ऑटोइम्‍यून बीमारी के दस लक्षण और कैसे पलटें इसके असर को

ऑटोइम्‍यून बीमारी शरीर के अलग-अलग अंगों को प्रभावित करती है, इसके कारण कई खतरनाक बीमारियां भी हो जाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑटोइम्‍यून बीमारी के दस लक्षण और कैसे पलटें इसके असर को

ऑटोइम्‍यून बीमारी का प्रकोप वर्तमान में बहुत फैला हुआ है, केवल अमेरिका के आंकड़ों की तुलना करें तो 50 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं। ज्‍यादातर 65 साल की उम्र के बाद होने वाली यह बीमारी महिलाओं की मौत के 10 प्रमुख कारणों में से एक है।

ऑटोइम्‍यून बीमारी शरीर के पूरे अंगों को प्रभावित करती है, इसके कई उदाहरण हैं जैसे - रूमेटाइड अर्थराइटिस, टाइप1 डायबिटीज, थायराइड समस्‍या, ल्‍यूपस, सोराइसिस, जैसी कई बीमारियां इसमें आ सकती हैं। इस लेख में इस बीमारी और इसके लक्षणों के बारे में जानिए।

Autoimmune Disease


क्‍या है ऑटोइम्‍यून रोग

ऑटोइम्‍यून ऐसा रोग है जिसमें कई बीमारियां आती हैं, यह शरीर के कई अलग-अलग अंगों को प्रभावित करता है। इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है और यह बीमारियों को रोकने के बजाय शरीर पर खुद हमला करता है। दरअसल हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे शरीर को बीमारियों से बचाती है और खतरनाक रोगों से शरीर की रक्षा भी करती है। लेकिन इस बीमारी में प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है।

ऑटोइम्‍यून बीमारी तब होती है जब शरीर में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों, संक्रमणों, और खाने में मौजूद विशुद्धिओं को दूर करने के लिए हमारी प्रतिरोधक क्षमता संघर्ष करती है। इस बीमारी के होने के बाद शरीर के ऊतक ही शरीर को बीमार और कमजोर बनाते हैं।

ऑटोइम्‍यून बीमारी के लक्षण

  • जोड़ों में दर्द होना
  • मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी होना
  • वजन में कमी होना
  • अनिद्रा की शिकायत होना
  • दिल की धड़कन अनियंत्रित होना
  • त्‍वचा का अतिसंवेदनशील होना, त्‍वचा पर धब्‍बे पड़ना
  • दिमाग ठीक से काम न करना, ध्‍यान केंद्रित करने में समस्‍या
  • हमेशा थका हुआ अनुभव करना
  • बालों का झड़ना, पेट में दर्द होना, मुंह में छाले होना
  • हाथ और पैरों में झुनझुनी होना या सुन्‍न हो जाना
  • रक्‍त के थक्‍के जमना

Signs Of Autoimmune Disease

पलटें इसके असर को

यदि आपको पता चल जाये कि इस बीमारी से आप ग्रस्‍त हैं तो सबसे पहले आप चिकित्‍सक से संपर्क करें और इसके उपचार के बारे में सलाह लें। इसके अलावा तुरंत अपने खानपान में बदलाव करें, और ऐसे आहार का सेवन करें जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हों। इसके लिए सबसे साबुत अनाज का सेवन अधिक मात्रा में करें, इसमें मौजूद लेक्टिन आपकी प्रतिरोधक क्षमता को तुरंत बढ़ायेगा। खाने में ताजे फल और सब्जियों को शामिल कीजिए, इसके अलावा नियमित व्‍यायाम को अपनी दिनचर्या बनाइए।

संक्रमण के स्‍तर की जांच के लिए स्‍टूल की जांच करायें। व्‍यक्ति के शरीर का 80 प्रतिशत से अधिक प्रतिरक्षा प्रणाली पेट में मौजूद होती है, इसलिए यदि आप इस बीमारी से बचाव करना चाहते हैं तो अपने पेट का ध्‍यान रखें।

 

 

Read More Articles on Other Disease in Hindi

Read Next

सही जानकारी के साथ आप घर पर ही कर सकते हैं रक्‍तचाप की जांच

Disclaimer