Doctor Verified

बालों के लिए काले तिल के फायदे और उपयोग, जानें आयुर्वेदाचार्य से

आज के समय में बालों का झड़ना, सफेद होना, रूखापन और कमजोर जड़ें जैसी परेशानियां हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही हैं। यहां जानिए, बालों को हेल्दी बनाने के लिए क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए काले तिल के फायदे और उपयोग, जानें आयुर्वेदाचार्य से


आज के समय में बालों की समस्याएं बहुत आम हो गई हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे गलत खानपान, प्रदूषण, तनाव, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स और अनियमित लाइफस्टाइल। लोग अपने बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए सैलून में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन समस्याओं का हल आपकी रसोई में ही मौजूद है? आयुर्वेद में काले तिल (Black Sesame Seeds) को बालों के लिए बेहतरीन माना गया है। यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी मजबूती और ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है। काले तिल में एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर और विटामिन E जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं। इस लेख में आयुर्वेदिक डॉक्टर मनीषा मिश्रा से जानिए, बालों के लिए काले तिल के फायदे और उपयोग।

तिल और बालों का संबंध

तिल को बालों के लिए एक अमूल्य उपहार माना जाता है। इसमें ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कॉपर और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो बालों की जड़ को मजबूत बनाते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। तिल में मेलनिन भी पाया जाता है, जो बालों के रंग को बनाए रखने में मदद करता है और बालों को सफेद होने से रोकने का काम करता है। इसके अलावा, तिल में जिंक और विटामिन E भी होते हैं, जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं और उन्हें हेल्दी बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर चाहते हैं घने, लंबे और खूबसूरत बाल, तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये 7 आयुर्वेदिक फूड्स

बालों के लिए तिल के फायदे - Black Sesame Seeds Benefits for Hair

1. बालों के झड़ने को रोके

तिल का नियमित सेवन बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है। तिल के बीज में जिंक और मैग्नीशियम होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और रक्त संचार को बढ़ाते हैं, जिससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है। तिल का तेल भी बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज किया जाए तो यह बालों को मजबूती प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं ये 5 फूड्स, डाइट में जरूर करें शामिल

2. बाल सफेद होने की समस्या को रोके

तिल में कॉपर पाया जाता है, जो बालों में मेलनिन के उत्पादन को बढ़ाता है। मेलनिन बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से बालों में सफेदी आने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और बालों का रंग प्राकृतिक बना रहता है।

3. बालों का विकास बढ़ाए

तिल के बीज में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। तिल के तेल का उपयोग बालों की देखभाल में करने से बालों का विकास तेज होता है और बाल मोटे और मजबूत होते हैं।

4. बालों को पोषण दे

तिल में विटामिन B, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को पूरी तरह से पोषण प्रदान करते हैं। यह बालों को झड़ने से बचाता है और उन्हें हेल्दी रखता है।

How to use black sesame seeds for hair

बाल बढ़ाने के लिए काले तिल का उपयोग कैसे करें? - How To Use Black Sesame Seeds For Hair

1. तिल का तेल

तिल के तेल का उपयोग बालों की मसाज के लिए किया जाता है। यह बालों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें मजबूत बनाता है और बालों को पोषण देता है।

2. तिल का सेवन

आप तिल को 1-2 चम्मच रोजाना खा सकते हैं। यह इसे स्नैक के रूप में, सलाद में या सब्जियों के साथ भी खा सकते हैं। तिल का सेवन पाचन क्रिया को भी सुधारता है। जिन लोगों का पाचन कमजोर है, वे आधे चम्मच तिल का सेवन कर सकते हैं।

4. तिल और नारियल

आयुर्वेद के अनुसार, तिल को कच्चे नारियल या सौंफ के साथ मिलाकर खाया जा सकता है, खासकर जिन लोगों का पित्त अधिक होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह तिल की गर्मी को संतुलित करता है।

तिल का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए, खासकर यदि आपको पित्त दोष की समस्या है। ऐसा इसलिए, क्योंकि तिल गर्म होता है। इसके अलावा, यदि आपकी पाचन क्रिया कमजोर है, तो तिल का सेवन कम मात्रा में करें।

निष्कर्ष

तिल, खासकर काले तिल, बालों के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपाय है। इसके नियमित सेवन से बालों के विकास में मदद मिलती है, बालों की क्वालिटी में सुधार होता है, और बालों की सफेदी रुक सकती है। इसके अलावा, तिल का तेल भी बालों के लिए फायदेमंद होता है, जिससे बाल मजबूत और हेल्दी बनते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, तिल का सेवन सही मात्रा में और संयमित रूप से किया जाना चाहिए।

All Images Credit- Freepik

Read Next

आप भी पीते हैं दूध में काली मिर्च और गुड़ डालकर, आयुर्वेदाचार्य से जानें ये क्यों नहीं है सही कॉम्बिनेशन

Disclaimer