Bipasha Birthday: बिना मेकअप कैसे खूबसूरत दिखती हैं बिपाशा बसु, जानें क्‍या है सीक्रेट

बिपाशा बसु बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस और अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Bipasha Birthday: बिना मेकअप कैसे खूबसूरत दिखती हैं बिपाशा बसु, जानें क्‍या है सीक्रेट


बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने गॉर्जियस लुक्स और एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2001 की थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' में सहायक अभिनेत्री की भूमिका के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अगले वर्ष, उन्हें हॉरर फिल्म, 'राज' में लीड एक्ट्रेस के रूप में कामयाबी मिली। उन्हें थ्रिलर फिल्म "जिस्म" में बोल्ड भूमिका निभाने के लिए भी सराहा गया। बिपाशा ने नो एंट्री, ऑल द बेस्ट जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

बिना मेकअप के भी दिख रही सुंदर

ज्यादातर एक्ट्रेस, जिन्हें हम छुट्टियों पर जाते देखते हैं, वे मेकअप में और सबसे अच्छे कपड़े पहने नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर बहुत कम लोग अपनी वो तस्वीरें साझा करते हैं, जो बिना मेकअप के होती हैं। उनके पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु की छुट्टियों की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें बिना किसी मेकअप की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए उऩकी तारीफ हो रही है। बिपाशा की तस्वीरों को उनके फैंस ने भी खूब पसंद किया है। बिपाशा की इन पोस्ट से पता चलता है कि बोंग ब्यूटी अपने लुक को लेकर कितनी कॉन्फिडेंट हैं! 

 

 

 

 

View this post on Instagram

These are a few of my favourite things❤️With a heart full of love and gratitude ...taking in the beauty of nature on this beautiful first of January 2020🙏 #happy2020 #monkeylove

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onJan 1, 2020 at 4:50am PST

पति के संग मना रहीं छुट्टियां

बिपाशा करण के साथ एक समुद्र तट पर छुट्टियां मना रही थीं। वह अपनी तरफ से आकर्षक और प्यार के पलों को साझा करने से नहीं कतराती हैं। हर किसी के फैंस इस बात से उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, कि एक्ट्रेस किसी भी मेकअप में तस्वीरें शेयर करने में कितनी सहज थीं। ये बात उनके फैंस के मन को लुभाती है। प्रत्येक तस्वीर ने बयां किया कि नए साल की शाम को, हलचल से दूर बिपाशा अपने जीवनसाथी के साथ कितनी खुश थीं। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का राज है ये एक घरेलू नुस्खा, देखें वीडियो

फिगर और मुस्कान के लिए मशहूर 

एक्टिंग के साथ-साथ बिपाशा अपनी आकर्षक फिगर और मुस्कान के लिए भी जानी जाती हैं। वह बिकनी की अपनी सभी तस्वीरों में अच्छी दिखती हैं, जिसे वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट करती हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी छुट्टियों की शुरुआत में एक ब्लैक बिकिनी पहने इंस्टाग्राम पर बुमेरांग (boomerang) भी शेयर किया था। 

पति संग दिखीं बेहद खुश 

बिपाशा ने करण के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें दोनों कलाकार एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। एक तस्वीर में, बिपाशा ने कैप्शन दिया, "पिक्चर परफेक्ट, हम जन्नत में हैं''। इससे पता चलता है कि दोनों एक दूसरे के साथ कितने खुश हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

❤️ #monkeylove

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) onJan 4, 2020 at 4:35am PST

इसे भी पढ़ें: दीपिका जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, दिखेंगी सुंदर

बिपाशा-करण साथ में करते हैं वर्कआउट 

एक साथ छुट्टियां मनाने के अलावा, यह दंपति तब भी एक्टिव होता है, जब वह साथ में काम करने की बात करते हैं। वर्कआउट की बात आती है, तो ये दोनों ही साथ में वर्कआउट करते हैं। बिपाशा-करण दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं, जो मौजूदा समय में युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करते हैं। साथ ही, बिपाशा खुद भी अपनी बॉडी को सही तरीके से फिट रखने में विश्वास रखती हैं। वह मानती हैं कि जल्दबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है, यदि थक जाते हैं, तो व्यक्ति को  धीमी गति से चलना चाहिए, लेकिन कभी भी रुकना नहीं चाहिए। 

Read More Articles On Fashion & Beauty In Hindi

Read Next

आलसी सुबह को दें एक परफेक्ट शुरुआत, इन 5 मॉर्निंग मेकअप टिप्स को करें फॉलो

Disclaimer