Expert

क्या टाइप 2 डायबिटीज के मरीज गेहूं की रोटी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान

Can A Type 2 Diabetic Patients Eat Wheat Chapati In Hindi: टाइप 2 डायबिटीज के मरीज गेहूं की रोटी का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, इसे सीमित मात्रा में ही खाया जाना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टाइप 2 डायबिटीज के मरीज गेहूं की रोटी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान


Can A Type 2 Diabetic Patients Eat Wheat Chapati In Hindi: डायबिटीज एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जो पूरी तरह कभी भी ठीक नहीं हो सकती है। यह बीमारी ताउम्र साथ रहती है। हां, इसे अच्छी लाइफस्टाइल और खानपान की अच्छी आदतों से मैनेज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि आपको अपने ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल में रखना है। कई लोग इसके लिए अपनी डाइट में तरह-तरह के बदलाव करते हैं। जैसे कई लोग रोटी खाना छोड़ देते हैं, तो चावल को अपनी डाइट से बाहर निकाल देते हैं। खासकर, टाइप 2 डायबिटीज के मरीज ऐसा करते दिखते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई टाइप 2 डायबिटी के मरीज गेहूं की रोटी खा सकते हैं या यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है? (Kya Type 2 Diabetes Me Roti Kha Sakte Hai) Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से जानते हैं इस लेख में-  

क्या टाइप 2 डायबिटीज में गेहूं की रोटी खा सकते हैं?- Can A Type 2 Diabetic Patients Eat Wheat Chapati In Hindi

can a type 2 diabetic patients eat wheat chapati 01 (8)

टाइप 2 डायबिटीज होने पर डाइट का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसा करने से पर ब्लड शुगर स्पाइक कर सकता है, जो कि मरीज के लिए सही नहीं है। बहरहाल, जहां तक सवाल इस बता का है कि टाइप 2 डायबिटीज में गेहूं की रोटी खानी चाहिए या नहीं? इस बार में एक्सपर्ट का कहना है, ‘टाइप 2 डायबिटीज में गेहूं की रोटी खाई जा सकती है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। हां, टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को इसके पोर्शन साइज का ध्यान रखना चाहिए। कहने का मतलब है कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को गेहूं की रोटी सीमित मात्रा में खानी चाहिए। यहां तक कि टाइप 2 डायबिटीज के लिए गेहूं की रोटी चावल की तुलना में अधिक लाभकारी है।"

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों के लिए कोरोना की वैक्सीन कितनी कारगर है? शुगर रोगी हैं तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल

टाइप 2 डायबिटीज में गेहूं की रोटी खाने के फायदे

can a type 2 diabetic patients eat wheat chapati 02 (3)

लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स

गेहूं की रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। यह बात आप जानते होंगे कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इससे उनका ब्लड शुगर का स्तर स्पाइक नहीं करता है। इसका मतलब है कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीज अपनी संतुलित डाइट में गेहूं की रोटी को शामिल कर सकते हैं।

फाइबर से भरपूर

आपने अक्सर सुना होगा कि टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को कब्ज की शिकायत रहती है। ऐसे में उन्हें अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइबर को शामिल करना चाहिए। इससे कब्ज और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा, जब आप गेहूं की रोटी का सेवन करते हैं, तो इसमे मौजूद फाइबर की वजह से लंबे समय तक पेट भरे होने का अहसास होता है। इससे आप अनहेल्दी स्नैक्स खाने से बच जाते हैं, जो कि मोटापे का बड़ा कारण है।

इसे भी पढ़ें: ब्लड शुगर घटाती हैं ये 6 तरह की रोटियां, जानें डायबिटीज मरीजों के लिए इनके फायदे और रेसिपी

पोषक तत्वों से भरपूर

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के गेहूं की रोटी इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें कार्ब्स, फाइब, प्रोटीन और कई तरह के विटामिन भी होते हैं। इसमें विटामिन-बी, आयरन, पोटैशियम, मैगनीशियम जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं। इस तरह देखा जाए,तो टाइप 2 डायबिटीज मरीज के लिए गेहूं की रोटी का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के गेहूं की रोटी खाने के नुकसान

वैसे तो टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के गेहूं की रोटी का सेवन करना किसी भी तरह से नुकसानदायक नहीं है। इसके उलट, विशेषज्ञ इसे बैलेंस्ड डाइट का हिस्सा बनाने में फायदे पहुंचाते हैं। लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर अतिरिक्त मात्रा में गेहूं की रोटी का सेवन किया जाए, तो इससे पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है। वहीं, इसमें ग्लूटन होता है। अगर कोई टाइप 2 डायबिटीज का मरीज को ग्लूटन से एलर्जी है, तो उन्हें भी गेहूं की रोटी का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे उनकी स्वास्थ्य समस्या बढ़ सकती है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • 1 दिन में गेहूं की रोटी कितनी खानी चाहिए?

    आमतौर हर व्यक्ति की डाइट अलग होती है। यह उम्र, हाइट और वेट पर निर्भर करती है। इसलिए, कोई एक बार में सिर्फ दो रोटी खाता है तो किसी को तीन रोटी की जरूरत होती है। अगर सामान्य तौर पर बात करें, तो सुबह और शाम औसतन व्यक्ति दो-दो रोटी खा सकता है। 2 रोटी से 162 कैलोरी मिल सकती हैं। हालांकि, आपको अपनी डाइट में कितनी रोटी शामिल करनी चाहिए, इसके सटीक जवाब के लिए एक्सपर्ट से मिलें।
  • शुगर फ्री आटा कौन सा आता है?

    डायबिटीज के रोगी के लिए शुगर फ्री आटा फायदेमंद होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ज्वार के आटा को शुगर फ्री आटा कहा जाता है, क्योंकि यह ग्लूटेन फ्री होता है।
  • क्या बासी रोटी खाने से शुगर कम होती है?

    एक्सपर्ट्स की मानें, तो बासी रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो जाता है। आपको बता दें कि जिन चीजों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है, उसे खाने से ब्लड शुगर तरंत स्पाइक करने लगता है। इसलिए, यह कहा जा सकता है कि डायबिटीज के रोगी बासी रोटी का सेवन कर सकते हैं। इससे उनके स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।

 

 

 

Read Next

क्या डायबिटीज से हार्ट फेल हो सकता है? समझें ये कनेक्शन

Disclaimer