Skin Care Combinations: त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 स्किन केयर कॉम्बिनेशन, जानें डॉक्टर से

आमतौर पर लोग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन इसके कॉम्बिनेशन को लेकर थोड़े कंफ्यूज रहते हैं। आइये डॉक्टर से जानते हैं इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Skin Care Combinations:  त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 स्किन केयर कॉम्बिनेशन, जानें डॉक्टर से


Best Skin Care Combinations: त्वचा को हेल्दी और आकर्षक बनाए रखने के लिए आपको अपना स्किन केयर रूटीन जरूर बनाना चाहिए। एक अच्छा स्किन केयर रूटीन और कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है। आमतौर पर लोग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन इसके कॉम्बिनेशन को लेकर थोड़े कंफ्यूज रहते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको त्वचा के लिए बेस्ट स्किनकेयर रूटीन के बारे में बताएंगे। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ से जानते हैं इसके बारे में।

सैलिसाइक्लिक एसिड और नियासिनमाइड 

अगर आप स्किन केयर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर रहे हैं तो ऐसे में सैलिसाइक्लिक एसिड और नियासिनमाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सैलिसाइक्लिक एसिड त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। त्वचा पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को ग्लैंड से निकालने में मददगार साबित होता है। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद ब्लैकहेड्स से भी राहत मिलती है वहीं, भी त्वचा को लंबे समय तक जंवा रखने में मदद करता है। 

ग्लाइकोलिक एसिड और अल्फा आरब्यूटिन 

ग्लाइकोलिक एसिड और आरब्यूटिन का कॉम्बिनेशन न केवल त्वचा की डलनेस को कम करता है, बल्कि मेलानिन के उत्पादन को कम करके त्वचा को चमकदार बनाने में भी मददगार साबित होता है। यह कॉम्बिनेशन त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ ही डार्क स्पॉट को कम करने में भी फायदेमंद होते हैं। कोशिश करें कि इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल रात में करें। 

रेटिनॉल और पेप्टाइड 

रेटिनॉल और पेप्टाइड का एकसाथ इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होते हैं। इससे न केवल कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, बल्कि फाइन लाइंस और रिंकल्स से भी काफी राहत मिलती है। रेटिनॉल आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के अलावां एजिंग के लक्षणों को कम करके लंबे समय तक त्वचा को जवां रखता है। इस कॉम्बिनेशन को भी रात में इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें - गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए लगाएं गुलाब जल से बने ये 4 फेस पैक, स्किन रहेगी हाइड्रेट

सेरामाइड्स और हायलूरोनिक एसिड

सेरामाइड्स और हायलूरोनिक एसिड का कॉम्बिनेशन आपके स्किन केयर रूटीन को पूरा करने में मददगार साबित होता है। सेरामाइड्स स्किन बैरियर को मेनटेन करने में मदद करने के साथ ही ड्राई स्किन की समस्या को भी कम करता है। वहीं, हायलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल करने से त्वचा की नमी बनी रहती है साथ ही दाग-धब्बे और एक्ने की समस्या कम होती है। 

Read Next

बढ़ती उम्र के असर को कम कर सकता है रेटिनॉल, जानें इसे इस्तेमाल करने की सही उम्र

Disclaimer