हेयर रिमूवर गैजेट की मदद से पाएं खूबसूरत पैर

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं लेकिन इन सबसे मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। ऐसे में कुछ खास तरह के गैजेट आपकी मदद कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर रिमूवर गैजेट की मदद से पाएं खूबसूरत पैर

अनचाहे बालों से छुटकारा पाना महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या है। इसके लिए वे खी उपाय अपनाती हैं  के लिए लेकिन मनचाहा परिणाम ना मिलने के कारण जल्द ही इनका प्रयोग करना छोड़ देती हैं। ऐसे में कुछ खास तरह के गैजेट आपकी मदद कर सकते हैं।

 

गर्मिर्यों के मौसम में खूबसूरत पैर पाने के लिए अनचाहे बालों को हटाना जरूरी हो जाता है। ज्यादातर महिलाएं वैक्सिंग के दर्द को बदार्शत नहीं कर पाती है इसके लिए वे  हेयर रिमूवल क्रीम या रेजर की मदद लेती हैं। महिलाओं की इसी जरूरत को समझते हुए हेयर रिमूवर गैजेट बनाए गए हैं। इनकी मदद से वे अपने पैरों को खूबसूरत और मुलायम बना सकती हैं। जो महिलाएं अब तक इन गैजेट्स से अनजान थीं वे अब इसकी मदद से खूबसूरत पैर पा सकती हैं। आइए जानें हेयर रिमूवर गैजेट के बारे में।   

नायर

ज्यादातर हेयर रिमूवल उत्पादों के कारण महिलाओं के पैरों में खुजली या लालिमा की समस्या हो जाती है। ऐसे में नायर का प्रयोग करने से अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के साथ ही आपकी त्वचा में मुलायम रहती है। इसके प्रयोग से आपको मनमुताबिक परिणाम मिलेंगे। इसक कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। इसका प्रयोग निश्चित ही आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।

  beautiful legs

सेंट आइवियस एक्सफोलिएंट


यह अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। अगर आप चाहती हैं कि अनचाहे बालो को हटाने से पहले आपकी त्वचा एक्सफोलिएट हो जाए तो इस गैजेट की मदद से ऐसा संभव हो सकता है। इसके प्रयोग से आपकी त्वचा को ओटमील और शिया बटर का मिलाजुला एहसास मिलता है। इससे त्वचा चमकदार और मॉश्चरराइज भी रहती है।   

स्किनटीमेट मॉश्चराइजिंग शे क्रीम

विटामिन ई और एलोविरा से बना यह हेयर रिमूवल उत्पाद आपकी त्वचा से अनचाहे बाल हटाने के साथ ही उसे खूबसूरत भी बनाता है। यह त्वचा के लिए परफेक्ट कंडीशनर भी है जो त्वचा को स्मूथ बनाता है। यह आपके बजट में भी फिट बैठता है।  


जिलेट वीनस डिवाइन

यह एक तरह का रेजर है जो महिलाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। जिन लोगों को हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग करना पसंद नहीं है वे इसकी मदद से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही यह आपके पैरों को बिना किसी नुकसान के खूबसूरत बनाता है।
hair removal gadget

जेरगन्स इंटेंस मॉश्चर थेरेपी लोशन

यह शेविंग के बाद आपके पैरों को मॉश्चरराइज करता है। शेविंग के दौरान होने वाले छोटे-छोटे दानों को दूर करने के लिए इसकी मदद ली जा सकती है। यह आपकी  त्वचा को एक विशेष तरह का उपचार देता है जिससे पैर खूबसूरत को चमकदार बनते हैं।


ट्राइया हेयर रिमूवल लेजर 4X

इस गैजेट की मदद से आप घर पर ही लेजर तकनीक से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। यह काफी प्रभावशाली और अच्छा काम करता है। इसे प्रयोग करना भी बहुत मुश्किल काम नहीं है। सबसे अच्छी बात है कि यह आपके मनमुताबिक परिणाम देता है।

 

Read More Articles On Healthy Gadgets In Hindi

Read Next

ऑटोइम्‍यून बीमारी के दस लक्षण और कैसे पलटें इसके असर को

Disclaimer