क्या आप भी फिट रहने के लिए सिर्फ वजन कम करने पर ध्यान देते हैं? अक्सर देखा जाता है कि जो लोग फिट रहने की कोशिश करते हैं वो सबसे पहले अपना वजन कम करने की कोशिश करते हैं। कई लोगों को आपने भी देखा होगा कि वो जिम सिर्फ अपना वजन संतुलित रखने या फिर मोटापा ना आए इसलिए जाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि वजन कम करने के लिए किन मशीनों का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है। आम जिम में कुछ ही मशीने पाई जाती है, अगर आप थोड़ी महंगी जिम में जाते हैं तो आपको सभी मशीनें वहां पर दिख जाएंगी। लोग अक्सर उन्हीं मशीनों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं जिनसे उनका वजन कम समय में ज्यादा से ज्याद घट सके। हम आपको इस लेख में हम आपको बेस्ट मशीनों के बारे में जानकारी देंगे जो आपका वजन कम करने में आपका पूरी तरह से साथ देगी।
ट्रेडमील (Treadmill)
अधिकतर सभी जिम में एक्सरसाइज करने के लिए ट्रेडमील(Treadmill) जरूर दिखती है। वैसे देखा जाए तो ट्रेडमील पर एक्सरसाइज करना एक तरीके की रनिंग ही होती है जो एक जगह पर ही करनी होती है। अगर आप भी अपने आप को फिट रखने के लिए वजन कम करना चाहते हैं तो आपके लिए ट्रेडमील काफी फायदेमंद है। ट्रेडमील एक ऐसी मशीन है जिससे आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं, इससे आपका वजन भी जल्दी घटने में मदद मिलेगी।
ऑटोमेटिक ट्रेडमील मशीन में आप अपने मुताबिक स्पीड को बढ़ा और कम कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेडमील से आपका स्टैमिना भी बढ़ता है जो आपको फिट रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: एक्सरसाइज के लिए सोचते हैं पर मोटिवेशन नहीं मिलता, तो आजमाएं 'ग्रुप फिटनेस' का आइडिया
ग्रुप साइकिलिंग बाइक (Group Cycling Bikes)
ज्यादातर जिमों में साइकिलिंग के लिए मशीनें होती है, लेकिन उससे भी ज्यादा फायदेमंद और फिटनेस के लिए ग्रुप साइकिलिंग बाइक होती है। क्रिस्टा पोपोवाइच जो कि फिटनेस एक्सपर्ट है उनके मुताबिक, ग्रुप साइकिलिंग बाइक आपको फिट रखने के लिए उन साइकिलिंग से बेहतर है जो सिंगल होती है। इन बाइक में आप अपने मुताबिक सीट को किसी भी तरह से सेट कर सकते हैं।
इसके साथ ही इन बाइक में पैडल काफी आराम से चलते हैं क्योंकि इन्हें सड़कों के लिए नहीं बनाया जाता। लगातार साइकिलिंग करने से आपका वजन भी कम होगा साथ ही आपको हमेशा स्वस्थ रहने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: वजन घटाने और दिल की बीमारियों को दूर रखने में मददगार है ब्रिस्क वॉकिंग, जानें तरीका और फायदे
रोइंग मशीन (Rowing Machines)
जिम में वर्कआउट करने के लिए आपको जिम में एक से बढ़ कर एक भारी भरकम मशीनें दिख जाएंगी। जिसमें आपको रोइंग मशीन जिसे रोवर के नाम से भी जाना जाता है, वह भी रखी मिलेगी। आपने भी जिम में रोइंग मशीन पर वर्कआउट जरूर किया होगा अगर नहीं किया तो आप भी रोइंग मशीन पर वर्कआउट जरूर करें।
रोइंग मशीन आपका वजन घटाने में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस मशीन पर एक्सरसाइज करना एक तरह से एरोबिक एक्सरसाइज करने के बराबर ही है। इसके साथ ही आपका दिल भी हमेशा स्वस्थ रहेगा।
Read more articles on Exercise and Fitness in Hindi