Doctor Verified

प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाएं एनर्जी के लिए पिएं ये खास ड्रिंक

प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को खास देखभाल और पोषण की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस समय उनके शरीर को ज्यादा एनर्जी और पोषक तत्वों की जरूरत होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाएं एनर्जी के लिए पिएं ये खास ड्रिंक

प्रेग्नेंसी के दौरान महिला का शरीर न सिर्फ खुद के लिए बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए भी काम करता है। इसीलिए, बैलेंस डाइट और सही देखभाल न सिर्फ मां के लिए, बल्कि शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है। वहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी पोषण का खास महत्व होता है, क्योंकि यह सीधे तौर पर शिशु के स्वास्थ्य पर असर डालता है। मां का दूध शिशु के लिए सबसे संपूर्ण भोजन होता है, ऐसे में मां की बैलेंस डाइट शिशु को अच्छे स्वास्थ्य और विकास में सहायता करती है। कई बार प्रेग्नेंसी और स्तनपान के दौरान महिलाएं थकान, ऊर्जा की कमी और पोषण की कमी जैसी समस्याओं का सामना करती हैं, इस समस्या के लिए घर में बनी एनर्जी ड्रिंक लाभकारी हो सकती है। हाल ही में किरण मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और न्यूबोर्न स्पेशलिस्ट डॉ. पवन मंडाविया ने प्रेग्नेंसी और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एनर्जी ड्रिंक बताई है, जो फायदेमंद साबित हो सकती है।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एनर्जी ड्रिंक

गर्भावस्था और स्तनपान के समय, महिलाओं को ज्यादा पोषण और एनर्जी की जरूरत होती है। यह उनके स्वास्थ्य और शिशु के विकास के लिए जरूरी है। यह एनर्जी ड्रिंक प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। इसे पीने से न केवल मां को एनर्जी मिलती है, बल्कि यह दूध उत्पादन को बढ़ाने और मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी तत्वों की पूर्ति भी होती है।

इसे भी पढ़ें: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कौन-से ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

एनर्जी ड्रिंक बनाने का तरीका

इस एनर्जी ड्रिंक को बनाना आसान है। डॉ. पवन मंडाविया की सलाह के अनुसार, एक बाउल में 3 खजूर (बीज निकाले हुए), 3 बादाम, 3 अंजीर, 3 काजू और 10-12 किशमिश डालकर 1 कप पानी में भिगो दें। 2 घंटे के बाद बादाम को छीलकर ब्लेंडर में बाकी सामग्री और दूध मिलाकर ब्लेंड कर लें। आपकी एनर्जी ड्रिंक तैयार है। इसे सुबह पिएं ताकि इसका ज्यादा लाभ मिले।

energy drink for pregnant women

एनर्जी ड्रिंक के फायदे

  • इस एनर्जी ड्रिंक में खजूर, बादाम, अंजीर, काजू और किशमिश जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं। इसमें आयरन, फाइबर, और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जो गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए लाभकारी है।

इसे भी पढ़ें: स्तनपान करवाने वाली महिलाएं पिएं भिंडी का पानी, डॉक्टर से जानें इसके जबरदस्त फायदे

  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए दूध उत्पादन बेहद जरूरी है। इस ड्रिंक में पाए जाने वाले आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व दूध के उत्पादन में सहायक होते हैं। इसके नियमित सेवन से शरीर में पोषण की कमी पूरी होती है, जिससे मां के शरीर को सही मात्रा में पोषण मिलता है और दूध का उत्पादन भी बढ़ता है।
  • गर्भावस्था के बाद कब्ज और बाल झड़ने की समस्या आम है। इस एनर्जी ड्रिंक में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो कब्ज की समस्या को कम करता है। इसके साथ ही, इसमें विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और बाल झड़ने की समस्या को कम करते हैं।
  • यह एनर्जी ड्रिंक न केवल मां के लिए बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए भी फायदेमंद है। इसमें शामिल बादाम, अंजीर और काजू शिशु के दिमागी और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं।

निष्कर्ष

प्रेग्नेंसी और स्तनपान के दौरान मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह एनर्जी ड्रिंक एक बेहतरीन विकल्प है। इसे नियमित रूप से पीने से शरीर में पोषण की कमी पूरी होती है, कब्ज और बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है और शिशु के विकास में भी सहायता मिलती है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Pawan Mandaviya (@drpawan_clinic)

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान आप भी हेडफोन यूज करती हैं? जानें इन दिनों इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं

Disclaimer