनेरेटिंग एयर प्यूरीफायर खरीदने से बचें। आपको बता दें कि ओजोन एक तरह की गैस होती है, जो कि तीन ऑक्सीजन एटम से बनती है। कुछ निर्माता कंपनियों का मानना है कि घर की हवा में मौजूद केमिकल्स या अन्य तत्वों को खत्म करने में ओजोन अपनी भूमिका निभा सकता है। लेकिन, यह टॉक्सिक गैस होती है, जो कि लंग्स और गले में इंफेक्शन का कारण बन सकती है।
  • घर की साफ-सफाई की अनदेखी न करें। बाहरी वातावरण में पहले से ही काफी धूल और गंदगी है। इसलिए, जितना संभव हो, घर को साफ रखें। इससे एयर प्यूरीफायर को भी अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

image credit: freepik

Read Next

क्या आपके दांत और मसूड़े स्वस्थ हैं? जानें इन 5 संकेतों से

Disclaimer