Doctor Verified

गर्मी में काली इलायची का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं ये 7 फायदे, जानें आयुर्वेदाचार्य से

Black Cardamom water Benefits in Summer: काली इलायची को आयुर्वेद में "बृहती एला" कहा गया है। गर्मियों में इसका सेवन करने से पाचन क्रिया को सुधारने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में काली इलायची का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं ये 7 फायदे, जानें आयुर्वेदाचार्य से


Black Cardamom water Benefits in Summer:  गर्मी का मौसम हमारे तन और मन दोनों पर गहरा प्रभाव डालता है। गर्मी में तेज धूप, लू के कारण हमें पसीना ज्यादा आता है। ज्यादा पसीना यानी की शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन), पाचन तंत्रिका से जुड़ी परेशानी, मूड स्विंग और चक्कर आने की समस्या होना आम बात है। यही कारण है कि गर्मियों में ज्यादातर लोग ठंडी तासीर वाले खाद्य पदार्थ खाने की सलाह देते हैं। ताकि शरीर अंदर से ठंडा रहे और गर्मियों में होने वाली शारीरिक समस्या कम हो। गर्मियों में काली इलायची एक ऐसी ही आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका सेवन गर्मियों में करने से सेहत को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। काली इलायची (Black Cardamom) को आयुर्वेद में "बृहती एला" कहा गया है। आयुर्वेद के अनुसार, गर्मियों में काली इलायची का पीने (Black Cardamom water Benefits in Summer) से पाचन तंत्रिका पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में जड़ वाली सब्जियां खा सकते हैं? डॉक्टर से जानें जवाब

गर्मियों में काली इलायची का पानी पीने के फायदे- Black Cardamom water Benefits in Summer

आयुर्वेदिक सेंटर माधवबाग के सीईओ और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. रोहित साने का कहना है कि गर्मियों में तापमान ज्यादा होने की वजह से शरीर का वात, पित्त और कफ का संतुलन बिगड़ जाता है। इस मौसम में पित्त दोष उग्र हो जाता है, जिसके कारण त्वचा, एसिडिटी, अपच, जलन और चिड़चिड़ाहट की समस्या होती है। ऐसे समय में काली इलायची का पानी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

1. शरीर की गर्मी शांत करता है

आयुर्वेदिक डॉ. रोहित साने के कहना है कि गर्मियों में पित्त दोष बढ़ जाता है। काली इलायची के पोषक तत्व शरीर की गर्मी को शांत करते हैं। गर्मी में काली इलायची के पानी का सेवन करने से अत्यधिक पसीना, जलन और चक्कर जैसी परेशानियों से राहत मिलती है।

2. उल्टी को करता है दूर

गर्मियों में अक्सर लोगों को उल्टी और पाचन से जुड़ी अन्य समस्याएं होती हैं। काली इलायची के पानी में वमन-निरोधक (Antiemetic) गुण होते हैं, जो उल्टी और पाचन से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर 

3. पाचन को करता है ठीक

आयुर्वेद में काली इलायची को "दीपन" और "पाचन" गुणों से युक्त माना गया है, यानी यह अग्नि (जठराग्नि) को प्रज्वलित करता है। इससे पाचन क्रिया से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। गर्मियों में काली इलायची का पानी पीने से गैस, कब्ज, पेट में दर्द की परेशानी भी कम होती है।

4. इम्यूनिटी को बनाए स्ट्रांग

गर्मियों में अक्सर धूप से तुरंत आने के बाद लोग फ्रिज से निकाला हुआ ठंडा पानी पीते हैं, जिसके कारण उनकी इम्यूनिटी कमजोर पड़ जाती है। कमजोर इम्यूनिटी को भी ठीक करने में काली इलायची का पानी बहुत फायदेमंद होता है। आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, काली इलायची में "ओज वर्धक" गुण होते हैं, जो मौसमी संक्रमण और बीमारियों के खतरे को कम करते हैं।

5. शरीर को करता है डिटॉक्स

काली इलायची में एंटी-इंफ्लेमेटरी, विटामिन सी और मूत्रवर्धक गुण होते हैं। गर्मियों में इलायची का पानी पीने से शरीर से पर्याप्त मात्रा में विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। ये किडनी को स्वस्थ रखता है, जिससे त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं कम होती है। शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी दूर रहती हैं।

6. मानसिक शांति

गर्मी में अक्सर लोगों को धूप और लू के कारण सिर में दर्द और रात को अनिद्रा की समस्या होती है। काली इलायची की सुगंध और पोषक तत्व मानसिक शांति देते हैं, जिससे अनिद्रा की समस्या दूर होती है।

7. स्किन एलर्जी को करता है दूर- Black cardamom removes skin allergies

गर्मियों में होने वाली स्किन एलर्जी जैसे की घमौरियां, एलर्जी, खुजली और फोड़े-फुंसियों को दूर करने में भी काली इलायची का पानी बहुत फायदेमंद होता है। डॉ. रोहित साने का कहना है इलायची का पानी पीने से ब्लड प्यूरिफाई करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन एलर्जी दूर होती है। जिन महिलाओं को गर्मियों में मुंहासे, पिंपल्स और एक्ने की परेशानी होती है, उनके लिए भी काली इलायची का पानी बहुत फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ेंः पुनर्नवा खाने से इन 4 बीमारियों से होता है बचाव, आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके फायदे और नुकसान

काली इलायची का पानी कैसे बनाएं- How to make black cardamom water?

काली इलायची का पानी घर पर बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

सामग्री की लिस्ट

काली इलायची- 2-3 साबुत

पानी- 2 गिलास

पुदीने के पत्ते- 2 से 3 पीस

बनाने का तरीका

- सबसे पहले काली इलायची का इमामदस्ते में कूटकर थोड़ा सा मोटा पाउडर बना लें।

- अब 2 गिलास पानी में कूटी हुई बड़ी इलायची  डालें और धीमी आंच पर 5-7 मिनट उबालें।

- इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें पुदीने के पत्ते डालकर 1 मिनट के लिए छोड़ दें।

- छानकर ठंडा करें और दिन में 1-2 बार सेवन करें।

इसे भी पढ़ेंः स्तनपान के दौरान गुलकंद का सेवन सुरक्षित है या नहीं, जानें आयुर्वेदाचार्य से 

निष्कर्ष

गर्मी में काली इलायची का पानी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। काली इलायची का पानी कई प्रकार की शारीरिक और त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करता है। हालांकि गर्मियों में काली इलायची का सेवन एक सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। अगर प्रेग्नेंट हैं या स्तनपान करवा रही हैं, तो काली इलायची का पानी पीने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

FAQ

  • रात को सोते समय इलायची खाने से क्या फायदा होगा?

    रात को सोते समय इलायची (विशेष रूप से हरी इलायची) खाना आयुर्वेद के लिहाज से बहुत फायदेमंद होता है। इलायची में प्राकृतिक सुगंध और मनोबल वर्धक गुण होते हैं, जो मन को शांत करते हैं। रात को सोने से पहले इलायची का सेवन करने से रात को अच्छी नींद आती है।
  • इलायची किसे नहीं खाना चाहिए?

    आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, इलायची उष्ण यानी कि हल्की गर्म तासीर का होता है। इसका सेवन करने पित्त प्रधान, कमजोर पाचन शक्ति, गर्भवती महिलाएं और किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों को नहीं करना चाहिए। स्तनपान के दौरान भी इलायची का सेवन सीमित मात्रा में ही करने की सलाह दी जाती है।
  • मर्दाना ताकत के लिए इलायची कैसे खाएं?

    पुरुषों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इलायची को दूध में उबालकर पीने की सलाह दी जाती है। जिन पुरुषों को दूध से एलर्जी है, वो अपनी चाय और इलायची को पानी में उबालकर पी सकते हैं। 

 

 

 

Read Next

क्या हार्ट की बीमारी में अजवाइन खाना फायदेमंद होता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer

TAGS