Expert

गर्मी में शरीर को कूल रखने के लिए ट्राई करें लीची समर ड्रिंक्स, जानें रेसिपीज

Lychee Cooling Drinks: गर्मियों में लीची खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। आगे जानते हैं गर्मी को शांत के लिए लीची से हेल्दी ड्रिंक्स कैसे तैयार करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में शरीर को कूल रखने के लिए ट्राई करें लीची समर ड्रिंक्स, जानें रेसिपीज


Lychee Cooling Drinks For Summer: गर्मियां आते ही बाजार में कई तरह के फल मिलने लगते हैं। इस मौसम में आम, तरबूज, खरबूजा और लीची मिलती है। आम की तरह की लीची भी लगभग सभी लोगों को पसंद होती है। इसके अंदर प्राकृतिक मिठास होती है, जो आपक गर्मी में हाइड्रेट करने करने के साथ ही आपको तुरंत एनर्जी प्रदान करती है। लीची में एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants), विटामिन, और मिनरल्स पाए जाते हैं। लीची से कई तरह की ड्रिंक्स तैयार की जा सकती हैं। यह ड्रिंक्स शरीर की गर्मी को कम करने और गर्मी के दुष्प्रभावों को भी दूर करने में सहायक होती हैं। डाइटिशियन शिवाली गुप्ता के अनुसार इसमें मौजूद पोटेशियम, राइबोफ्लेमन और विटामिन सी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, यह पाचन क्रिया में सुधार (Better Digestion) करने और डिहाइड्रेश के लक्षणों को कम करती है। आगे जानते हैं कि गर्मियों में आप लीची से कूलिंग और हेल्दी ड्रिंक्स कैसे तैयार कर सकते हैं। 

गर्मी में शरीर को कूल रखने के लिए ट्राई करें लीची समर ड्रिंक्स - Best Lychee Cooling Drinks For Summer In Hindi

लीची मेलन बॉल (Lychee Melon Balls)

  • इस ड्रिंक को बनाने के लिए आप करीब 8 से 10 लीची के पल्प को मिक्सी में मैश कर लें। 
  • इसके बाद इसमें करीब दो से चार चम्मच नींबू का रस मिलाएं। 
  • अब इसमें करीब आधा बोतल सोडे की मिलाएं। 
  • इसके बाद इस ड्रिंक्स में बर्फ को क्रश करके डालें। 
  • अब सभी को अच्छे से मिला लें। 
  • अंत में इसमें तरबूज के गोल या चोकर काटकर पीस डालें। 
  • तैयार ड्रिंक को कांच के गिलास में सर्व करें और ऊपर से पुदिने की दो पत्तियां डाल दें। 

लीची लेमनेड (Lychee Lemonade)

  • इस ड्रिंक को बनाने के लिए आप एक कप लीची का पल्प निकाल लें। 
  • इसके बाद पल्प में पुदिने की करीब छह-सात पत्तियां मिलाकर मिक्सी में पीस लें। 
  • तैयार पल्प को एक बाउल में निकाल लें। 
  • इसमें करीब एक कप लीची का जूस मिलाएं और ऊपर से दो नींबू का रस मिलाएं। 
  • अंत में आवश्यकतानुसार नमक और क्रश बर्फ मिलाएं। 
  • आपकी ड्रिंक्स सर्व कनरे के लिए तैयार हैं। 

लीची कोकोनट मॉकटेल (Lychee Coconut MockTail)

  • इसे बनाने के लिए आप करीब 5 से 8 लीची का पल्प ले लें। 
  • इस पल्प को पीस लें। 
  • अब इसे एक बड़े बाउल में निकालें। इसके बाद इसमें करीब 200 मिली ग्राम नारियल पानी मिलाएं। 
  • इसके बाद इसमें लीची का 100 ग्राम जूस मिलाएं। 
  • ऊपर से करीब दो नींबू का रस और सूखा जीरे का पाउडर मिलाएं। 
  • अब इसमें क्रश्ड बर्फ को मिलाकर कुछ देर चलाएं। 
  • गर्मियों में आपकी लीची कोकोनट कूलिंग मॉकटेल तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड और कूल रखने के लिए पिएं ये 5 ट्रेडिशनल ड्रिंक्स, जानें बनाने के तरीके और फायदे

Lychee cooling drinks for summer: इन ड्रिंक्स को आप गर्मियों में किसी भी समय पी सकते हैं। यदि, आपको पहले से ही किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या या एलर्जी है, तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस तरह के ड्रिंक्स पिएं। गर्मियों के सामान्य लक्षण जैसे थकान और कमजोरी इससे दूर हो सकती है। 

Read Next

बच्चों को पका हुआ कटहल खिलाने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer