
Best Flour for Weight Loss: वजन घटाने के लिए हम सभी तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं। कोई जिम में जमकर पसीना बहाता है, तो कोई अपना खाना-पीना ही कम कर देता है। इसके अलावा कई लोग वजन कम करने के लिए दवाइयों या प्रोटीन पाउडर आदि का भी सेवन करते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपने डेली के आटे में बदलाव करके भी अपने वजन को कम कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सा आटा वजन घटाने में मदद कर सकता है? तो चलिए विस्तार से जानते हैं वजन कम करने के लिए आटे-
1. ज्वार का आटा- Jowar Flour for Weight Loss
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में ज्वार के आटे को शामिल कर सकते हैं। ज्वार के आटे में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स काफी मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही अगर आप ज्वार के आटे का सेवन करेंगे, तो इससे आपके पाचन को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी। ज्वार का आटा ब्लड शुगर के स्तर को भी नियंत्रण में रख सकता है। यह हार्ट हेल्थ में भी सुधार कर सकता है। आप चाहें तो ज्वार के आटे में थोड़ा सा गेहूं का आटा मिलाकर रोटी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में खाएं बाजरे की रोटी, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे
2. रागी का आटा- Ragi Flour for Weight Loss
वजन घटाने वाले लोगों के लिए रागी का आटा भी काफी फायदेमंद हो सकता है। रागी का आटा ग्लूटन फ्री होती है। इसके साथ ही रागी के आटे में फाइबर, अमीनो एसिड और कैल्शियम काफी अधिक होता है। रागी के आटे का आसानी से पचाया भी जा सकता है। अगर आप रागी के आटे से बनी रोटियां खाएंगे, तो इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहेगा, आपको जल्दी से भूख नहीं लगेगी।
3. बाजरे का आटा- Bajra Flour for Weight Loss
बाजरे का आटा भी वजन घटाने में असरदार साबित हो सकता है। इसके अलावा इसमें विटामिन्स और मिनरल्स भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। बाजरे के आटे में प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। बाजरे का आटा आपको ओवरइटिंग करने से रोकता है। साथ ही आपका पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ रखता है, इससे आपका वजन घट सकता है।
4. ओट्स का आटा- Oats Flour for Weight Loss
ओट्स का आटा भी वजन घटाने वाले लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, ओट्स के आटे में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर होते हैं। ओट्स से बनी डिशेस या रोटियां खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहेगा। इससे आपका वजन कम होने में मदद मिल सकती है। ओट्स का आटा हार्ट हेल्थ में भी सुधार कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए गेहूं या रागी? कौन-सा आटा है अधिक फायदेमंद
Flour for Weight Loss in Hindi: आप इन आटे से बनी रोटियों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहेगा, आपको भूख नहीं लगेगी और वजन को भी कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी।