आलसी सुबह को दें एक परफेक्ट शुरुआत, इन 5 मॉर्निंग मेकअप टिप्स को करें फॉलो

सर्दियों में सुबह जल्दी उठकर तैयार होना हर आसान बात नहीं है, ऐसे में ये ब्यूटी टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आलसी सुबह को दें एक परफेक्ट शुरुआत, इन 5 मॉर्निंग मेकअप टिप्स को करें फॉलो

एक परफेक्ट मॉर्निंग की शुरुआत आपको एक परफेक्ट दिन दे सकता है। अगर आप अपनी सुबह को बेहतरीन बना लें तो पूरा दिन आपका अच्छा जाएगा। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको अपनी दिन की शुरुआत एक्सरसाइज, पोषक ब्रेकफास्ट और एक अच्छे लुक के साथ तैयार हो कर करना है। पर एक आलसी सुबस में उठकर तैयार होना बेहद निराशाजनक हो सकता है। वहीं अगर आप लेट हो रहे हों तो कुछ चीजें हैं, जो आपको आसानी से तैयार होने में मदद कर सकती है। खासकर जब आप रात में बाहर थे और आपकी नींद पूरी न हुई हो। वहीं आपको अब एक मीटिंग के लिए भी लेट हो रहा हो। ऐसे में हमने आपको अपनी आलसी सुबह को बेहतर बनाने के कुछ आसान टिप्स देते हैं, जिनकी मदद से आप एक परफेक्ट लुक के साथ ऑफिस जा सकती हैं।

inside_morningtipsforoffice

मॉइस्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल

सर्दियों की सुबह शॉवर की गर्मी और त्वचा की नमी छिन सकती है। ऐसे में मॉइस्चराइजर आपकी मदद कर सकता है। ये आपकी रूखी त्वचा के लिए एक लोशन के रूप में काम करता है। वहीं इसकी मदद से त्वचा में हाइड्रेशन सील हो जाता है और लंबे समय तक आपकी त्वचा निखरी लगती है। इसलिए जैसे ही आप नहा कर निकलें अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइज करें। मॉइस्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी त्वचा पर कम से कम उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलके लिए आप स्मार्ट रेडिएशन क्रीम हाइड्रेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को हाइलूरोनिक एसिड के साथ मॉइस्चराइज करता है और एक प्राकृतिक चमक देता है।

इसे भी पढ़ें : Makeup Hacks: 1 नहीं पूरे 5 तरह से करें अपनी रेड लिपस्टिक का इस्‍तेमाल, जानें कैसे

सनस्क्रीन

स्किनकेयर और मेकअप रूटीन को कारगर बनाने के आप एक सीरम, मॉइस्चराइजर, फाउंडेशन, सेटिंग पाउडर और सनस्क्रीन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं सनस्क्रीन स्किनकेयर के लिए बेहद जरूरी है। सर्दी हो या गर्मी आपको सनस्क्रीन लगाने से बचना नहीं चाहिए। वहीं इसमें संघटक सूची में हयालूरोनिक एसिड और नियासिनमाइड पाया जाता है, जो शाम तक त्वचा के हाइड्रेशन के स्तर को बेहतर बनाने में मदद करता है।

रात में बालों को सुलझा कर सोना

रात में अपने बालों को ब्लो-ड्राई करना औक सुलझा कर चोटी बना लेना अगली सुबह एक बड़ा समय बचाने वाला हो सकता है। इससे आपका काफी सारा समय बच सकता है। वहीं अगर आपने बाल सुलझा लिया है और चोटी बना ली है तो ये आपके बालों को एक अच्छा भी होगा। उलझे और खुले बाल रात में सोते वक्त बहुत टूटते हैं। इन्हें बचाने के लिए जरूरी ये है कि आप रात में सोते वक्त अपने बालों को एक बार बस कंघी करें और उन्हें चोटी बना कर सोएं।

इसे भी पढ़ें : परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो मेकअप के दौरान ब्लश लगाते वक्त में न करें ये 5 गलतियां

कंसीलर और फाउंडेशन 

कंसीलर और फाउंडेशन लगाने में थोड़ा समय लग सकता है, खासकर तब जब आपको अगली लेयर में जाने से पहले प्रत्येक लेयर के सूखने और ब्लेंड होने का इंतजार करना पड़े। फाउंडेशन और कंसीलर के मिक्सर का एक फुल-कवरेज अपनी त्वचा पर लें। इस फॉर्मूले को माथे, गाल और ठोड़ी पर लगाएं और इसे ब्लेंड करें। ये आंखों के नीचे और किसी भी धब्‍बे या काले निशान पर छिपाने में आपकी मदद कर सकता है। ये  फॉर्मूला आपको एक परफेक्ट लुक देगा और इस करने में आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।

लिक्विड लाइनर से एक परफेक्ट लुक

15-30 सेकंड में आप अपनी आंखों को एक बेहतर लुक दे सकते हैं। जब आप भीड़ में होते हैं, तो भी आप इसे एक कोने में खड़े होकर लगा सकते हैं। यह लिक्विड लाइनर बाकी काजल के प्रैटर्न की तुलना में जल्दी सूख जाता है और लंबे समय चल सकता है और वॉटर प्रूफ रह सकता है। इसके लिए एक सेटिंग प्राइमर का उपयोग करें और इसे आंखों पर लगाएं। इस तरह आप सुबह बहुत अच्छे से तैयार होकर अपने दिन को फ्रेश कर सकते हैं। वहीं आप इस ऑफिस में भी सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगे।

Read more articles on Fashion-Beauty in Hindi

Read Next

Resolutions 2020: स्‍टाइलिश दिखने के लिए इस साल जरूर करें ये 5 काम, खूब मिलेगी तारीफ

Disclaimer